उत्तर प्रदेश का आगरा. यहां का फतेहपुर सीकरी पुलिस स्टेशन. यहां तैनात करीब 75 पुलिसवालों ने मुंडन करवा लिया है. कोरोना वायरस की वजह से. थाने के SHO भूपेंद्र सिंह बालियान भी इन पुलिसकर्मियों में शामिल हैं.
कोरोना वायरस का डर नहीं, 75 पुलिसवालों के सिर मुंडाने के पीछे ये अनोखे कारण भी हैं
तीन वजहों में से एक कोरोना वायरस से बचना भी है.

क्यों मुंडवाया सिर?
इस सवाल का जवाब जानने के लिए हमने बात की SHO भूपेंद्र से. उन्होंने हमें तीन कारण बताए.
पहला कारण
'वायरस से इन्फेक्शन का खतरा भी कारण है. हम लोग बाहर ड्यूटी पर तैनात होते हैं. हमारे हाथ भी बार-बार बाल में जाते हैं. इससे बाल में वायरस चिपकने का खतरा हो जाता है. फिर जब हम घर जाते हैं, तो हाथ तो धो लेते हैं, लेकिन बाल नहीं धोते. ऐसे में वायरस फैलने का खतरा भी बढ़ जाता है. इसलिए मुंडन करवा लिया.'
दूसरा कारण
'ये दर्शाता है कि हम सब एक सोच के साथ कोरोना के प्रति लोगों को जागरूक करें. इसलिए हम सब एक राय के साथ लगे हुए हैं. इसलिए जनता से भी अपील है कि वो भी सरकार की एडवाइजरी का पालन करे.
तीसरा कारण
'इस दौरान हेयर सैलून भी बंद हैं. हम लोगों के बाल बढ़ रहे थे. एक मीटिंग करके हमारे SSP साहब ने कहा था कि आपकी अगर कोई दिक्कत हो, तो उसका समाधान करें, तो कुछ ने हेयर सैलून बंद होने की दिक्कत बताई. फिर डिसाइड किया गया कि हेयर ड्रेसर को ही बुला लेते हैं, सब एक साथ बाल कटवा लेंगे. वो आया फिर हमने एक साथ मुंडन ही करा लिया.'
सोशल मीडिया पर आगरा के पुलिसवालों के वीडियो काफी वायरल हो रहे हैं.
यूपी में कोरोना के कितने मामले?
कोरोना ट्रैकर के मुताबिक, यूपी में 227 कन्फर्म मामले आए हैं, 2 की मौत हुई है और 19 रिकवर हुए हैं.
देखिये भारत में कोरोना कहां-कहां और कितना फैल गया है.
वीडियो देखें: सहारनपुर में कुछ न्यूज़ पोर्टल्स ने गलत खबर छापी, तो UP पुलिस ने ट्वीट कर सच बता दिया