चीफ सेलेक्टर अजीत आगरकर (Ajit Agarkar) ने एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) के लिए सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) की अगुवाई वाली टीम इंडिया का एलान 19 अगस्त को कर दिया. इस दौरान टीम में जगह को लेकर संशय में चल रहे युवा बल्लेबाज शुभमन गिल (Shubman Gill) को न सिर्फ टीम में शामिल किया गया, बल्कि उन्हें उप-कप्तान की जिम्मेदारी भी दी गई है. टीम में संजू सैमसन (Sanju Samson), तिलक वर्मा (Tilak Varma) और हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) जैसे खिलाड़ियों को जगह मिली है, लेकिन सफेद गेंद के फॉर्मेट में शानदार प्रदर्शन करने वाले श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) को टीम में शामिल नहीं किया गया, जिससे उनके फैंस का दिल टूट गया है. इसी बीच, भारतीय टीम के अनुभवी बैटर अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) ने एशिया कप के लिए अपनी पसंदीदा प्लेइंग XI चुनी है. रहाणे ने अपनी टीम में संजू सैमसन (Sanju Samson) को जगह नहीं दी है.
‘एशिया कप की प्लेइंग XI में नहीं होंगे संजू’, दिग्गज क्रिकेटर ने किया दावा
चीफ सेलेक्टर Ajit Agarkar ने Asia Cup 2025 के लिए Suryakumar Yadav की अगुवाई वाली टीम इंडिया का एलान 19 अगस्त को कर दिया. अब 15 सदस्यीय स्कवॉड को देखकर अनुभवी बैटर Ajinkya Rahane ने अपनी पसंदीदा प्लेइंग XI चुनी है.


रहाणे ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा कि वह ओपनिंग के लिए शुभमन गिल और अभिषेक शर्मा को पसंद करेंगे. रहाणे ने कहा,
शुभमन टीम में वापस आ गए हैं, मुझे यकीन है कि वह अभिषेक शर्मा के साथ ओपनिंग करेंगे. व्यक्तिगत रूप से, मैं संजू सैमसन को टीम में देखना पसंद करूंगा क्योंकि उन्होंने बहुत अच्छा प्रदर्शन किया है. वह बहुत ही आत्मविश्वासी और अच्छे टीम मैन हैं. मुझे लगता है कि यह बहुत अहम है.
उन्होंने आगे कहा,
संजू एक शानदार टीम मैन हैं, लेकिन टीम मैनेजमेंट के लिए यह एक अच्छी समस्या है. मेरी राय में, शायद संजू सैमसन को बाहर बैठना पड़ेगा, हालांकि जैसा कि मैंने कहा, मैं उन्हें प्लेइंग XI में खेलते हुए देखना पसंद करूंगा. लेकिन, शुभमन गिल और अभिषेक शर्मा टीम के लिए पारी की शुरुआत करेंगे.
गौरतलब है कि संजू सैमसन ने 2024 में टी20I में तीन शतक जड़े थे. उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ 111, और उसके बाद दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 107 और नाबाद 109 रन बनाए थे.
ये भी पढ़ें : चीफ सेलेक्टर अजीत आगरकर से BCCI खुश, दिया एक और साल का एक्सटेंशन!
रहाणे ने वरुण को लेकर भी की भविष्यवाणीवहीं, रहाणे ने तीसरे नंबर पर तिलक वर्मा को, चौथे पर कप्तान सूर्यकुमार यादव को और पांचवें पर हार्दिक पंड्या को रखा. विकेटकीपर की भूमिका के लिए, रहाणे ने जितेश शर्मा को चुना. बॉलिंग डिपार्टमेंट में, उन्होंने जसप्रीत बुमराह और अर्शदीप सिंह को बतौर तेज गेंदबाज चुना. हालांकि, उन्होंने कहा कि स्पिनर वरुण चक्रवर्ती की जगह प्लेइंग XI में निश्चित नहीं है. रहाणे ने कहा,
मैं इस एशिया कप में जसप्रीत बुमराह और अर्शदीप सिंह को एक साथ गेंदबाजी करते हुए देखने के लिए बहुत उत्साहित हूं. हम सभी जानते हैं कि जसप्रीत बुमराह कितने खतरनाक हैं. अर्शदीप सिंह बहुत ही आत्मविश्वासी हैं और दोनों तरफ गेंद स्विंग कराते हैं. वह स्ट्रेट और वाइड यॉर्कर भी डाल सकते हैं.
उन्होंने अंत में कहा,
11वां खिलाड़ी पिच पर निर्भर करेगा क्योंकि हम दुबई में खेल रहे हैं. पिच और परिस्थितियों के आधार पर या तो वरुण चक्रवर्ती या हर्षित राणा खेलेंगे.
एशिया कप 2025 में टीम इंडिया का पहला मुकाबला यूएई से 10 सितंबर को है. टीम को पाकिस्तान से 14 सितंबर को भिड़ना है. ग्रुप ए में टीम इंडिया और पाकिस्तान के अलावा यूएई और ओमान भी शामिल हैं.
वीडियो: शुभमन गिल के कारण टीम से बाहर हो सकते हैं संजू सैमसन? पूर्व क्रिकेटर ने जताई चिंता