Salman Khan की अपकमिंग फिल्म Battle Of Galwan की शूटिंग शुरू हो गई है. Apoorva Lakhia ने इसके लेह-लद्दाख शेड्यूल से ही फिल्म की शुरुआत की है. इससे उन अफवाहों पर विराम लग गया, जिनमें इस फिल्म के डिब्बाबंद होने की बात कही जा रही थी. फिल्म के सेट से जुड़ी तस्वीरें इंटरनेट पर खूब वायरल हो रही हैं. इनमें सलमान खान, फिल्म की लोकेशन, मुहूर्त शॉट और हथियार की फोटो भी शामिल हैं.
सलमान खान स्टारर 'बैटल ऑफ गलवान' की शूटिंग शुरू, सेट बाहर आईं पहली तस्वीरें
20 अगस्त को पूजा-पाठ के साथ 'बैटल ऑफ गलवान' का मुहूर्त शॉट लिया गया. आज सेट से सलमान खान की तस्वीरें बाहर आ गईं.
.webp?width=360)

20 अगस्त से फिल्म की शूटिंग ऑफिशियली शुरू हो गई. फिल्म के सेट एक वीडियो बाहर आई, जिसमें दिख रहा है अपूर्व लाखिया समेत फिल्म की पूरी क्रू सेट पर मौजूद है. पूजा-पाठ के बाद मुहूर्त शॉट लिया जा रहा है. साथ ही फिल्म के क्लैपबोर्ड की फोटो पर इंटरनेट पर काफी वायरल है.
इसके अलावा फिल्म के सेट से कई अन्य तस्वीरें बाहर आईं. मगर सबसे ज्यादा चर्चा उस फोटो ने बटोरी, जिसमें सलमान खुद नजर आ रहे हैं. पीछे से खींची गई इस तस्वीर में सलमान जीन्स और जैकेट पहने तनकर खड़े हैं. उनके ठीक सामने कई कैमरापर्सन और क्रू के लोग दिखाई दे रहे हैं. उन्हें देखकर लग रहा है कि शायद वो लोकेशन की लाइटिंग और कैमरा एंगल आदि चेक कर रहे थे.
इसके अलावा फिल्म की लोकेशन से जुड़ी तस्वीरें भी बाहर आ गई हैं. इसमें सेट के पास कई ट्रक और वैनिटी वैन खड़े देखे जा सकते हैं. खुद अपूर्व ने भी 21 अगस्त को अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक वीडियो शेयर की थी. इसमें वो लोकेशन की झलक दिखा रहे थे. वायरल तस्वीरों में वो हथियार भी दिखा, जिसे फिल्म चीनी सेना से लड़ने के लिए इस्तेमाल किया जाएगा. इस बेसबॉलनुमा डंडे को पूरी तरह कांटों और कीलों से लपेटा गया है. हालांकि ये असल में इस्तेमाल किए गए हथियार से थोड़ा अलग है. मगर मेकर्स ने इसे ही फिल्म के लिए फाइनल किया है.

पहले ‘बैटल ऑफ गलवान’ के मुंबई शेड्यूल पर ही काम शुरू होना था. मगर शूटिंग शुरू होने से 48 घंटे पहले सलमान ने वो शेड्यूल कैंसिल कर दिया. उन्होंने इस फिल्म के लिए काफी वजन घटाया है और इस वक्त अपने बेस्ट फॉर्म में हैं. इसलिए वो चाहते थे कि पहले लद्दाख वाला शेड्यूल शूट कर लिया जाए. फिल्म के अधिकतर एक्शन सीक्वेंस रियल लोकेशन पर ही शूट होने हैं. फिल्म में वो आर्मी ऑफिसर कर्नल बिकुमल्ला संतोष बाबू का रोल प्ले कर रहे हैं, जो 2020 में चीन के साथ हुई गलवान वैली झड़प में शहीद हो गए थे. जहां तक स्टारकास्ट की बात है, सलमान के अलावा इसमें चिंत्रांगदा सिंह, अंकुर भाटिया, ज़ेन शॉ, हर्षिल शाह, हीरा सोहल और विपिन भारद्वाज जैसे एक्टर्स काम करने वाले हैं. फिल्म की रिलीज डेट अब तक अनाउंस नहीं की गई है.
वीडियो: सलमान ने 'बैटल ऑफ गलवान' का शेड्यूल क्यों कैंसिल किया?