The Lallantop

अक्षय कुमार के करियर की सबसे महंगी फिल्म बनने जा रही है 'हाउसफुल-5'

'हाउसफुल 5' से बड़े बजट की सोलो फिल्म में अक्षय कुमार ने आज तक काम नहीं किया.

Advertisement
post-main-image
'हाउसफुल 5' का अनाउंसमेंट पोस्टर. 'हाउसफुल 4' में अक्षय कुमार.

Akshay Kumar की Housefull 5 आ रही है. इस कॉमेडी फ्रैंचाइज़ की सभी चार फिल्में सुपरहिट रही हैं. मगर इस बार मेकर्स ने स्टेक्स बहुत हाई कर दिए हैं. 'हाउसफुल 5' सिर्फ इस फ्रैंचाइज़ की नहीं, बल्कि अक्षय कुमार और प्रोड्यूसर Sajid Nadiadwala के करियर की सबसे महंगी फिल्म बनने जा रही है. हालांकि अक्षय ‘2.0’ जैसी 500 करोड़ रुपए के पार बजट वाली फिल्म भी कर चुके हैं. मगर वो अक्षय से ज़्यादा रजनीकांत की फिल्म थी. ख़ैर, खबरें हैं कि साजिद ने 2024 में अपनी फिल्मों पर 1000 करोड़ रुपए का इनवेस्ट किया है. इसमें से 375 करोड़ रुपए 'हाउसफुल 5' पर खर्च किए जाएंगे. 

Advertisement

'हाउसफुल 5' भारतीय सिनेमा इतिहास की वो पहली फ्रैंचाइज़ है, जिसके अंतर्गत पांच फिल्में होंगी. अब तक 'हाउसफुल' और 'गोलमाल' फ्रैंचाइज़ 4-4 फिल्मों के साथ बराबरी पर थीं. 'हाउसफुल 5' में अक्षय कुमार और रितेश देशमुख का होना तय है. इसके अलावा फिल्म की बाकी स्टारकास्ट का ऐलान जल्द ही किया जाना है. इस फिल्म को तरुण मनसुखानी डायरेक्ट करेंगे. बतौर डायरेक्टर तरुण के करियर की पहली फिल्म 'दोस्ताना'. उसके बाद उन्होंने सुशांत सिंह राजपूत के साथ 'ड्राइव' बनाई. अब वो 'हाउसफुल 5' डायरेक्ट करने जा रहे हैं. फिल्म के बजट को देखते हुए तरुण के ऊपर बड़ी ज़िम्मेदारी होगी. 'हाउसफुल 5' को खुद प्रोड्यूसर साजिद नाडियाडवाला ने लिखा है.

Advertisement

बताया जा रहा है कि 'हाउसफुल 5' के बड़े हिस्से को यूके (यूनाइटेड किंगडम) में शूट किया जाना है. पिक्चर की शूटिंग दिसंबर 2023 या जनवरी 2024 से शुरू हो सकती है. नवंबर 2023 से फिल्म के म्यूज़िक पर काम शुरू हो जाएगा.

साजिद नाडियाडवाला ने अगले साल अपनी चार फिल्मों के लिए 1000 करोड़ रुपए का बजट सेट किया है. इसमें से एक फिल्म हो गई 'हाउसफुल 5'. दूसरी फिल्म है कार्तिक आर्यन स्टारर 'चंदू चैंपियन'. तीसरी फिल्म है टाइगर श्रॉफ की 'बागी 4'. इसके अलावा खबरें हैं कि साजिद एक सुपरस्टार के साथ भी फिल्म बनाने जा रहे हैं. वो सुपरस्टार कौन है, इस बारे में कोई क्लैरिटी नहीं है. सलमान खान स्टारर 'किक 2' के भी बनने की खबरें लंबे समय हैं. अगले साल तो वो फिल्म बनती नज़र नहीं आ रही. क्योंकि सलमान 'टाइगर वर्ज़न पठान', विष्णु वर्धन फिल्म और सूरज बड़जात्या के साथ 'प्रेम की शादी' करने वाले हैं.

'हाउसफुल 5' को दीवाली 2024 पर रिलीज़ किया जाना है. इसी रिलीज़ डेट पर कार्तिक आर्यन की 'भूल भुलैया 3' भी अनाउंस हो चुकी है. पहले लग रहा था कि 'भूल भुलैया 3' इस डेट पर नहीं आ पाएगी. क्योंकि डायरेक्टर अनीस बज़्मी शाहिद कपूर के साथ एक फिल्म करने वाले थे. मगर अब वो फिल्म नहीं बन रही. इसलिए उन्होंने 'भूल भुलैया 3' पर काम करना शुरू कर दिया है. बताया जा रहा है कि मार्च 2024 में इस फिल्म की शूटिंग शुरू हो जाएगी. इसलिए अब 'हाउसफुल 5' और 'भूल भुलैया 3' के बीच क्लैश संभव लग रहा है. हालांकि ऐसा होने की उम्मीद बहुत कम है. क्योंकि इस क्लैश से दोनों ही फिल्मों को नुकसान होगा. 

Advertisement

वीडियो: अक्षय कुमार की वेलकम 3 साइन करने के लिए अनिल कपूर ने ये डिमांड की थी, पर बात नहीं बनी

Advertisement