बहुत सारे विवादों, बहुत सारे प्रमोशन्स के बाद फाइनली Akshay Kumar और Tiger Shroff की Bade Miyan Chote Miyan बड़े पर्दे पर रिलीज़ हो चुकी है. मेकर्स ने जिस तरह फिल्म को प्रमोट किया, जितना जी-जान लगाया, उस हिसाब से फिल्म की कमाई उन्हें निराश कर सकती है. तीन बड़े स्टार्स अक्षय, टाइगर और पृथ्वीराज सुकुमारन के होने के बाद भी ये फिल्म पहले दिन उतना नहीं कमा पाई जितना मेकर्स ने उम्मीद लगाई होगी.
'बड़े मियां छोटे मियां' की पहले दिन की कमाई सुन, अक्षय-टाइगर दुखी हो जाएंगे
Bade Miyan Chote Miyan इस साल की दूसरी सबसे बड़ी ओपनिंग पाने वाली फिल्म ज़रूर बनी है लेकिन मेकर्स ने जिस तरह फिल्म को प्रमोट किया, जी-जान लगाया, उस हिसाब से इसकी कमाई उन्हें निराश कर सकती है.

BMCM पहले 10 मई को रिलीज़ होने वाली थी. मगर ऐन वक्त तक बहुत कुछ घटा. इसी दिन Ajay Devgn की फिल्म Maidaan भी आ रही थी. फिर खबर आई कि दोनों फिल्मों ने 10 तारीख से हाथ खींच लिए. लेकिन पूरी तरह नहीं. तय हुआ कि इस दिन शाम छह बजे के बाद पेड प्रीव्यू शो रखे जाएंगे. पूरी तरह से ये 11 अप्रैल को रिलीज़ होंगी. 'मैदान' ने पेड प्रीव्यू करवाया मगर BMCM वालों ने 11 अप्रैल को डायरेक्ट सिनेमाघरों में पिक्चर उतारी.
ट्रेड वेबसाइट सैकनिल्क के मुताबिक पहले दिन 'बड़े मियां छोटे मियां' ने इंडिया में 15.50 करोड़ रुपए कमाए. वहीं वर्ल्ड वाइड इसने 36 करोड़ रुपए कलेक्ट कर लिए हैं. इस साल आई Hrithik Roshan, Deepika Padukone की फिल्म Fighter के बाद 'बड़े मियां छोटे मियां' दूसरी सबसे बड़ी ओपनिंग पाने वाली फिल्म बनी. 'फाइटर' ने पहले दिन 24.6 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया था.
पिछली कुछ बड़ी फिल्मों के फर्स्ट डे कलेक्शन को आंकड़ों से समझें तो-
शैतान - 15.21 करोड़
क्रू - 10.28 करोड़ रुपए
योद्धा - 4.1 करोड़ रुपए
क्रैक - 4.25 करोड़ रुपए
'बड़े मियां छोटे मियां' की एडवांस बुकिंग की बात करें तो देशभर में पहले दिन के लिए इसकी करीब 90 हज़ार टिकटें बिकी थीं. देशभर में हिंदी, तमिल, तेलुगु और मलयालम समेत फिल्म के 8398 शोज़ रखे गए हैं. 10 अप्रैल की शाम 07 बजे तक फिल्म 4.08 करोड़ रुपए कमा चुकी थी. ईद की छुट्टी पर ये फिल्म रिलीज़ हुई. मगर इसका कोई असर कमाई पर नहीं पड़ा.
अब फिल्म की आगे की कमाई वर्ड ऑफ माउथ पर डिपेंड करेंगी. फिलहाल तो इसके रिव्यूज़ अच्छे नहीं है. हो सकता है कि आने वाले दिनों में पिक्चर पहले दिन जितनी कमाई भी नहीं कर सकेगी. बता दें कि ‘बड़े मियां छोटे मियां’ को अली अब्बास ज़फर ने बनाया है. फिल्म में अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ के साथ पृथ्वीराज सुकुमारन, मानुषी छिल्लर, अलाया एफ और रॉनित रॉय भी अहम किरदारों में नज़र आएंगे. पृथ्वीराज फिल्म के विलन बने हैं.