The Lallantop

'सुपरमैन' से किसिंग सीन हटवाया, तो लोगों ने सेंसर बोर्ड की भद्द पीट दी

लोगों ने कहा सेंसर बोर्ड को 'हाउसफुल 5' के अश्लील और डबल मीनिंग जोक्स से दिक्कत नहीं है. 'जाट' के खून-खच्चर से परहेज़ नहीं है. मगर सुपरमैन की किस से है.

Advertisement
post-main-image
'सुपरमैन' से सेंसर बोर्ड ने कुल 33 सेकेंड के दो किसिंग सीन हटवा दिए.

James Gunn की Superman भारत में 11 जुलाई को रिलीज़ हुई. CBFC (सेंसर बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन) ने फिल्म से 33 सेकेंड का किसिंग सीन हटवा दिया. इस पर फैन्स के तीखे रिएक्शन आ रहे हैं. ट्विटर पर लोग लिख रहे हैं कि CBFC को किसिंग सीन अखर गया. मगर Akshay Kumar की Housefull 5 के डबल मीनिंग जोक्स पर उन्हें कोई आपत्ति नहीं है. लोग सोशल मीडिया पर सेंसर बोर्ड की भद्द पीट रहे हैं. और इनमें The Family Man फेम एक्टर Shreya dhanwanthary भी शामिल हैं. 

Advertisement

CBFC की आलोचना करते श्रेया ने 'सुपरमैन' में कट लगाए जाने को हास्यास्पद बताया. दो घंटे की फिल्म सुपरमैन डीसी यूनिवर्स का रीबूट है. जिसमें डेविड कोरेनस्वेट सुपरमैन के किरदार में हैं. रिलीज़ से ऐन पहले सेंसर बोर्ड ने फिल्म में कई कट लगवाए. इनमें डेविड कोरेनस्वेट और रेचल ब्रॉसनन के बीच कुल 33 सेकंड के दो किसिंग सीन भी शामिल है. भारत में जो फिल्म रिलीज़ हुई है उसमें ये सीन नहीं हैं. ऐसा एक सीन फिल्म की शुरुआत में था. और दूसरा तब जब सुपरमैन और लोइस हवा में उड़ते हुए नज़र आते हैं. ‘सुपरमैन’ से पहले सेंसर बोर्ड ने ब्रैड पिट की 'F1' से एक एब्यूजिव जेश्चर हटवाया था. उस पर लोगों ने बोर्ड की बुराई की थी. इस पर नाराज़गी जताते हुए श्रेया धनवंतरी ने ट्विटर पर लिखा,

"अगर ये सही है, तो ये हास्यास्पद है. हर दिन कुछ न कुछ ऐसी बकवास होती है. हर दिन. हर एक दिन. बेशक़ ये हमारे लिए सबसे कम चिंता की बात है. मगर क्या किसी और चीज़ के बारे में कुछ किया जाता है? हर दिन कुछ न कुछ बकवास होती है. हर एक दिन."

Advertisement

अक्षय कुमार स्टारर 'हाउसफुल 5' और सनी देओल की 'जाट' को लपेटते हुए एक यूज़र ने लिखा, 

“हाउसफुल 5' में भद्दे डबल मीनिंग जोक्स और ‘जाट’ में भयानक हिंसा हो सकती है. मगर सुपरमैन, लोइस लेन को किस करे, तो वहां हम लकीर खींच देते हैं.”

housefull 5 tweet
‘सुपरमैन’ से किसिंग हटे तो एक यूज़र ने ‘हाउसफुल 5’ और ‘जाट’ को लपेट दिया. 

 

Advertisement

सेंसर बोर्ड के एक के बाद एक हो रहे इस तरह के फैसलों की आलोचना हो रही है. श्रेया धनवंतरी की पोस्ट पर भी लोगों ने रिएक्ट किया है. एक यूज़र ने सेंसर बोर्ड की बुराई करते ‘उदयपुर फाइल्स’ का रिलीज़ रोके जाने का ज़िक्र किया. लिखा, 

“कन्हैया लाल मर्डर केस पर बनी पूरी फिल्म रिलीज़ होने से रोक दी. और आप किसिंग सीन की फिक्र कर रही हैं. दिलचस्प.”
 

shreya post
श्रेया धनवंतरी की पोस्ट पर लोगों ने भी रिएक्ट किया है. 


बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के मुताबिक 07 जुलाई को ‘सुपरमैन’ का सेंसर प्रोसेस ख़त्म हुआ. सेंसर बोर्ड ने मेकर्स को फिल्म से कुछ अपशब्द हटाने को कहा. आठ सेकेंड का एक ख़राब जेश्चर हटवाया गया. दो जगह से क‍िसिंग सीन हटवाए गए. ये सारे बदलाव करने के बाद सेंसर बोर्ड ने जेम्स गन के डायरेक्शन में बनी ‘सुपरमैन’ को U/A 13+ सर्टिफिकेट दिया. 

वीडियो: Superman फिल्म वाले जेम्स ने ऐसा क्या कहा कि भड़के लोग, उठी बॉयकॉट करने की मांग

Advertisement