"अपने दुश्मनों से कभी नफरत न करो, यह आपके जजमेंट को अफेक्ट करता है".
मेथड एक्टिंग के बादशाह अल पचीनो की ये 6 फ़िल्में नहीं देखीं, तो क्या देखा रे फ़ैज़ल!
अल पचीनो यानी एक्टिंग की पाठशाला. नहीं कॉलेज. नहीं, नहीं, यूनिवर्सिटी.


'दी गॉडफादर' मूवी के तीसरे पार्ट में माइकल कॉर्लियोन ने जब यह डायलॉग मारा, तो जैसे दिल-दिमाग पर छप गया. क्यों... क्योंकि फिल्म में माइकल कॉर्लियोन बने एक्टर ने जबर एक्टिंग जो की है, नहीं मतलब एकदमई गजब. अब ज्यादा भूमिका नहीं खीचते हैं. सीधे नाम बताते हैं. अल पचीनो. एक महान
चेतावनी
आगे बढ़ने से पहले ये बता दें कि एक बार इनकी फिल्में देख लेंगे, तो कमर्शियल यानि वही सुपरहीरो या मार-धाड़ वाली पिच्चरें बोगस लगने लगेंगी. इनकी फिल्मों में ऐसे सीन नहीं मिलेंगे जिसे देखकर सीटी मारने या खड़े होकर नाचने का दिल करे, क्योंकि सारा खेल तो बस दमदार एक्टिंग का होता है. हां इन्हें देखने के बाद अपने दोस्तों को अच्छी एक्टिंग क्या होती है, इसका ज्ञान जरूर दे पाएंगे. तो अब आगे अपने रिस्क पर ही पढ़ें.
अब आपको बताते हैं अल पचीनो की उन शानदार फिल्मों के बारे में, जिनके लिए हमने इतनी देर तक हवा बनाई है.











.webp)
.webp)


.webp)
.webp)
.webp)
.webp)
