Pathaan फेम डायरेक्टर Siddharth Anand अपनी अगली फिल्म Akshay Kumar के साथ बनाने जा रहे हैं. ये एक्शन थ्रिलर बताई जा रही है. मगर सिद्धार्थ इस फिल्म को डायरेक्ट नहीं करेंगे. अपनी प्रोडक्शन कंपनी मारफ्लिक्स पिक्चर्स के तहत प्रोड्यूस करेंगे. इसकी स्क्रिप्ट भी लॉक कर ली गई है. वैसे तो ये विजिलांते एक्शन थ्रिलर बताई जा रही है. मगर कुछ रिपोर्ट्स में ये भी दावा किया जा रहा है कि ये अनिल कपूर की फिल्म Nayak का सीक्वल हो सकती है. ऐसा क्या कहा जा रहा है, वो हम आपको बताते हैं.
अक्षय कुमार के साथ सिद्धार्थ आनंद 'नायक' का सीक्वल बनाने जा रहे हैं?
Siddharth Anand अब Akshay Kumar के साथ एक एक्शन फिल्म बनाने जा रहे हैं. क्या वो Anil Kapoor की फिल्म Nayak: The Real Hero का सीक्वल है? क्या है पूरा मामला?

मार्च 2024 में पिंकविला ने एक रिपोर्ट छापी. इसमें बताया गया था कि,
"सिद्धार्थ और ममता आनंद अपने बैनर मारफ्लिक्स पिक्चर्स के तले ‘नायक 2’ बनाएंगे. ये भी ओरिजनल फिल्म की तरह ये भी एक बड़े स्केल पर बनने वाली कॉमर्शियल एंटरटेनर होगी. जो कि पॉलिटिक्स के बैकड्रॉप में घटेगी. इस फिल्म को मिलन लुथरिया डायरेक्ट करेंगे. मेकर्स के पास ऐसी कहानी है, जो ऑर्गैनिक तरीके से ‘नायक’ के सीक्वल में तौर पर डेवलप हुई. पॉलिटिक्स के अलावा इस फिल्म में विजिलांते वाला एंगल भी रहेगा. एक्शन सीन्स के अलावा इस फिल्म का ड्रामा और डायलॉग पक्ष भी मजबूत रहने वाला है. इस फिल्म में किसी ए-लिस्ट एक्टर को कास्ट किया जाएगा."
पिछले दिनों पिंकविला ने सिद्धार्थ आनंद की फिल्म को लेकर एक रिपोर्ट छापी. इसमें बताया गया,
“अक्षय और सिद्धार्थ पिछले कुछ समय से साथ काम करने को लेकर बातचीत कर रहे थे. अब जाकर चीज़ें जगह पर आई हैं. दोनों एक एक्शन एंटरटेनर फिल्म के लिए साथ आ रहे हैं. इस फिल्म के लिए मिलन लुथरिया और रजत अरोड़ा की डायरेक्टर-राइटर जोड़ी साथ आ रही है. ये एक विजिलांते फिल्म होगी. स्क्रिप्ट का काम पूरा हो चुका है. उसके आधार पर ये तय किया गया कि इस रोल के लिए अक्षय ही सबसे मुफीद चॉइस रहेंगे. अक्षय को भी लगा कि करियर के इस पॉइंट पर ये उनके लिए सही फिल्म होगी. मिलन लुथरिया डायरेक्टेड फिल्म में वो बिल्कुल नए अवतार में नज़र आएंगे.”
हालांकि नई रिपोर्ट में कहीं भी इस बात का ज़िक्र नहीं है कि ये फिल्म ‘नायक 2’ होगी. मगर 2+2 जोड़ने पर मामला काफी हद तक साफ हो जा रहा है. पिछले कुछ समय से ऐसी खबरें चल रही हैं कि सिद्धार्थ आनंद ‘नायक 2’ बना सकते हैं. क्योंकि उस फिल्म की रीकॉल वैल्यू मजबूत है. अब देखना होगा कि ये फिल्म ‘नायक 2’ होती है या इसे किसी और टाइटल के साथ बनाया जाता है.
फिलहाल सिद्धार्थ आनंद अपने प्रोडक्शन हाउस में कई फिल्में बना रहे हैं. इसमें शाहरुख खान के साथ ‘किंग’, सैफ अली खान के साथ ‘ज्वेल थीफ’, ऋतिक रौशन के साथ ‘कृष 4’ और एक अनाम फिल्म शामिल है. जिसे सिद्धार्थ के असिस्टेंट डायरेक्टर रहे रोहन खम्बाटी डायरेक्ट करेंगे. इसके अलावा वो एक फिल्म खुद भी डायरेक्ट करने वाले हैं. जो कि बड़े बजट की दो हीरो वाली मेगा एक्शन फिल्म बताई जा रही है.
वहीं, अक्षय कुमार पिछली बार 'खेल-खेल में' नज़र आए थे. आने वाले दिनों में वो ‘स्पायफोर्स’, ‘जॉली LLB 3’, ‘वेलकम टु द जंगल’ और ‘हाउसफुल 5’, ‘सी संकरन नायक’ बायोपिक जैसी फिल्मों में दिखाई देने वाले हैं.
वीडियो: 'स्त्री 2' के सामने 'खेल-खेल में' और 'वेदा' की हालत खराब