The Lallantop

लगातार पिटती फिल्मों पर बोले अक्षय, मैं अभी मरा नहीं हूं...

Akshay Kumar की पिछली कई फिल्में लगातार फ्लॉप होती चली आ रही हैं. अब उनकी 'खेल-खेल में' आने वाली है. जिसका क्लैश 'स्त्री 2' से होने वाला है.

Advertisement
post-main-image
अक्षय कुमार की 'खेल खेल में' 15 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी.

Akshay Kumar की पिछली कुछ फिल्में लगातार फ्लॉप हो रही हैं. 12 जुलाई को रिलीज़ हुई Sarfira भी बॉक्स ऑफिस पर कुछ कमाल नहीं दिखा सकी. अब अक्षय की नई फिल्म Khel Khel Mein का ट्रेलर रिलीज़ हो गया है. इस इवेंट में अक्षय ने अपनी फ्लॉप फिल्मों पर बात की. उन्होंने कहा कि जो होता है, अच्छे के लिए ही होता है. कहा कि वो लगातार काम करते रहेंगे. 

Advertisement

ट्रेलर लॉन्च इवेंट में प्रश्न पूछा गया कि उनकी पिछली कुछ फिल्में नहीं चली. इस पर  वो क्या कहना चाहते हैं. अक्षय बोले, 

"मैं ये कहना चाहता हूं कि जो होता है, अच्छे के लिए होता है. इतना मैं सोच विचार नहीं करता. मैं आपको बताऊं, चार फिल्में पांच फिल्में नहीं चलीं. तो मुझे ऐसे-ऐसे मैसेज आते हैं कि सॉरी यार फिकर मत कर. अरे भाई, मैं मरा नहीं हूं. मरा नहीं हूं मैं. वो वाले मैसेज होते हैं ना, जिनमें शोक प्रकट करते हैं, वैसे मैसेज आते हैं मुझे."

Advertisement

अक्षय ने आगे कहा, 

''कुछ जर्नालिस्ट ने लिख भी दिया भाई चिंता ना करो. आप वापस आओगे. मैंने उसको कॉल करके बोला, भाई ये तू क्यों कर रहा है. मैं कहीं गया थोड़े हूं, यही हूं. काम करता रहूंगा. हमेशा काम करता रहूंगा. चाहे वो कुछ भी बोलें. सुबह उठूंगा, कसरत करूंगा और काम पे जाऊंगा. जो भी कमाता हूं. अपने दम पर कमाता हूं. किसी से कुछ मांगा नहीं है मैंने. मैं काम करता रहूंगा.''

अक्षय कुमार की 'खेल-खेल में' 15 अगस्त को रिलीज़ के लिए शेड्यूल है. इसमें उनके साथ तापसी पन्नू, फरदीन खान और एमी विर्क भी नज़र आएंगे. हालांकि इस फिल्म का बॉक्स ऑफिस पर जॉन अब्राहम की‘वेदा’, चियां विक्रम की ‘तंगलान’ और श्रद्धा कपूर की ‘स्त्री 2’ से क्लैश होगा. ऐसे में देखना ये है कि अक्षय की ये फिल्म अच्छा परफॉर्म करती है या नहीं. इसके अलावा अक्षय के खाते में रोहित शेट्टी की 'सिंघम अगेन', 'हाउसफुल 5', 'वेलकम 3' और 'स्काईफोर्स' जैसी फिल्में भी हैं.

Advertisement

बता दें, अक्षय पिछले 30 सालों से ज़्यादा समय से हिंदी सिनेमा में काम कर रहे हैं. उनके करियर में कई हिट, फ्लॉप और कई कल्ट फिल्में शामिल हैं. वो लगातार काम करते आ रहे हैं. अक्षय कुमार ने साल 2021 में आई 'सूर्यवंशी' के बाद से कोई हिट फिल्म नहीं दी. बता दें, 2024 में अभी तक अक्षय की दो फिल्में Bade Miyan Chhote Miyan और 'सरफिरा' रिलीज़ हुई हैं. वो दोनों ही फिल्में बॉक्स ऑफिस पर नहीं चलीं.

वीडियो: अक्षय कुमार ने बताया कई प्रोड्यूसर्स ने काम कराए, फिर पैसे नहीं दिेए

Advertisement