The Lallantop

ट्रायल वैक्सीन लेने वाले मंत्री के कोरोना पॉजिटिव आने पर वैक्सीन बनाने वाली कंपनी ने क्या कहा है?

कोवैक्सीन के तीसरे चरण के ट्रायल के दौरान अनिल विज को टीका लगाया गया था.

Advertisement
post-main-image
हरियाणा के स्वास्थ्य एवं गृहमंत्री के कोरोना संक्रमित होने के बाद भारत बायोटेक की तरफ से जवाब आया है.

हरियाणा के गृह और स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. भारत बायोटेक कंपनी ICMR के साथ मिलकर कोरोना की वैक्सीन कोवाक्सिन का निर्माण किया था. इसी के तीसरे चरण के ट्रायल के दौरान उन्हें 20 नवंबर को टीका लगाया गया था. PGI रोहतक देश के उन तीन सेंटर्स में से है जहां तीसरे चरण के ट्रायल का टीका लगाया गया. कंपनी का दावा था कि उनकी वैक्सीन 90 प्रतिशत कारगर होगी. पर मंत्री के संक्रमित होने के बाद वैक्सीन को लेकर सवाल उठ रहे हैं.

Advertisement

हैदराबाद स्थित भारत बायोटेक ने इस पर सफाई दी है. उनका कहना है कि कोवैक्सीन का क्लीनिकल ट्रायल दो खुराक पर आधारित है, जो 28 दिन में दिया जाता है. और इस वैक्सीन का प्रभाव दूसरे डोज के 14 दिन बाद दिखाई देता है. और इस वैक्सीन का असर तभी होगा, जब व्यक्ति ने दोनों डोज़ समय पर ली हों.

कंपनी ने आगे कहा कि तीसरे फेज का ट्रायल डबल होता है. 50 फीसदी लोगों को वैक्सीन मिलती है. और 50 फीसदी को प्लासीबो दिया जाता है. यानी मरीज को किसी दवा से नहीं बल्कि  दवा के भ्रम में कोई सामान्य पदार्थ दिया जाता है.

Advertisement

वहीं, न्यूज़18 की रिपोर्ट के मुताबिक, AIIMS के पूर्व निदेशक एमसी मिश्र ने बताया है कि शायद अनिल विज को प्लासीबो दिया गया हो न कि कोवैक्सीन. क्योंकि अगर उन्हें प्लासिबो दिया गया है, तो उनका पॉजिटिव होना मुमकिन है. और अगर ऐसा नहीं है, मतलब अनिल विज को कोवैक्सीन की ही डोज दी गई है,  तो भी वैक्सीन का असर होने में 28 दिन लगता है. क्योंकि उस दौरान शरीर में एंटीबॉडीज बनते हैं. वैसे भी अनिल विज को वैक्सीन लिए हुए अभी 15 दिन ही हुए हैं. इस दौरान उनके शरीर में अभी एंटीबॉडीज नहीं बनी हैं और वे संक्रमण की चपेट में आ गए हैं.

Advertisement
Advertisement