The Lallantop

मंगलुरु में बजरंग दल के पूर्व सदस्य की तलवार से हत्या, भारी बवाल के बीच VHP का 'बंद' का एलान

मृतक सुबास शेट्टी 2022 में 23 साल के मुस्लिम युवक मोहम्मद फाज़िल की हत्या का मुख्य आरोपी था. फाज़िल की हत्या कथित तौर पर भाजपा युवा मोर्चा के सदस्य प्रवीण नेत्तारू की हत्या के जवाब में की गई थी. प्रवीण की हत्या का आरोप प्रतिबंधित संगठन PFI से जुड़े लोगों पर लगा था.

post-main-image
सुहास शेट्टी की हत्या के बाद कर्नाटक में हिंदू संगठन प्रदर्शन कर रहे हैं. (India Today)

कर्नाटक के मंगलुरु में बजरंग दल के पूर्व सदस्य सुहास शेट्टी की 1 मई को अज्ञात हमलावरों ने हत्या कर दी. हमले के दौरान शेट्टी को गंभीर चोटें आईं. अस्पताल में उसकी मौत हो गई. यह घटना शहर के बाहरी इलाके में एक गांव के पास हुई.

सुहास शेट्टी 2022 में 23 साल के मुस्लिम युवक मोहम्मद फाज़िल की हत्या का मुख्य आरोपी था. फाज़िल की हत्या कथित तौर पर भाजपा युवा मोर्चा के सदस्य प्रवीण नेत्तारू की हत्या के जवाब में की गई थी. प्रवीण की हत्या का आरोप प्रतिबंधित संगठन PFI से जुड़े लोगों पर लगा था.

पुलिस के अनुसार, 1 मई की रात 8:27 बजे सुहास शेट्टी पांच अन्य लोगों के साथ कार से कहीं जा रहा था. तभी दो गाड़ियों ने उसकी कार को रोका. इन गाड़ियों से 5-6 हमलावर निकले. उन्होंने तलवार और अन्य घातक हथियारों से शेट्टी पर हमला किया. शेट्टी को गंभीर हालत में एजे अस्पताल ले जाया गया, लेकिन उसे बचाया नहीं जा सका.

शेट्टी की मौत के बाद, बड़ी संख्या में हिंदू कार्यकर्ता अस्पताल के बाहर जुट गए, जिससे हालात तनावपूर्ण हो गए. भाजपा सांसद नलीन कुमार कतील, विधायक भरत शेट्टी और कई हिंदू संगठनों के नेता अस्पताल पहुंचे. हालात पर काबू पाने के लिए पुलिस को अतिरिक्त बल तैनात करना पड़ा.

दक्षिण कन्नड़ के सांसद बृजेश चौटा ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को पत्र लिखकर इस हत्या की जांच के लिए नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (NIA) से जांच की मांग की है.

इस घटना पर भरत शेट्टी ने कहा,

“आज एक हिंदू कार्यकर्ता की हत्या कर दी गई. अब यह राज्य हिंदुओं के लिए सुरक्षित नहीं है. पुलिस को जल्द कार्रवाई करनी चाहिए. यह सुनियोजित हत्या लगती है. कार में एक और व्यक्ति भी घायल हुआ है.”

घटना के बाद विश्व हिंदू परिषद ने 2 मई सुबह 6 बजे से शाम 6 बजे तक मंगलुरु बंद का ऐलान किया है. अस्पताल और संवेदनशील इलाकों में सुरक्षा बढ़ा दी गई है और क्षेत्र में धारा 144 लागू कर दी गई है. 

वहीं कर्नाटक के गृह मंत्री जी. परमेश्वर ने कहा कि सरकार इस घटना को गंभीरता से ले रही है. उन्होंने बताया,

“चार टीमें बनाई गई हैं. एक वरिष्ठ अधिकारी को वहां भेजा गया है और अतिरिक्त बल भी तैनात किया गया है. हम चाहते हैं कि मंगलुरु में शांति बनी रहे."

इस बीच मुख्यमंत्री सिद्दारमैया ने कहा कि 

“अगर कोई आरोपी है, तो उसे गिरफ्तार किया जाएगा. क्या यह हत्या पहले से प्लान की गई थी, यह जांच से पता चलेगा.”

सिद्दारमैया ने राज्य में विपक्षी बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा,

“बीजेपी ऐसी घटनाओं को राजनीति के लिए इस्तेमाल करती है. कश्मीर में 15 दिन पहले हमला हुआ, क्या प्रधानमंत्री वहां गए? क्या वह सुरक्षा चूक नहीं थी?”

खबर लिखे जाने तक पुलिस ने उस इलाके में धारा 144 लागू की है जहां सुहास शेट्टी की हत्या की गई. 

वीडियो: 'ऐसी घटनाएं होती रहती हैं' यौन उत्पीड़न पर कर्नाटक के मंत्री का विवादित बयान