The Lallantop

Aamir Khan के बेटे जुनैद खान की पहली फिल्म Maharaj की रिलीज़ पर रोक लगी

फिल्म को Siddharth P Malhotra ने डायरेक्ट किया है और Aditya Chopra प्रोड्यूस कर रहे हैं. यह फिल्म 14 जून को नेटफ्लिक्स पर रिलीज़ होने वाली थी.

post-main-image
Netflix पर आने वाली थी फिल्म.

Aamir Khan के बेटे Junaid Khan की पहली फिल्म Maharaj की रिलीज पर रोक लग गई है.  गुजरात हाई कोर्ट ने 13 जून को फिल्म पर रोक लगाने का आदेश दिया. 'महाराज' फिल्म के खिलाफ भगवान कृष्ण और वल्लभचार्य के भक्तों ने पेटीशन फाइल की थी. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक विश्व हिंदू परिषद (VHP) ने भी इस फिल्म के खिलाफ याचिका दायर की थी. याचिका में दावा किया गया था कि फिल्म से हिंदू धर्म के फॉलोअर्स की भावनाओं को ठेस पहुंचेगी. फिल्म को Siddharth P Malhotra ने डायरेक्ट किया है और Aditya Chopra प्रोड्यूस कर रहे हैं. यह फिल्म 14 जून को नेटफ्लिक्स पर रिलीज़ होने वाली थी.

यह फिल्म, 1862 के लाइबल महाराज मानहानि मामले पर आधारित है.  इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताब़िक याचिका में आरोप लगाया गया था कि तब के बॉम्बे सुप्रीम कोर्ट के अंग्रेज न्यायाधीशों द्वारा लिया गया फैसला हिंदू धर्म की निंदा करता है. साथ ही भगवान कृष्ण के साथ-साथ भक्ति गीतों के खिलाफ गंभीर रूप से निंदनीय टिप्पणियां करता है. याचिकाकर्ताओं का कहना है कि इससे हिंदू धर्म के अनुयायियों की भावनाओं को ठेंस पहुंचेगी.

याचिकाकर्ताओं ने यह भी तर्क दिया कि फिल्म को ट्रेलर या किसी तरीके के प्रमोशन के बिना गुप्त तरीके से रिलीज़ करने की कोशिश की जा रही है. ताकि इसकी कहानी 
के बारे में किसी को ना पता चल सके. दोनों पक्षों को सुनने के बाद गुजरात हाई कोर्ट की जस्टिस संगीता विशेन ने फिल्म की रिलीज़ पर रोक लगाने का अंतरिम आदेश पारित किया. अब इस मामले की सुनवाई 18 जून को होगी.

फिल्म में क्या है?

महाराज' एक पीरियड ड्रामा फिल्म है. इसकी कहानी साल 1862 के एक केस पर आधारित है. ये उस वक्त के 'महाराज लाइबल केस' पर आधारित फिल्म है. ये कहानी उस वक्त के एक प्रसिद्ध धार्मिक व्यक्ति और गुजराती भाषा के पत्रकार और समाज सुधारक करसनदास मुलजी के बीच हुई कानूनी लड़ाई के बारे में है.

'महाराज', आमिर के बेटे जुनैद की पहली फिल्म है. जिससे वो एक्टिंग करियर में अपना डेब्यू करने जार हैं. जुनैद के अलावा मूवी में जयदीप अहलावत और शालिनी पांडे जैसे एक्टर्स भी दिखाई देंगे. महाराज को सिद्धार्थ पी मल्होत्रा ने डायरेक्ट किया है. जो इससे पहले साल 2018 में आई रानी मुखर्जी की फिल्म 'हिचकी' बना चुके हैं. इसे 14 जून को नेटफ्लिक्स पर प्रीमियर किया जाना है.

इन सब विवादों को बीच सोशल मीडिया पर 'Boycott Netflix' भी ट्रेंड कर रहा था. 
 

वीडियो: केशव महाराज का एक्सक्लूसिव इंटरव्यू, राम मंदिर पर क्या बोलें?