The Lallantop

फाइनली 'वेलकम 3' की शूटिंग शुरू हो गई, देखिए पहला वीडियो

Welcome To The Jungle नाम से बन रही इस फिल्म को इंडिया की सबसे बड़ी कॉमेडी फिल्म बताया जा रहा है. फिल्म में Akshay Kumar समेत देश के टॉप कॉमेडी एक्टर्स काम कर रहे हैं.

post-main-image
'वेलकम टु द जंगल' के सेट से आया पहला वीडियो. दूसरी तरफ फिल्म का अनाउंसमेंट पोस्टर.

Akshay Kumar ने आज अपनी फिल्म Welcome To The Jungle की शूटिंग शुरू कर दी. इस बात की जानकारी उन्होंने अपने सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट कर के दी. इस वीडियो में दिखाई आ रहा है कि एक ऊंचे प्लैटफॉर्म पर कई सारे लोग खड़े हैं. Lara Dutta हाथ में हंटर लेकर अक्षय और Arshad Warsi को आगे बढ़ने के लिए कहती हैं. इसी बीच अक्षय का किरदार ऊंचाई से नीचे गिर जाता है. आप वो वीडियो यहां देख सकते हैं-

'वेलकम टु द जंगल' की शूटिंग 11 दिसंबर से ही मुंबई में शुरू हो चुकी है. सबसे पहले दिशा पाटनी ने अपने कुछ हिस्सों की शूटिंग की. 13 दिसंबर यानी आज के दिन अक्षय कुमार समेत पूरी कास्ट शूटिंग के लिए इकट्ठी हुई. बताया जा रहा है कि ये 9 दिन लंबा शेड्यूल होगा. इसके लिए मुंबई में एक बड़ा सेट लगाया है. 20-22 दिसंबर को ये शेड्यूल पूरा करने के बाद कास्ट क्रिसमस की छुट्टियां लेगी. फरवरी 2024 से फिल्म की शूटिंग दोबारा शुरू होगी. ये लंबा शेड्यूल होगा, जिसमें पूरी पिक्चर शूट कर ली जाएगी.    

लंबे समय से ऐसी खबरें चल रही थीं कि फिरोज़ नाडियाडवाला अपनी तीन फ्रैंचाइज़ को दोबारा से ज़िंदा करना चाहते हैं. ये फ्रैंचाइज़ थीं 'वेलकम', 'हेरा फेरी' और 'आवारा पागल दीवाना'. 'हेरा फेरी 3' का प्रोमो शूट हुआ. मगर उसके बाद से फिल्म को लेकर कोई सुगबुगाहट नहीं आ रही. मगर 'वेलकम 3' फाइनली शुरू हो चुकी है. 'वेलकम 2' से बाहर रहने के बाद 'वेलकम टु द जंगल' में अक्षय कुमार की वापसी हुई है. इसे इंडिया की सबसे बड़ी कॉमेडी फिल्म के तौर पर बनाया जा रहा है.

इस फिल्म में एक्टर्स की फौज काम कर रही है. 'वेलकम टु द जंगल' में अक्षय के साथ जैकलीन फर्नांडिस, दिशा पाटनी, संजय दत्त, अरशद वारसी, सुनील शेट्टी, रवीना टंडन, लारा दत्ता, श्रेयस तलपड़े, जॉनी लीवर, राजपाल यादव, किकू शारदा, कृष्णा अभिषेक, परेश रावल, तुषार कपूर, मीका सिंह और दलेर मेहंदी जैसे एक्टर्स काम कर रहे हैं. पहले चर्चा थी कि 'वेलकम 3' को फरहाद सामजी बनाएंगे. मगर अब पता चला है कि इस पिक्चर को अहमद खान डायरेक्ट कर रहे हैं. अहमद कोरियोग्राफर थे. इससे पहले 'लकीर', 'फूल एंड फाइनल', 'बागी' 2 और 3 बना चुके हैं. बतौर डायरेक्टर उनकी आखिरी फिल्म थी 'हीरोपंती 2'. अहमद की फिल्मोग्रफी देखकर तो 'वेलकम 3' के लिए डर सा लग रहा है. मगर देखते हैं वो इस फ्रैंचाइज़ के साथ क्या कर पाते हैं.

'वेलकम टु द जंगल' को सितंबर 2023 में अक्षय के बर्थडे पर अनाउंस किया गया था. दिसंबर 2023 में शूटिंग चालू हो चुकी है. ये फिल्म 20 दिसंबर, 2024 को क्रिसमस के मौके पर रिलीज़ के लिए शेड्यूल्ड है.