The Lallantop

CM रेखा गुप्ता के बंगले का टेंडर रुक गया, AAP ने 'मायामहल' कहा था

Delhi CM Rekha Gupta को सिविल लाइन्स में राज निवास मार्ग पर दो बंगले- 1 और 2 आवंटित किए गए. बंगला नंबर 1 उनके रहने के लिए है, जिसके रेनोवेशन के लिए PWD ने करीब 60 लाख रुपये का Tender जारी किया था.

Advertisement
post-main-image
दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता को राज निवास मार्ग पर सरकारी बंगला मिला है. (PTI)
author-image
सुशांत मेहरा

दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता के सरकारी बंगले के रेनोवेशन का टेंडर कैंसिल कर दिया गया है. दिल्ली सरकार के लोक निर्माण विभाग (PWD) ने लगभग 60 लाख रुपये का टेंडर निकाला था. ये रकम बंगले के इलेक्ट्रिकल काम पर खर्च होनी थी. इसके तहत सीएम रेखा गुप्ता के आवासीय बंगले में TV, AC, CCTV, लाइट्स, झूमर आदि लगाए जाने थे.

Advertisement

ये जानकारी बाहर आने के बाद टेंडर पर खूब राजनीतिक बवाल कटा. आम आदमी पार्टी (AAP) ने भारतीय जनता पार्टी (BJP) पर हमला बोलते हुए इसे 'मायामहल' करार दिया था. वहीं, BJP इसे 'जरूरी सुविधाएं' बताते हुए सफाई दे रही थी.

इंडिया टुडे से जुड़े सुशांत मेहरा की रिपोर्ट के मुताबिक, PWD ने 7 जुलाई को टेंडर रद्द करने का पत्र जारी किया, जिसकी जानकारी अब सामने आई है. ये टेंडर 4 जुलाई को खोला जाना था, लेकिन प्रशासनिक कारणों का हवाला देते हुए इसे रद्द कर दिया गया. पत्र में अनुमानित लागत 59 लाख 40 हजार 170 रुपये है.

Advertisement
Delhi CM Rekha Gupta Tender Cancel
PWD ने सीएम आवास का टेंडर रद्द किया. (India Today)

सीएम रेखा गुप्ता को दिल्ली में सिविल लाइन्स में राज निवास मार्ग पर दो बंगले- 1 और 2 आवंटित किए गए हैं. बंगला नंबर 1 उनके रहने के लिए है, जबकि बंगला नंबर 2 कैंप ऑफिस के काम आएगा. बंगला नंबर 1 में रेनोवेशन के लिए ही ये टेंडर निकला था.

Delhi CM Mayamahal
AAP ने दिल्ली सीएम आवास को बताया था मायामहल. (X)

NDTV की रिपोर्ट के अनुसार, टेंडर में ये काम होने थे-

  • 5 टीवी - 9.3 लाख रुपये
  • 14 एयर कंडीशनर - 7.7 लाख रुपये
  • 23 रिमोट कंट्रोल वाले सीलिंग फैन - 1.8 लाख रुपये
  • 14 सीसीटीवी कैमरे - 5.74 लाख रुपये
  • UPS (अनइंटरप्टेबल पावर सप्लाई) - 2 लाख रुपये
  • 1 OTG (Oven Toaster Grill) - 85,000 रुपये
  • 1 ऑटोमैटिक वॉशिंग मशीन - 77,000 रुपये
  • 1 डिशवॉशर - 60,000 रुपये
  • 1 गैस स्टोव - 63,000 रुपये
  • माइक्रोवेव - 32,000 रुपये
  • 6 गीजर - 91,000 रुपये
  • कुल 115 लैंप, वॉल लाइटर, हैंगिंग लाइट और तीन बड़े झूमर - 6,03,939 रुपये

दरअसल, BJP पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के सरकारी आवास को 'शीशमहल' कहकर तंज कसती थी. यहां तक की BJP ने कहा था कि उसका मुख्यमंत्री इस बंगले में नहीं रहेगा. PWD ने 60 लाख रुपये का टेंडर निकाला तो AAP भी सीएम रेखा गुप्ता के सरकारी बंगले को 'मायामहल' के शब्द से नवाजने लगी.

Advertisement

वीडियो: गाजियाबाद में कांवड़ियों का हंगामा, गाड़ी टकराने पर ड्राइवर को जमकर पीटा

Advertisement