अक्षय कुमार ने 'हाउसफुल 5' अनाउंस करते ही ये बड़ा रिकॉर्ड बना डाला
अक्षय की 'हाउसफुल 5' दीवाली 2024 पर कार्तिक की 'भूल भुलैया 3' और राम चरण की 'गेम चेंजर' से क्लैश करेगी.
.webp?width=210)
Housefull 5 अनाउंस हुई है. अनाउंसमेंट के साथ ही इस फिल्म ने इतिहास की किताब में अपना नाम दर्ज़ करवा लिया. 'हाउसफुल' वो पहली इंडियन फिल्म फ्रैंचाइज़ बन गई, जिसके अंदर पांच फिल्में हैं. अब तक 'हाउसफुल' और 'गोलमाल' सीरीज़ चार-चार फिल्मों के साथ बराबरी पर चल रही थीं. हालांकि रणवीर सिंह की 'सर्कस' को 'गोलमाल' फ्रैंचाइज़ का ही हिस्सा बताया जाता है. मगर वो स्पिन ऑफ है, जो कमोबेश 'गोलमाल' वाली दुनिया में ही घटती है. इसलिए इसे डायरेक्ट तरीके से उस फिल्म सीरीज़ का हिस्सा नहीं मानेंगे.
'हाउसफुल 5' का जो अनाउंसमेंट पोस्टर आया है, उसमें कुछ चीज़ों का ज़िक्र है. मसलन फिल्म के डायरेक्टर और रिलीज़ डेट. 'हाउसफुल' सीरीज़ की पांचवीं किस्त को तरुण मनसुखानी डायरेक्ट करेंगे. तरुण की आखिरी फिल्म थी 'ड्राइव'. सुशांत सिंह राजपूत और जैकलीन फर्नांडिस स्टारर ये फिल्म सीधे नेटफ्लिक्स पर रिलीज़ हुई थी. 'दोस्ताना' भी तरुण ने डायरेक्ट की थी. वो करण जौहर की धर्मा प्रोडक्शन के साथ लंबे समय से जुड़े रहे हैं. 'हाउसफुल 5' वो पहली फिल्म है, जो वो धर्मा के बाहर बना रहे हैं.
'हाउसफुल 5' की स्टारकास्ट अभी अनाउंस नहीं हुई है. मगर अक्षय कुमार का इस फिल्म में होना तय है. उन्होंने ही फिल्म का पोस्टर शेयर कर इस फिल्म के बनने की जानकारी दी. 'हाउसफुल 5' के स्टारकास्ट में आमूलचूल बदलाव होने की संभावना कम ही है. अक्षय के अलावा रितेश देशमुख का भी इस फिल्म में होना पक्का माना जा रहा है. हालांकि फिल्म की हीरोइनें सीरीज़ की पिछली फिल्मों से अलग हो सकती हैं.
अब आती तीसरी बात. 'हाउसफुल 5' अगले साल दीवाली के मौके पर रिलीज़ होगी. दीवाली 2024 पर पहले ही दो बड़ी फिल्में अनाउंस हो चुकी हैं. पहली फिल्म है कार्तिक आर्यन की 'भूल भुलैया 2'. मार्च 2023 में एक वीडियो रिलीज़ कर 'भूल भुलैया 3' अनाउंस की गई थी. इसके अलावा राम चरण और शंकर की पैन-इंडिया फिल्म 'गेम चेंजर' भी दीवाली 2024 पर ही आ रही है. यानी दीवाली 2024 पर तीन तरफा क्लैश होता नज़र आ रहा है.
'हाउसफुल 5' तो अगले साल की बात है. अक्षय कुमार की एक फिल्म इस साल भी टिकट खिड़की पर दो बड़ी फिल्मों से टकराने जा रही है. 11 अगस्त को पहले ही 'गदर 2' और 'एनिमल' आ रही थीं. इसके बावजूद 'ओह माय गॉड 2' भी उसी दिन रिलीज़ के लिए घोषित कर दी गई. OMG 2 में अक्षय के साथ पंकज त्रिपाठी और यामी गौतम जैसे एक्टर्स नज़र आने वाले हैं.
अक्षय कुमार आखिरी बार फिल्म 'सेल्फी' में नज़र आए थे. जो बुरी तरह फ्लॉप रही. इसके बाद OMG 2 आएगी. फिर उनकी 'द ग्रेट इंडियन रेस्क्यू' रिलीज़ होनी है. अक्षय ने अगले साल के लिए दो बड़े रिलीज़ डेट बुक कर लिए हैं. उनकी अली अब्बास ज़फर डायरेक्टेड 'बड़े मियां छोटे मियां' ईद 2024 पर आ रही है. 'हाउसफुल 5' दीवाली 2024 पर. ऐसा इसलिए है क्योंकि अगले साल ईद रिलीज़ के लिए अब तक सलमान खान ने कोई फिल्म साइन नहीं की है. दीवाली अमूमन शाहरुख बुक रखते हैं. मगर अब तक उन्होंने भी दीवाली 2024 के लिए कुछ अनाउंस नहीं किया है. इसलिए अक्षय ने साल के दो सबसे बड़े रिलीज़ डेट्स पर अपनी फिल्में अनाउंस कर दी हैं.
वीडियो: 'Animal' प्री-टीजर देखकर लगता है, रणबीर कपूर की 'गंडासी' सनी देओल की 'Gadar 2' पर भारी पड़ेगी