Mirzapur वेबसीरीज की जबरदस्त पॉपुलैरिटी के बाद मेकर्स इसे फिल्म के तौर पर डेवलप कर रहे हैं. Mirzapur: The Film नाम के इस प्रोजेक्ट में ओरिजिनल कास्ट लौटेगी. मगर बबलू पंडित का रोल करने वाले Vikrant Massey इसका हिस्सा नहीं होंगे. खबरें हैं कि इस फिल्म में Panchayat वाले Jitendra Kumar उन्हें रिप्लेस कर रहे हैं.
'पंचायत' वाले सचिव जी बनेंगे 'मिर्ज़ापुर' फिल्म में बबलू पंडित
मेकर्स ने 'मिर्ज़ापुर' फिल्म के लिए भी पहले विक्रांत को ही अप्रोच किया था. मगर उन्होंने इस फिल्म में काम करने से मना कर दिया.


'मिर्ज़ापुर' के पहले सीजन में विक्रांत मैसी बबलू पंडित के किरदार में नजर आए थे. वो गुड्डू पंडित यानी अली फज़ल के छोटे भाई के रोल में दिखे थे. लोगों ने उनके काम की खूब तारीफ की. लेकिन पहले सीजन के बाद उन्हें आगे बढ़ाया नहीं गया. उस किरदार की मौत हो गई. बाद में वो सीरीज के किसी भी सीजन में नजर नहीं आए. लेकिन आश्चर्य तब हुआ, जब मेकर्स ने उन्हें 'मिर्ज़ापुर' फिल्म में भी शामिल नहीं किया.
पीपिंग मून की रिपोर्ट के मुताबिक, विक्रांत को इस फिल्म के लिए अप्रोच किया गया था. मगर उन्हें इसमें काम करने से साफ मना कर दिया. ऐसा इसलिए क्योंकि वो इस बात से नाराज थे कि उनके किरदार को सीरीज के पहले सीजन में ही मार दिया गया. उनका मानना था कि इसे और लंबा चलाया जा सकता था. मगर मेकर्स ने ऐसा नहीं किया. इसलिए जब उनसे फिल्म के लिए संपर्क किया गया, तो उन्होंने इसे ये कहकर मना कर दिया कि उनके किरदार के साथ दोबारा यही होगा.
खैर, शो के प्रोड्यूसर फरहान अख्तर और रितेश सिधवानी ने इस फैसले का मान रखा और नए चेहरे की तलाश में जुट गए. उन्होंने ऐसे एक्टर की तलाश शुरू की जो फ्रेश तो हो लेकिन अनजान नहीं. ऐसा एक्टर जो बबलू पंडित के शांत और सोच-समझकर फैसले लेने वाली पर्सनैलिटी को आत्मसात कर सके. इसी खोज में उनकी नज़र जीतेंद्र उर्फ जीतू भैया पर पड़ी. जीतू 'पंचायत' और 'कोटा फैक्ट्री' जैसी सीरीज से कारण देशभर में जाना-पहचाना नाम बन चुके हैं. मगर फिल्मों के लिहाज से उनका चेहरा अब भी नया है. इसीलिए उन्हें इस प्रोजेक्ट से जोड़ा गया.
यूं तो जीतू के इस प्रोजेक्ट में शामिल होने की रिपोर्ट्स काफी पहले ही आ गई थीं. लेकिन वो कौन सा रोल करेंगे, इस पर स्पष्ट रूप से कुछ भी नहीं बताया गया था. अब इस पर से भी पर्दा हट गया है. उनके अलावा रवि किशन और मोहित मलिक भी इस फिल्म में नए एडिशन हैं. बता दें कि इस मूवी में पंकज त्रिपाठी, दिव्येंदु शर्मा, अभिषेक बनर्जी, अली फज़ल और श्वेता त्रिपाठी के रूप में ओरिजिनल कास्ट दोबारा लौटेगी. सीरीज की तरह गुरमीत सिंह ही इस फिल्म को डायरेक्ट कर रहे हैं. 03 सितंबर से इसकी शूटिंग शुरू हो गई है. अनुमान है कि 2026 के फर्स्ट हाफ में इसे रिलीज भी कर दिया जाएगा.
वीडियो: 'मुन्ना भैया' ने बताया 'मिर्ज़ापुर' फिल्म में उनका किरदार कैसे वापस लाया जाएगा