The Lallantop

"शरवरी और श्रद्धा कपूर के साथ मुंज्या एक लेस्बियन लव स्टोरी थी"

डायरेक्टर आदित्य सरपोतदार ने बताया, 'मुंज्या' में अभय वर्मा की जगह श्रद्धा कपूर होने वाली थीं.

Advertisement
post-main-image
शरवरी और अभय वर्मा की 'मुंज्या' को आदित्य सरपोतदार ने डायरेक्ट किया है.

Aditya Sarpotdar ने Maddock Horror Comedy Universe की Munjya डायरेक्ट की थी. ये एक लव स्टोरी थी, जिसमें भूतिया एंगल था. जो कि एक मराठी लोक कथा से प्रेरित था. फिल्म में Abhay Verma और Sharvari Wagh ने लीड रोल्स किए थे. अब आदित्य ने बताया है कि ‘मुंज्या’ असल में एक Lesbian Love Story होने वाली थी. फिल्म में बिट्टू के किरदार में अभय वर्मा की जगह ‘स्त्री’ वाले किरदार को रखा गया था. जो कि Shraddha Kapoor प्ले करने वाली थीं. 

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

फिल्म में दिखाया गया कि ‘मुंज्या’ एक 10 साल के बच्चे का भूत होता है, जो एक लड़की से शादी करना चाहता है. मगर फिल्म का नायक बिट्टू उसके रास्ते की रुकावट बनता है. वो बेला को मुंज्या से बचाता है. अब आदित्य ने बताया कि अभय वर्मा की जगह श्रद्धा कपूर बिट्टू का रोल करने वाली थीं. मूवीफाइड को दिए एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा,

“ये फिल्म की असल कहानी थी. योगेश चन्देकर ने इस फिल्म को फीमेल पर्सपेक्टिव और फीमेल लीड के हिसाब से लिखा था. बिट्टू उस वक्त एक लड़की थी. वो अपनी बेस्ट फ्रेंड से प्यार करती है. वो लेस्बियन है और कोई उसे नहीं समझता. सिर्फ अज्जी समझती है. वो अज्जी को बताती है, ‘मैं अपनी दोस्त से प्यार करती हूं, कोई नहीं समझेगा'. और फिर मुंज्या की एंट्री होती है और वो अपनी दोस्त को बचाती है.”

Advertisement

आदित्य ने आगे जोड़ा कि फिल्म में इस रोल के लिए आलिया भट्ट और श्रद्धा कपूर के नाम पर विचार किया गया था. श्रद्धा ने तो इस फिल्म के लिए लुक टेस्ट भी दिया था. लेकिल जब इस बारे में योगेश ने डायरेक्टर से बात की, तो कहानी बदल गई. आदित्य कहते हैं,

“मुझे लगता है कि किसी भी फिल्म का मूल भाव या मुख्य कहानी एक ही होनी चाहिए, अलग नहीं. ऑडियंस बहुत सारी चीज़ें नहीं समझती. वो सिर्फ एक ही चीज़ पर ध्यान देती है और वही देखना चाहती है." 

उनका मानना है कि मुंज्या की कहानी, बिट्टू के किरदार से दिलचस्प तरीके से जुड़ती है. दोनों की जिंदगियां अलग हैं. लेकिन दोनों को अपने से 6 साल बड़ी लड़की से प्यार हो जाता है. इसी आइडिया के साथ उन्होंने ‘मुंज्या’ बनाई. और उनका ये सोचना काम कर गया. क्योंकि ये फिल्म सरप्राइज़ हिट साबित हुई. ‘मुंज्या’ ने देशभर से 100 करोड़ रुपए से ज़्यादा कमाई की. वहीं फिल्म का वर्ल्डवाइड कलेक्श 125 करोड़ रुपए के आसपास रहा.

Advertisement

‘मुंज्या’ के बाद आदित्य सरपोतदार की हॉरर-कॉमेडी यूनिवर्स की अगली फिल्म ‘थामा’ डायरेक्ट की. दीवाली के मौके पर रिलीज़ हुई इस फिल्म में आयुष्मान खुराना और रश्मिका मंदन्ना ने काम किया. नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी फिल्म के विलन थे. इंडस्ट्री ट्रैकर सैकनिल्क के मुताबिक ‘थामा’ ने देसी बॉक्स ऑफिस पर अब तक 120.9 करोड़ का कलेक्शन कर चुकी है. ग्लोबली इस फिल्म ने 170 करोड़ रुपए का बिजनेस कर लिया है.

वीडियो: दी सिनेमा शो: 'मुंज्या' की ओटीटी रिलीज़ के बाद लोग श्रद्धा कपूर, राजकुमार राव की 'स्त्री 2' को कमज़ोर क्यों बताने लगे?

Advertisement