The Lallantop

जब आमिर ने कहा- 'आप महाभारत को निराश कर सकते हैं, लेकिन महाभारत आपको निराश नहीं करेगा'

पिछले साल खबरें आई थी कि आमिर 'महाभारत' पर फिल्म नहीं बनाएंगे. लेकिन आमिर ने खुद कंफर्म कर दिया कि ऐसा नहीं है. वो अभी भी उत्सुक हैं इस प्रोजेक्ट को लेकर.

Advertisement
post-main-image
आमिर कई सालों से महाभारत फिल्म के आइडिया पर काम कर रहे हैं.

आमिर खान को पिछले कुछ समय से लगातार ट्रोल किया जा रहा है. उन पर हिन्दू विरोधी, भारत विरोधी जैसे लेबल चिपकाए जा रहे हैं. इसी नेगेटिविटी की वजह से उनकी फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ को भी भारी नुकसान झेलना पड़ा. हालांकि, उन्हें हिन्दू विरोधी बताकर ट्रोल करने वाले नहीं जानते कि आमिर लंबे समय से महाभारत पर फिल्म बनाना चाहते हैं. ये उनका ड्रीम प्रोजेक्ट है. ‘लाल सिंह चड्ढा’ के प्रोमोशन के दौरान भी उन्होंने महाभारत का ज़िक्र किया. गलाटा प्लस चैनल के भारद्वाज रंगन ने इंटरव्यू में आमिर से पूछा कि फिल्मों के बजट बढ़ रहे हैं. उनका स्केल बड़ा हो रहा है. क्या ये महाभारत बनाने के लिए सही समय है. 

Advertisement

इस पर आमिर ने कहा कि उन्हें लगता है कि ये सही समय है. लेकिन आप महाभारत को समय में नहीं बांध सकते. वो उससे ऊपर है. आमिर ने आगे कहा,

जब आप महाभारत बना रहे हो तो आप कोई फिल्म नहीं बना रहे, आप एक यज्ञ कर रहे हो. आपको उसी तरह से अप्रोच करना पड़ेगा. आप ये नहीं मान सकते कि आप फिल्म बना रहे हो. ये सिर्फ एक फिल्म नहीं, उससे कहीं ज़्यादा गहरी है. 

Advertisement
aamir khan laal singh chaddha
आमिर की फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ को लगातार ट्रोल किया जा रहा है. 

आमिर के मुताबिक वो नहीं जानते कि क्या वो इसके लिए वाकई तैयार हैं. वो इस आइडिया के साथ लंबे समय से जी रहे हैं. लेकिन उसे बाहर नहीं लाना चाहते. वजह यही है कि वो इसके लिए अभी खुद को तैयार नहीं मानते. आमिर ने अपनी बात बढ़ाते हुए कहा,

आप महाभारत को निराश कर सकते हैं, लेकिन महाभारत आपको कभी निराश नहीं करेगा. मैं नहीं चाहता कि ऐसा हो. 

आमिर और महाभारत के प्रोजेक्ट को लेकर समय-समय पर बातें उठती रही हैं. 2018 में स्क्रीनराइटर अंजुम रजब अली ने मीडिया को बताया था कि आमिर राकेश शर्मा की बायोपिक पर काम नहीं करेंगे, क्योंकि वो महाभारत को लेकर बहुत व्यस्त हैं. बात ये भी चली थी कि इस फिल्म का बजट करीब 1000 करोड़ रुपए होगा. आमिर ने खुद पीटीआई को दिए एक पुराने इंटरव्यू में इस पर बात की थी. उन्होंने कहा था कि अगर मैं महाभारत बनाने का फैसला लेता हूं, तो मुझे उसे अपनी ज़िंदगी के 20 साल देने होंगे. मुझे इस बात का डर भी है. पांच साल तो सिर्फ रिसर्च में ही चले जाएंगे.  

Advertisement

2021 में खबरें चली थी कि आमिर ने महाभारत प्रोजेक्ट को शेल्व कर दिया है. हालांकि, उनके नए इंटरव्यू से ऐसी बातों का खंडन ही होता है. उनकी हालिया रिलीज़ ‘लाल सिंह चड्ढा’ की बात करें तो वो भारतीय बॉक्स ऑफिस पर अच्छा परफॉर्म नहीं कर रही है. फिल्म ने अब तक देशभर में 55.33 करोड़ रुपए का बिज़नेस किया है. जबकि इसके उलट विदेशी मार्केट में फिल्म अब तक 60 करोड़ रुपए कमा चुकी है.   

वीडियो: सेलेब्रिटीज़ को कैसी लगी ‘लाल सिंह चड्ढा’?

Advertisement