Akshay Kumar की फिल्म Welcome to the Jungle से आय दिन अपडेट आता रहता है. कभी इसकी स्टारकास्ट को लेकर, कभी शूटिंग को लेकर. रिसेंटली एक रिपोर्ट आई कि अहमद खान के डायरेक्शन में बनने वाली ये फिल्म ठंडे बस्ते में चली गई है. इसके बहुत सारे कारण भी गिनाए गए मगर अब डायरेक्टर ने खुद इन खबरों को पूरी तरह से गलत बताया है.
अक्षय की 'वेलकम टू द जंगल' ठंडे बस्ते में चली गई?
Welcome to the Jungle खास इसलिए है क्योंकि ये मल्टीस्टारर फिल्म होने वाली है. मूवी में कई दिग्गज एक्टर्स नज़र आने वाले हैं.
.webp?width=360)
'वेलकम टू द जंगल', 'वेलकम' फ्रेंचाइज़ की ही अगली किश्त है. खास इसलिए है क्योंकि ये मल्टीस्टारर फिल्म होने वाली है. मूवी में कई दिग्गज एक्टर्स नज़र आने वाले हैं. मेकर्स इस फिल्म से कॉमेडी जॉनर में एक नया स्टैंडर्ड बनाना चाहते हैं. इसलिए फिल्म में किसी भी तरह का कसर नहीं छोड़ा जा रहा. बीते कई महीनों से पिक्चर की शूटिंग चालू हो चुकी है.
मगर कुछ दिनों पहले मीडिया रिपोर्ट्स में दावे किए गए कि मल्टीकास्ट होने की वजह से एक्टर्स के बीच बहुत ज़्यादा क्लैशेज़ हो रहे हैं. स्टार्स के बीच कोल्ड वॉर सी भी है. बहुत से स्टार्स के आपस में डेट्स भी क्लैश कर रहे हैं. इस वजह से शूटिंग सही तरीके से नहीं हो पा रही है. यही वजह है कि फिल्म को ठंडे बस्ते में डाल दिया गया है. हालांकि अहमद खान ने इन खबरों को झूठा बताया है. इंडियन एक्सप्रेस के मुताबिक अहमद ने अपने बयान में कहा,
''इन अफवाहों में कोई सच्चाई नहीं है. फिल्म पूरी तरह से ट्रैक पर है. हम अक्टूबर से इस फिल्म के शेड्यूल पर बिल्कुल मैराथन की तरह काम करने वाले हैं. इस शेड्यूल में हम इंटरनेशनल लोकेशन्स पर शूट करेंगे. हमारी टेक्निकल टीम ऑलरेडी पहली रेकी के लिए जा चुकी है.''
'वेलकम टू द जंगल' की शूटिंग मुंबई में चल रही थी. जहां एक बहुत बड़ा सेट लगाया गया था. कुछ महीनों पहले खबर आई थी कि फिल्म के एक सीन को करीब 200 घोंड़ों के साथ शूट किया गया था. ऐसे एक्शन सीक्वेंस को पहली वाली 'वेलकम' से जोड़ने के लिए बनाया गया है. 'वेलकम' में भी घोड़ों को लेकर एक पॉपुलर सीन था जहां उदय शेट्टी अपनी फिल्म शूट करने की कोशिश कर रहा होता है. वो एक फनी सीन था लेकिन 'वेलकम टू द जंगल' वाले सीन की टोन इससे बिल्कुल अलग होने वाली है. ये एक आउट एंड आउट एक्शन सीक्वेंस ही होगा.
खैर, 'वेलकम टू द जंगल' में अक्षय कुमार के साथ-साथ रवीना टंडन, सुनील शेट्टी, दिशा पटानी, जैकलीन, श्रेयस तलपड़े, अरशद वारसी, परेश रावल, अरशद वारसी, जॉनी लीवर, तूषार कपूर जैसे एक्टर्स दिखाई देंगे. फिल्म इस साल दिसंबर में रिलीज़ की जा सकती है.
वीडियो: अक्षय कुमार ने आने वाली 4 फिल्मों का अपडेट दिया, बोले- 'वेलकम 3, 40 % कंप्लीट'