Ajay Devgn ने अपने करियर में कई तरह की फिल्में की हैं. एक्शन, कॉमेडी, सस्पेंस, इमोशनल, रोमांटिक. उनकी कई फिल्में सिनेमा इतिहास की कल्ट फिल्में भी कही जाती हैं. अब खबर है कि अजय पहली बार कोई एक्शन एडवेंचर फिल्म करने जा रहे हैं. ऐसा-वैसा एडवेंचर नहीं जंगल, पेड़-पौधे, पहाड़ और गुफाओं वाला एडवेंचर. कुछ वैसा ही जैसा हॉलीवुड की फिल्म Indiana Jones में देखने को मिलता है. क्या है पूरा अपडेट जान लीजिए.
अजय देवगन की अगली फिल्म सीधे हॉलीवुड को टक्कर देगी!
Ajay Devgn, Harrison Ford की Indiana Jones जैसी ही एक फिल्म करने जा रहे हैं. इस पर बड़ा अपडेट आया है.
.webp?width=360)
बॉक्स ऑफिस वर्ल्ड वाइड की रिपोर्ट के मुताबिक अजय देवगन जल्द ही एक बिग बजट एक्शन एडवेंचर फिल्म में दिखाई देने वाले हैं. इसे Harrison Ford की मशहूर फिल्म फ्रेंचाइज़ 'इंडियाना जोन्स' की तर्ज़ पर ही बनाया जाएगा. जिसे De De Pyaar De बनाने वाले लव रंजन प्रोड्यूस कर सकते हैं. वहीं इस फिल्म के डायरेक्टर होंगे जगन शक्ति. जो इससे पहले अक्षय के साथ 'मिशन मंगल' पर काम कर चुके हैं.
बॉक्स ऑफिस वर्ल्ड वाइड ने सूत्रों के हवाले से खबर चलाई है. जिसमें बताया है.
''फिल्ममेकर्स इस फिल्म को 'इंडियाना जोन्स' की ही तर्ज़ पर बनाना चाहते हैं. अजय देवगन को भी ये कॉन्सेप्ट बहुत पसंद आया है. ये फिल्म इंडिया के जंगलों में सेट होगी. जहां से अजय के किरदार को कुछ पुराने अवशेष ढूंढने होंगे. इस कहनी का कनेक्शन प्राचीन समय से होगा. बहुत संभावना है कि इसमें माइथोलॉजी वाले ऐंगल को भी जोड़ा जाए. फिल्म में हैवी वीएफएक्स का इस्तेमाल किया जाएगा. इस साल दिसंबर तक इसकी शूटिंग शुरू की जा सकती है.''
सोर्स ने आगे बताया,
''इस फिल्म को बच्चों को दिमाग में रखकर बनाया जा रहा है. इसमें कई हाई-ऑक्टेन या भारी-भरकम स्टंट सीन्स दिखेंगे. अजय का लुख काफी रुखा सा होगा. वो प्राचीन समय की भाषाओं और सभ्यताओं को भी बताते रहेंगे.''
इसी रिपोर्ट में ये भी बताया गया है कि इस नई फिल्म की स्क्रिप्टिंग पर फिलहाल काम चल रहा है. एक बार सब फाइनल हो जाने के बाद ही दिसंबर से इसे फ्लोर पर उतारा जाएगा. तब तक अजय देवग 'दे दे प्यार दे 2' की शूटिंग से भी फारिग हो जाएंगे. फिलहाल वो 'सन ऑफ सरदार 2' शूट कर रहे हैं. दिसंबर में ही उनकी कॉप यूनिवर्स की मल्टी स्टारर फिल्म 'सिंघम अगेन' भी रिलीज़ होगी. हालांकि इस प्रोजेक्ट की कोई ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं हुई है. इसलिए दी लल्लनटॉप इस खबर की पुष्टि नहीं करता.
वैसे इस साल अजय देवगन की अब तक तीन फिल्में आई हैं. पहली Maidaan, दूसरी Shaitaan तीसरी Auron Mein Kahan Dum Tha. जिनमें 'शैतान' फिल्म हिट हुई. 'मैदान' को क्रिटिकली पसंद किया गया. मगर 'औरों में कहां दम था' बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप हो गई. अजय देवगन की आने वाली फिल्मों की फेहरिस्त भी लंबी है. इसमें 'सन ऑफ सरदार 2', 'रेड 2', 'दे दे प्यार दे 2' और 'सिंघम अगेन' है. देखना होगा कौन सी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर चलती हैं.
वीडियो: अजय देवगन की 'सन ऑफ सरदार 2' से विजय राज को क्यों निकाल दिया?