The Lallantop

आमिर खान ने किस डर से बेटे जुनैद को नहीं किया लॉन्च

Aamir Khan के बेटे Junaid Khan ने यशराज फिल्म्स की Maharaj से अपना डेब्यू किया. अब आमिर ने बताया कि उन्होंने बेटे को अपने बैनर से क्यों नहीं लॉन्च किया. उन्हें किस बात का डर था.

post-main-image
जुनैद खान ने 'महाराज' से एक्टिंग डेब्यू किया है. इसे यशराज फिल्म्स ने प्रोड्यूस किया था.

Aamir Khan के बड़े बेटे Junaid Khan ने Maharaj फिल्म से एक्टिंग डेब्यू किया है. इसे यशराज फिल्म्स ने प्रोड्यूस किया था. आमिर ने एक पॉडकास्ट में अपने बेटे की एक्टिंग जर्नी और डेब्यू के बारे में बात की. इसमें उन्होंने बताया कि जुनैद की एक्टिंग को लेकर बहुत संशय में थे. उन्हें डर था कि जुनैद अच्छी एक्टिंग कर पाएंगे या नहीं. साथ ही आमिर ने कहा कि वो जुनैद की खराब एक्टिंग से अपने दर्शकों को धोखा नहीं देना चाहते थे.

आमिर खान ने इस पॉडकास्ट में Rhea Chakraborty से बात की. उन्होंने बताया,

"मैंने जुनैद को तब से देखा है, जब उसने एक्टिंग नहीं सीखी थी. और उसको थिएटर सीखना था. जब उसने मुझे पहली बार कहा कि 'मुझे थिएटर सीखना है और एक्टिंग करनी है.' तब मैंने उससे पूछा था कि आप इस चीज़ के लिए श्योर हो. क्योंकि मैं एक्टर हूं और जब आपकी पहली फिल्म आएगी तो लोग मुझसे आपकी तुलना करेंगे. ये आमिर खान का बेटा है. ये टैग आपका कभी पीछा नहीं छोड़ेगा. आप जबरदस्ती इस बोझ को उठा कर चलोगे. क्योंकि मैं संशय में था कि जुनैद अच्छा एक्टर बनेगा. क्योंकि वो बहुत शर्मीला था. और मैं भी बहुत शर्मीला था. तो सिर्फ मुझे अंदर से पता था कि मैं क्या कर सकता हूं. लेकिन जो दूसरे मुझे देखते थे उन्हें लगता था कि ये कभी एक्टिंग नहीं कर पाएगा. मेरे जान पहचान के जितने भी लोग थे वो हंसते थे."

आमिर ने बातचीत में आगे बताया, 

"मुझे जुनैद के साथ भी यही लग रहा था. यार ये कैसे करेगा क्योंकि ये तो बहुत शर्मीला है. मुझे नहीं पता था कि वो कैसे करेगा. मैं उसका पिता हूं तो मुझे उसके लिए चिंता थी. कहीं ये गलत दिशा में तो नहीं जा रहा है. तब उसने मुझसे कहा कि मुझे ये सब पता है. मैंने कहा कि आपको ये भी मालूम होना चाहिए कि आप अच्छे एक्टर नहीं हो तो मैं आपकी मदद नहीं कर पाऊंगा. आप ये सोचो कि मैं आपके लिए एक फिल्म प्रोड्यूस कर दूं. ये मुझसे नहीं होगा. अगर आपको काम नहीं आता तो मैं फिल्म प्रोड्यूस नहीं कर पाऊंगा. मैं अपनी ऑडियंस को धोखा नहीं दे सकता. फिर उसने कहा हां, मुझे पता है कि आप ऐसे ही हो. और आपको ऐसे ही रहना चाहिए. फिर मैंने उससे कहा ठीक है. अगर आपको इन दो चीज़ों से कोई दिक्कत नहीं है, तो मैं आपको सपोर्ट करने के लिए तैयार हूं.

 इसके बाद उसने अपनी जर्नी शुरू की. वो लॉस एंजिल्स गए और थिएटर की ट्रेनिंग ली. मैंने उसका पहला और आखि़री प्ले देखा है. मुंबई में वो ऑडिशन के लिए जाता था. लेकिन किसी को पता नहीं चलता था कि वो मेरा बेटा है. क्योंकि उसकी मेरे साथ फोटोज़ नहीं आए थे. और वो 6 फुट 2 इंच का है. किसी को यकीन भी होता कि ये आमिर खान का बेटा है. वो ऑडिशन के लिए जाता, जहां अधिकतर वो रिजेक्ट होता. उसने पहला ऑडिशन ‘महाराज’ के लिए पास किया. वो अपने बलबूते पर यहां तक पहुंचा है. उसने अच्छी शुरुआत की है."  

जुनैद की ‘महाराज’  की कहानी 1862 के महाराज लाइबल केस पर बेस्ड है. करसनदास मूलजी नाम के एक गुजराती पत्रकार थे. गुजराती साहित्य में उनका नाम आदर से लिया जाता है. उन्होंने सत्यप्रकाश नाम के अखबार में एक धर्मगुरु के बारे में लिखा था. बताया कि वो गुरु अपनी महिला भक्तों का यौन शोषण करते हैं. धर्मगुरु की तरफ से करसनदास के खिलाफ केस किया गया. ‘महाराज’ फिल्म के केंद्र में यही ट्रायल है. फिल्म में जुनैद एक पत्रकार के किरदार में नज़र आए थे. इसमें जुनैद के साथ शरवरी वाघ, जयदीप अहलावत और शालिनी पांडे जैसे एक्टर्स भी थे. सिद्धार्थ पी मलहोत्रा ने डायेरक्ट किया था. ये डायरेक्ट ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज़ हुई थी.

बात करें जुनैद के अपकमिंग प्रोजेक्ट्स की तो वो तमिल ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘लव टुडे’ के हिंदी रीमेक में नज़र आएंगे. इसमें उनके साथ फीमेल लीड होंगी खुशी कपूर. इसे ‘लाल सिंह चड्ढा’ फेम डायेरक्टर अद्वैत चंदन डायेरक्ट करेंगे. साथ ही वे 'प्रीतम प्यारे' नाम की वेब सीरीज़ भी शूट कर चुके हैं. इसमें आमिर खान भी कैमियो करते दिखाई देंगे. जो आमिर का डिजिटल डेब्यू भी है. इसके अलावा वो साई पल्लवी के साथ एक और फिल्म में नज़र आएंगे.   

वीडियो: Aamir Khan बोले, Laal Singh Chaddha के बाद फिल्में छोड़ने का फैसला किया, सुनकर Kiran Rao रोने लगीं