बीते दिनों Akshay Kumar का Mahakal Chalo गाना आया था. जिसे लेकर काफी बयानबाज़ी हुई थी. Palash Sen के साथ इस गाने को अक्षय कुमार ने आवाज़ दी थी. लोगों को इस गाने के विज़ुअल्स से समस्या थी. खासकर उस सीन में जहां अक्षय शिवलिंग से सटे बैठे दिख रहे हैं. फिर शिवलिंग पर तरह-तरह की चीज़ें चढ़ाई जा रही हैं. जब इन सभी के बारे में अक्षय से बात की गई तो उन्होंने कहा कि कोई उनकी भक्ति को गलत समझता है तो इसमें उनका कोई कसूर नहीं.
'महाकाल चलो' गाने पर बोले अक्षय कुमार - मेरी भक्ति को अगर गलत समझे...
Akshay Kumar के Mahakal Chalo Song के कुछ विज़ुअल्स पर लोगों ने आपत्ति जताई थी. अब उन्होंने इसका जवाब दिया है.

ज़ी न्यूज़ की रिपोर्ट के मुताबिक बात करते हुए भारतीय पुजारी महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष महेश पुजानी ने कहा था कि गाना अपने आप में अच्छा है मगर इसके कुछ विज़ुअल्स ठीक नहीं. गाने में अक्षय शिवलिंग से लिपटे हैं. अभिषेक के दौरान शिवलिंग से लिपटे इंसान पर भी पंचामृत चढ़ाया जाता है जो गलत है. अब अक्षय ने न्यूज़ 18 से बात करते हुए कहा,
''बचपन से ही मेरे मां-बाप ने मुझे यही सिखाया है कि भगवान हमारे माता-पिता हैं. तो अगर आप अपने पैरेंट्स को गले लगाते हैं तो उसमें गलत क्या है. क्या इसमें कुछ गलत है? बिल्कुल नहीं. मेरी अगर शक्ति वहीं से आती है तो मेरी भक्ति को कोई गलत समझे, उसमें मेरा कोई कसूर नहीं.''
दरअसल, अक्षय उनकी फिल्म Kannappa के प्रेस कॉन्फ्रेंस में पहुंचे थे. इस पिक्चर में अक्षय कुमार का कैमियो है. जिसमें वो भगवान शिव के रोल में नज़र आ सकते हैं. इस फिल्म में उनके साथ प्रभास का कैमियो भी देखने को मिल सकता है. जिसका एक लुक भी बीते दिनों लीक हुआ था. ख़ैर, अक्षय ने इसी कॉन्फ्रेंस में अपने महाकुंभ जाने पर भी बात की. कहा कि उनका वहां जाने का एक्सपीरिएंस बहुत अच्छा था.
वर्कफ्रंट की बात करें तो अक्षय कुमार की पिछली फिल्म 'स्काय फोर्स' थी. जिसने ठीक-ठाक कमाई की. अब वो जल्द ही 'केसरी 2', 'भूत बंगला', 'वेलकम टू द जंगल', 'हाउसफुल 5' और 'हेरा-फेरी 3' में दिखाई देने वाले हैं. ‘भूत बंगला’ में वो सालों बाद प्रियदर्शन के साथ काम करने जा रहे हैं. उन्हीं के साथ जल्द ही ‘हेरा-फेरी 3’ भी बनने वाली है. जिसमें ओरिजनल कास्ट अक्षय कुमार, परेश रावल और सुनील शेट्टी होंगे.
वीडियो: अक्षय कुमार की वेलकम-3 में होगा 34 एक्टर्स का धाकड़ फाइट सीन