The Lallantop

अक्षय ने बताया बेटे आरव को उनकी फिल्में बुल***ट लगती हैं

अक्षय कुमार ने बताया कि आरव से फिल्म के बारे में पूछने पर वो सीधा जवाब देते हैं. अगर उन्हें बुरी लगी तो उसे बुरा ही कहते हैं.

post-main-image
अक्षय ने बताया कि आरव का फिल्मों में आने का कोई प्लान नहीं.

Akshay Kumar अपनी हालिया फिल्म Mission Raniganj के प्रमोशन में इंटरव्यूज़ दे रहे थे. उन्होंने कहा था कि वो शहर-शहर घूमकर इंटरव्यूज़ नहीं देंगे, ऐसा वो ‘सेल्फी’ के वक्त कर चुके हैं. इन्हीं इंटरव्यूज़ से उनकी बात भी वायरल है, जहां उन्होंने कहा, ‘किसी के बाप में दम नहीं कि सैनिटरी पैड पर फिल्म बनाए’. अक्षय से एक हालिया इंटरव्यू में पूछा गया कि उनके परिवार वालों का उनकी फिल्मों पर क्या रिएक्शन होता है. में बताया,    

बेटी तो बहुत छोटी है. बेटा फिल्म देखने के बाद कहता है कि आपने बहुत अच्छा काम किया. मुझे आप पर गर्व है. बस इतना ही, इससे ज़्यादा कुछ नहीं कहता. 

अक्षय ने कहा कि टीनेजर्स ज़्यादा बोलते ही नहीं. वो अपने बेटे से पूछते हैं कि बेटा, फिल्म कैसी लगी. तो आरव कहते हैं कि ये घटिया (बुल*ट) फिल्म थी. अक्षय ने कहा कि उनके बेटे को जब फिल्म पसंद आती है तो वो उसकी तारीफ करते हैं, अगर नहीं आती तो खरी-खरी बता देते हैं. अक्षय से पूछा गया कि क्या उनकी मां भी उनकी फिल्में देखा करती थीं. अक्षय ने बताया कि मां ने उनकी हर फिल्म को कम-से-कम सात से आठ बार देखा था. बता दें कि साल 2021 में उनका निधन हो गया था.  

अक्षय पहले भी मीडिया में अपने बेटे आरव के बारे में बात कर चुके हैं. आम तौर पर ये देखने को मिलता है कि फेमस सेलेब्रिटीज़ के बच्चे भी पेरेंट्स वाली राह पर चल पड़ते हैं. अक्षय ने बताया कि आरव के केस में ऐसा नहीं होने वाला. आजतक के प्रोग्राम ‘सीधी बात’ में अक्षय ने बताया था कि आरव की फिल्मों में कोई रुचि नहीं. उन्होंने बताया कि आरव लंदन जाकर फैशन डिज़ाइनिंग पढ़ना चाहते हैं. उन्होंने अक्षय से कहा कि अगर आप अपना इंफ्लूएंस इस्तेमाल करेंगे तो मैं वहां नहीं पढ़ूंगा. 

अक्षय के सिनेमा की बात करें तो ‘मिशन रानीगंज’ दुरुस्त कमाई नहीं कर रही है. उसे लेकर अक्षय ने कहा था कि वो फिल्म भले ही नहीं चल रही लेकिन फिर भी ये उनकी बेस्ट फिल्म है. इससे पहले रिलीज़ हुई OMG 2 हिट हुई थी. OMG 2 से पहले ‘सम्राट पृथ्वीराज’, ‘सेल्फी’ और ‘बच्चन पांडे’ जैसी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर कोई खास कमाल नहीं दिखा पाईं थी.