The Lallantop

'छावा' के बाद ये बड़ी सुपरहीरो फिल्म करेंगे अक्षय खन्ना!

Akshaye Khanna अपने करियर में पहली बार सुपरहीरो फिल्म करने जा रहे हैं.

Advertisement
post-main-image
बीते अक्टूबर में ये फिल्म अनाउंस की गई थी.

Akshaye Khanna बहुत चुनिंदा फिल्में करते हैं. उनकी पिछली रिलीज़ Chhaava थी. यहां Vicky Kaushal ने छत्रपति संभाजी महाराज का रोल किया और अक्षय ने औरंगज़ेब का किरदार निभाया था. फिल्म में अक्षय के काम की बहुत तारीफ हुई. लोग सोशल मीडिया पर लिखने लगे कि उन्हें और फिल्में करनी चाहिए. वो जानना चाहते थे कि ‘छावा’ के बाद उनका अगला प्रोजेक्ट क्या होगा. अब उसी को लेकर अपडेट आया है. Prasanth Varma अपना एक सिनेमैटिक यूनिवर्स खड़ा कर रहे हैं. साल 2024 में आई तेलुगु फिल्म Hanu-Man ने इसकी नींव रखी थी. अब अक्षय खन्ना भी इस यूनिवर्स का हिस्सा बनने जा रहे हैं. वो अपने करियर में पहली बार कोई सुपरहीरो फिल्म करेंगे.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

बीते अक्टूबर में Mahakali नाम की फिल्म अनाउंस की गई थी. मेकर्स ने फिल्म का पोस्टर लॉन्च किया जहां शेर के साथ एक बच्ची नज़र आ रही थी. ये दुर्गा का प्रतीक था. बेसिकली प्रशांत वर्मा, मायथोलॉजी से जोड़कर अपना सुपरहीरो यूनिवर्स रच रहे हैं. इस दौरान एक साथ कई फिल्मों पर काम चल रहा है. ‘महाकाली’ भले ही प्रशांत का विज़न है मगर वो इस डायरेक्ट नहीं कर रहे. इस फिल्म को पूजा कुल्लुरु बना रही हैं. ‘हनु-मैन’ की कामयाबी के बाद से ही प्रशांत वर्मा के यूनिवर्स को लेकर हाइप बनने लगी थी. अब ‘महाकाली’ में अक्षय के जुड़ने की वजह से इसे हिन्दी बेल्ट में भी बूस्ट मिलेगा. 
बाकी इस यूनिवर्स की बात करें तो प्रशांत फिलहाल ‘हनु-मैन’ के सीक्वल ‘जय हनुमान’ पर काम कर रहे हैं. यहां ‘कांतारा’ वाले ऋषभ शेट्टी हनुमान के रोल में नज़र आएंगे. ये फिल्म 2026 के अंत तक रिलीज़ हो जाएगी. हालांकि उससे पहले ‘अधीरा’ नाम की फिल्म भी आने वाली है. इन फिल्मों के अलावा ‘ब्रह्म राक्षस’ का नाम भी मीडिया रिपोर्ट्स में आता रहा है. अप्रैल 2024 में खबर आई थी कि प्रशांत वर्मा अपनी इस फिल्म के लिए रणवीर सिंह को साइन करना चाह रहे थे. मगर क्रिएटिव डिफरेंस के चलते रणवीर ने ये फिल्म छोड़ दी. फिर बाद में मेकर्स की तरफ से सफाई भी आई कि प्रशांत, रणवीर के साथ आगे किसी प्रोजेक्ट के लिए कोलैबरेट ज़रूर करेंगे. मगर 'ब्रह्म राक्षस' पर चीज़ें सही नहीं बैठ रहीं.

इसके बाद इस फिल्म से प्रभास का नाम जुड़ा. कहा गया कि प्रशांत ने उन्हें स्क्रिप्ट सुनाई और उन्हें कहानी पसंद भी आई. बताया गया कि इस फिल्म को 300 करोड़ रुपये के विशालकाय बजट पर बनाया जाएगा. फिल्म के लिए प्रभास का लुक टेस्ट भी होना था, लेकिन उसे लेकर कोई खबर नहीं आई. बता दें कि मेकर्स ने अभी तक ‘ब्रह्म राक्षस’ को ऑफिशियली अनाउंस नहीं किया है.                       
 

Advertisement

वीडियो: छावा में अक्षय खन्ना की एक्टिंग देख पागल हुई जनता

Advertisement
Advertisement