The Lallantop

सलमान खान नहीं, सूरज बड़जात्या की 'प्रेम की शादी' में अब ये एक्टर नजर आएगा!

Salman Khan ने Sooraj Barjatya की Prem Ki Shaadi में काम करने से किया इन्कार. अब इस फिल्म के लिए सूरज ने दूसरे 'प्रेम' को अप्रोच किया है.

post-main-image
सलमान ने छोड़ी 'प्रेम की शादी'. अब शाहिद कपूर फिल्म में लीड रोल कर सकते हैं.

Sooraj Barjatya अपनी अगली फिल्म Prem Ki Shaadi को Salman Khan के साथ बनाना चाहते थे. मगर क्रिएटिव डिफरेंस की वजह से सलमान ने इस फिल्म में काम नहीं करने का फैसला लिया है. इस मामले में लेटेस्ट रिपोर्ट ये है कि 'प्रेम की शादी' में अब Shahid Kapoor नजर आ सकते हैं. बताया गया कि स्क्रिप्ट के कुछ हिस्सों पर सलमान खान और सूरज बड़जात्या की आपसी सहमति नहीं बन रही थी. ऐसे में दोनों ने इस फिल्म पर काम नहीं करने का फैसला लिया. खबरें हैं कि सलमान, सूरज के साथ एक बड़ी फिल्म पर काम करेंगे.  

पीपिंगमून ने अपनी एक रिपोर्ट में सोर्स के हवाले से लिखा-

"सलमान खान के मना करने के बाद भी सूरज इस प्रोजेक्ट को आगे बढ़ाना चाहते हैं. उन्होंने स्क्रिप्ट में थोड़ा बदलाव किया है. लीड कैरेक्टर की उम्र कम कर दी है. सलमान के मना करते ही सूरज ने शाहिद कपूर को अप्रोच किया. जो सूरज की फिल्म 'विवाह' में प्रेम का रोल कर चुके हैं. शाहिद और सूरज की कई मुलाकातें हो चुकी हैं और उम्मीद है कि दोनों करीब 18 साल के बाद फिर से साथ काम करेंगे. शहिद ने फिल्म के लिए इंट्रेस्ट दिखाया है. मगर उन्होंने फिल्म में काम करने के लिए हामी नहीं भरी है."

'प्रेम की शादी' एक बड़े बजट पर बनने वाली फैमिली ड्रामा फिल्म बताई जा रही है. फिल्म के लिए सूरज एक ऐसा एक्टर चाहते थे, जो कैरेक्टर की मासूमियत बनाए रखे. ऐसे में सलमान के मना करने पर शाहिद उनकी पहली पसंद बने. रिपोर्ट के मुताबिक इस महीने के आखिर तक शाहिद कपूर ये कंफर्म कर देंगे कि वो इस फिल्म का हिस्सा होंगे या नहीं. शाहिद के साथ सूरज ने 'विवाह' बनाई थी. वहीं सलमान के साथ 'मैंने प्यार किया', 'हम आपके हैं कौन', 'हम साथ-साथ हैं' और 'प्रेम रतन धन पायो' जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्में बना चुके हैं.

शाहिद कपूर की पिछली फिल्म थी कृति सैनन के साथ ‘तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया’. वहीं आने वाले दिनों में वो 'देवा' नाम की फिल्म में दिखेंगे. जो 11 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. रिपोर्ट्स के मुताबिक इन दिनों शाहिद की बात पूजा एंटरटेनमेंट के साथ फिल्म 'अश्वत्थामा' के लिए चल रही है. जिसे सचिन रवि डायरेक्ट करेंगे. छत्रपति शिवाजी महाराज की जिंदगी पर आधारित एक फिल्म को लेकर भी शाहिद चर्चा कर रहे हैं. इस फिल्म को अमित राय डायरेक्ट करेंगे. जिन्होंने पिछले दिनों OMG 2 बनाई थी. इसके अलावा शाहिद, अनीस बज़्मी के साथ भी एक डबल हीरो वाली कॉमेडी फिल्म डिस्कस कर रहे हैं. 

वीडियो: सलमान खान ने विष्णु वर्धन की फिल्म, टाइगर Vs पठान और प्रेम की शादी की शूटिंग डेट्स फिक्स कर ली