The Bads of Bollywood के लॉन्च इवेंट में Shah Rukh Khan ने मंच की जिम्मेदारी संभाली. उन्होंने Aryan Khan की सीरीज के ट्रेलर लॉन्च की होस्टिंग खुद की. शो की स्टारकास्ट को इन्ट्रोड्यूस करवाते हुए शाहरुख ने एक्टर Manish Chaudhari को भी स्टेज पर बुलाया. मनीष ने ‘बैड्स ऑफ बॉलीवुड’ में एक रईस प्रोड्यूसर फ्रेडी सोडावाला का किरदार निभाया है. उनसे हंसी-मजाक में बात ऐसी बढ़ी कि शाहरुख ने अपनी फिल्म Zero पर ही तंज कसना शुरू कर दिया.
"उल्लू-गधा बनाओ मगर ज़ीरो मत बनाओ"- शाहरुख ने अपनी ही फिल्म का माखौल बना डाला
'ज़ीरो' ही वो मूवी थी, जिसके फ्लॉप होने के बाद शाहरुख खान 4 साल के ब्रेक पर चले गए थे. आर्यन खान की 'बैड्स ऑफ बॉलीवुड' के ट्रेलर लॉन्च पर उन्होंने फिल्म के मज़े ले लिए.


‘बैड्स ऑफ बॉलीवुड’ में मनीष का किरदार देश की सबसे बड़ी फैमिली ड्रामा फिल्म बनाना चाहता है. बॉलीवुड में उसका अच्छा-खासा रुतबा है. इस रुतबे की झलक लॉन्च इवेंट में भी दिखी, जब उन्होंने शाहरुख को अपने कैरेक्टर से जुड़ा एक डायलॉग सुनाया. मनीष ने कहा,
“प्रोड्यूसर टु प्रोड्यूसर एक बात कहूं? अगर इज़्ज़त से रहोगे, तो हीरो बना दूंगा. वरना एक दिन में ज़ीरो बना दूंगा.”
जवाब में शाहरुख ने कहा,
"मैं भी प्रोड्यूसर टु प्रोड्यूसर एक बात कहूं? सर आपको जो भी बनाना है बना लेना. उल्लू बना लेना. गधा बना लेना. मामू बना लेना. लेकिन भगवान के लिए मेरी तरह 'ज़ीरो' मत बनाना."
इतना सुनते ही मनीष समेत वहां मौजूद सभी लोग हंस पड़े. लोगों को ये समझते देर नहीं लगी कि शाहरुख का इशारा 2018 में आई उनकी फिल्म 'ज़ीरो' की तरफ था. आनंद एल राय के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म को 200 करोड़ के बजट में बनाया गया था. मगर बॉक्स ऑफिस पर ये कुछ खास चली नहीं. शाहरुख को इस फिल्म से बहुत उम्मीदें थीं. इसमें उन्होंने एक बौने का किरदार निभाया था. मगर नेगेटिव रिव्यू और खराब बॉक्स ऑफिस परफॉरमेंस की वजह से वो फिल्म बुरी तरह पिट गई.
शाहरुख ने ‘ज़ीरो’ को बड़े मन से बनाया था. इस फिल्म के फ्लॉप होने के बाद उन्होंने पब्लिकली स्वीकार किया कि फिल्म के न चलने से उनका दिल टूट गया. इसके बाद ही वो चार साल के ब्रेक पर चले गए थे. इस फिल्म में शाहरुख के अलावा कटरीना कैफ, अनुष्का शर्मा, मोहम्मद ज़ीशान अय्यूब और तिग्मांशु धुलिया ने काम किया था. इन लोगों के अलावा फिल्म में सलमान खान, श्रीदेवी, रानी मुखर्जी, करिश्मा कपूर, काजोल, जूही चावला, दीपिका पादुकोण और आलिया भट्ट ने गेस्ट रोल्स किए थे. बावजूद इसके फिल्म जनता को इंप्रेस करने में नाकाम रही.
रोचक बात ये है कि आज शाहरुख भले इस फिल्म पर तंज कस रहे हों. लेकिन ‘ज़ीरो’ के डायरेक्टर आनंद एल राय आज भी इस फिल्म को बेहद खास मानते हैं. ‘ज़ीरो’ की रिलीज को 7 साल बीच चुके हैं. इन 7 सालों में उन्होंने कई फिल्में डायरेक्ट और प्रोड्यूस कीं. मगर उनकी X प्रोफाइल पर आज तक वही सेल्फी है, जिसमें वो शाहरुख के साथ दिख रहे हैं. उनकी प्रोफाइल की कवर पिक पर ‘ज़ीरो’ फिल्म का पोस्टर लगा हुआ है. सबसे बड़ी बात, कई बेहतरीन मूवीज़ देने के बावजूद आज भी उनके X बायो में ‘डायरेक्टर ऑफ ज़ीरो' ही लिखा है. दो लोगों के लिए एक फिल्म के मायने कितने अलग हो सकते, ‘ज़ीरो’ उसका उदाहरण है.
वीडियो: शाहरुख ने बेटे आर्यन की सीरीज पर सबसे धमाकेदार अपडेट दे डाला!