The Lallantop
लल्लनटॉप का चैनलJOINकरें

आदिल ने कहा, 'कबीर सिंह' करने का अफसोस है, वांगा बोले - AI से तुम्हारा चेहरा बदल दूंगा

Adil Hussain ने कहा, ''Kabir Singh इकलौती ऐसी फिल्म है जिसे करने का अफसोस है. मैं वो फिल्म नहीं करना चाहता था मगर करनी पड़ी.''

post-main-image
संदीप के इस जवाब से लोग आपत्ती जताई है. लोगों का कहना है कि संदीप क्रटिसिज़्म बर्दाश्त नहीं कर सकते हैं.

Sandeep Reddy Vanga अपनी फिल्मों के खिलाफ कुछ भी सुनने को तैयार नहीं हैं. फिर चाहे Ranbir Kapoor की   Animal रही हो या Shahid Kapoor की  Kabir Singh. रिसेंटली एक्टर Adil Hussain ने 'कबीर सिंह' को लेकरबयान दिया. जिसके बाद वांगा भड़क गए. ये तक कह दिया कि वो फिल्म में AI से आदिल का चेहरा बदल देंगे.

दरअसल हुआ ये कि आदिल हुसैन ने एक इंटरव्यू में वांगा की बनाई हुई 'कबीर सिंह' पर बात की. एक पॉडकास्ट में आदिल ने कहा,

''मुझे अपने करियर में किसी भी फिल्म को करने का रिग्रेट हुआ है तो वो फिल्म है 'कबीर सिंह'. वो एकमात्र ऐसी फिल्म है जिसे मैं नहीं करना चाहता था. मगर मैंने वो फिल्म की.''

आदिल ने कहा,

''उस फिल्म के दौरान मैं किसी दूसरे कामों में व्यस्त था. मेकर्स मुझसे एक दिन चाहते थे. मैंने उन्हें मना भी किया. मैंने मैनेजर से भी कहा कि इतने पैसे मांग लो कि मैनेजर खुद ही मना कर दें. मगर उस पैसे पर भी मेकर्स मान गए. फिर मुझे वो फिल्म करनी पड़ी.''

आदिल ने कहा,

''मैंने जो सीन किया कि वो बहुत अच्छा था. मुझे वो बहुत अच्छा भी लगा. तो मुझे लगा कि जो फिल्म होगी वो भी बहुत अच्छी होगी. फिर मैं वो फिल्म देखने गया और मुझे लगा मैं इस पिक्चर में क्या कर रहा हूं. मुझे बहुत ज़्यादा बुरा लग रहा था. अफसोस हो रहा था.''

आदिल ने बताया कि वो थिएटर से 20 मिनट के बाद ही बाहर आ गए थे. उन्होंने पूरी फिल्म भी नहीं देखी. आदिल की इसी बात पर संदीप रेड्डी वांगा ने जवाब दिया. उनका ये वीडियो शेयर करके वांगा ने ट्वीट किया,

''आपने जिन 30 आर्ट फिल्मों पर विश्वास दिखाया वो आपको उतना फेम नहीं दिला सकी जो आपने इस एक ब्लॉकबस्टर फिल्म पर अफसोस करके कमा लिया. मुझे अफसोस है कि मैंने आपको कास्ट किया. आपका लालच आपके जज़्बे से बड़ा है. अब मैं AI की मदद से आपका चेहरा ही रिप्लेस कर दूंगा ताकि आपको शर्म ना आए. फिर आप खुलकर मुस्कुराइएगा.''

अब संदीप के इस जवाब से लोग आपत्ती जताई है. लोगों का कहना है कि संदीप क्रटिसिज़्म बर्दाश्त नहीं कर सकते हैं. एक यूज़र ने लिखा,

सीरियसली, क्या आप पागल हैं? आप अपनी आलोचना बर्दाश्त क्यों नहीं कर पाते?

एक ने लिखा,

वांगा भाई बड़े हो जाओ और आलोचनाओं को स्वीकार करना सीखो. कोई यहां आपका दुश्मन नहीं है.

एक यूज़र ने कहा,

सर, आप कभी आलोचना को हैंडिल क्यों नहीं कर पाते, हर किसी को हर कोई पसंद नहीं आता. 'शोले' और 'दिल वाले दुल्हनिया ले जाएंगे' को भी ना पसंद करने वाले लोग हैं. वैसे ही 'कबीर सिंह' और 'एनिमल' को भी ना पसंद करने वाले लोग हैं.

वैसे ऐसा पहली बार नहीं है जब संदीप रेड्डी वांगा ने ऐसे अपनी फिल्म को डिफेंड किया हो. इसके पहले 'एनिमल' के लिए जावेद अख्तर, किरण राव जैसे लोगों को भी संदीप रेड्डी ने ऐसा ही उल्टा-सीधा जवाब दिया है. 

वीडियो: संदीप रेड्डी के 'मिर्ज़ापुर देखकर उल्टी आती है' वाले कमेंट पर जावेद अख्तर ने दिया जवाब