The Lallantop

परेश रावल के 'हेरा फेरी 3' छोड़ने पर पहली बार क्या बोले अक्षय कुमार?

इंटरनेट पर लोग परेश रावल के फिल्म से निकलने के फैसले को बेवकूफी भरा बता रहे थे. 'हाउसफुल 5' के ट्रेलर लॉन्च पर इस मामले पर पहली बार बोले अक्षय.

Advertisement
post-main-image
सुनील शेट्टी का कहना है कि परेश रावल के बिना 'हेरा फेरी 3' बननी नहीं चाहिए.

कुछ दिन पहले Paresh Rawal ने खुद को Hera Pheri 3 से अलग कर लिया था. ये देखकर Akshay Kumar की कंपनी ने उनपर 25 करोड़ का मुकदमा कर दिया. तभी से ये फिल्म लगातार चर्चा में बनी हुई है. कोई परेश के रोल के लिए नए एक्टर्स सुझा रहा है, तो कुछ लोग चाहते हैं कि परेश ‘हेरा फेरी 3’ में वापस लौट आएं. लोगों के मन में बहुत से सवाल हैं, जिनके जवाब बस दोनों साइड के वकील दे रहे हैं. खुद अक्षय भी लंबे समय तक इस पूरे मामले पर चुप्पी साधे बैठे थे. मगर अब उन्होंने Housefull 5 Trailer लॉन्च इवेंट में पहली बार इस विवाद पर अपना पक्ष रखा है.

Advertisement

27 मई को अक्षय कुमार 'हाउसफुल 5' के ट्रेलर लॉन्च इवेंट में पहुंचे थे. यहीं पर परेश और 'हेरा फेरी 3' का भी ज़िक्र छिड़ा. दरअसल, इंटरनेट पर कई लोग परेश के इस फैसले को बेवकूफाना बता रहे थे. ऐसे में एक रिपोर्टर ने इस मुद्दे पर अक्षय का रिएक्शन मांगा. जवाब में अक्षय ने कहा,

"सबसे पहले तो मैं आपको ये बता दूं कि मेरे को-स्टार (परेश) के लिए इस तरह के शब्दों का इस्तेमाल करना, जैसे 'बेवकूफ' शब्द या कुछ और, मैं इसे बिल्कुल भी अप्रीशिएट नहीं करूंगा. ये सही नहीं है. मैं उनके साथ पिछले 30-32 साल से काम कर रहा हूं. हम बहुत अच्छे दोस्त हैं. वो बहुत अच्छे एक्टर हैं. मैं उनसे बहुत सीखता हूं. इसलिए जो भी कुछ है, मुझे नहीं लगता कि ये वो जगह है जहां मैं उस बारे में बात करना चाहूंगा. क्योंकि जो भी हुआ है, वो एक बहुत सीरियस मामला है. ये वो मामला है, जिसे कोर्ट द्वारा हैंडल किया जाएगा. इसलिए मुझे नहीं लगता कि मैं उस बारे में यहां बात करूंगा."

Advertisement

अक्षय ने तो फिलहाल इस बात को टाल दिया. मगर परेश और उनकी लीगल टीम हार मानने को तैयार नहीं. कुछ दिन पहले अक्षय की प्रोडक्शन कंपनी केप ऑफ गुड फिल्म्स ने परेश को 25 करोड़ का लीगल नोटिस भेजा था. उनका कहना है कि परेश ने साइनिंग अमाउंट लेने के बाद भी फिल्म करने से इन्कार कर दिया. जवाब में परेश की टीम ने कहा कि उन्होंने 11 लाख रुपए का साइनिंग अमाउंट सूद समेत लौटा दिया है. फिल्म छोड़ने की वजह पूछे जाने पर वकील ने बताया कि परेश ने ये फिल्म इसलिए छोड़ी क्योंकि उन्हें इसकी स्क्रिप्ट तक नहीं दी गई थी. और जल्दबाज़ी में उनसे फिल्म का प्रोमो शूट करवा दिया गया.

कुछ रिपोर्ट्स में ये भी दावा किया जा रहा है कि फिल्म के टाइटल का राइट अभी भी फिरोज़ नाडियाडवाला के पास ही है. अक्षय और उनके बीच इस चीज़ को लेकर तनातनी चल रही है. जबकि पिछले दिनों ये कहा गया था कि अक्षय ने फिल्म बनाने के राइट्स खरीद लिए हैं. इसीलिए उन्होंने परेश पर 25 करोड़ रुपए का मुकदमा किया. डायरेक्टर प्रियदर्शन ने भी कहा कि परेश उनकी फैमिली की तरह हैं. मगर उन्होंने ‘हेरा फेरी 3’ छोड़ने को लेकर उनसे कोई बात नहीं की. ऐसे में अक्षय का उन पर केस करना नैचुलर है. साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि वो ‘हेरा फेरी 3’ और अक्षय-परेश के पचड़े में पड़ने से बेहतर रिटायर होना पसंद करेंगे. अब ‘हेरा फेरी 3’ का क्या होता है, ये तो वक्त ही बताएगा. जहां तक बात रही ‘हाउसफुल 5’ की, तो आज इसका ट्रेलर लॉन्च किया गया है. ये फिल्म 6 जून को थिएटर्स में रिलीज़ होगी.  

वीडियो: "परेश रावल ने 'हेरा फेरी 3' छोड़ी, तो रो पड़े अक्षय"- प्रियदर्शन ने पूरा किस्सा बता दिया

Advertisement

Advertisement