The Lallantop

इधर 'धुरंधर' सुपरहिट हुई, उधर अक्षय खन्ना ने 'दृश्यम 3' छोड़ दी?

'धुरंधर' के बाद अक्षय खन्ना की पॉपुलैरिटी आसमान छू रही है. ऐसे में 'दृश्यम 3' के मेकर्स नहीं चाहते कि वो उनकी फिल्म से अलग हो जाएं.

Advertisement
post-main-image
2026 में अक्षय, सनी देओल के साथ 'इक्का' में भी नज़र आएंगे.

Dhurandhar की सफ़लता ने Akshaye Khanna को हर तरफ़ ट्रेंड में ला दिया है. इस वजह से उनके अपकमिंग प्रोजेक्ट्स को लेकर लोगों में अभी से एक्साइटमेंट बढ़ने लगी है. 2026 में उनकी कम-से-कम 5 फिल्में रिलीज़ हो सकती हैं. इनमें Dhurandhar 2 और Mahakaali के अलावा Ajay Devgn स्टारर Drishyam 3 भी थी. मगर ताज़ा रिपोर्ट की मानें तो अक्षय ने खुद को 'दृश्यम 3' से अलग कर लिया है. इसके पीछे फिल्म में उनकी फीस और डायरेक्टर से उनके क्रिएटिव डिफरेंस को ज़िम्मेदार ठहराया जा रहा है.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

साल 2025 की टॉप तीन सबसे कमाऊ इंडियन फिल्मों की सूची में अक्षय की दो फिल्में शामिल हैं. टॉप पर खड़ी 'धुरंधर' में उन्होंने रहमान डकैत का रोल किया है. वहीं तीसरे नंबर पर बरकरार 'छावा' में वो औरंगज़ेब के रोल में नज़र आए थे. दोनों फिल्मों में उनके काम और गेटअप की काफ़ी प्रशंसा हुई है. यही बात उनके 'दृश्यम 3' से बाहर होने की वजह बताई जा रही है.

मनी कंट्रोल की रिपोर्ट के मुताबिक, अक्षय को 'धुरंधर' के लिए 2.5 करोड़ रुपये की फीस मिली थी. मगर जिस तरह का रिस्पॉन्स उन्हें मिला, ये लगभग तय था कि वो अपनी सैलेरी बढ़ाने वाले हैं. बॉलीवुड मशीन की एक खबर की मानें तो अक्षय ने 'दृश्यम 3' के हिंदी वर्जन में अपनी फीस बढ़ाने की डिमांड रखी थी. उन्होंने इस फ्रैंचाइज़ में अहम किरदार निभाया है. तीसरे चैप्टर में उनके कैरेक्टर को और स्क्रीनटाइम मिलने वाला था. इस वजह से उन्होंने मेकर्स से इंक्रीमेंट की मांग की.

Advertisement

फीस के अलावा मूवी में अक्षय के लुक को भी इस मतभेद का ज़िम्मेदार ठहराया जा रहा है. एक्टर चाहते हैं कि 'दृश्यम 3' में उनके लुक को थोड़ा चेंज किया जाए. मगर मेकर्स उनकी इन डिमांड्स के लिए तैयार नहीं हुए. इस वजह से अक्षय खन्ना ने फिल्म छोड़ने का मन बना लिया है. खबर ये भी है कि दोनों पक्ष फ़िलहाल कोई बीच का रास्ता निकालने की कोशिश कर रहे हैं. मगर इस बाबत किसी भी तरह का ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं किया गया है.

बता दें कि 'दृश्यम 3' 02 अक्टूबर 2026 को रिलीज़ होगी. ये ‘दृश्यम’ फ्रैंचाइज़ का अंतिम चैप्टर है. हाल ही में अभिषेक पाठक के डायरेक्शन में इसकी शूटिंग शुरू हुई है. पैनोरमा स्टूडियोज़ की इस मूवी में अजय देवगन और अक्षय खन्ना के अलावा तबु, श्रिया सरन और रजत कपूर की वापसी भी होगी.

वीडियो: 'धुरंधर' के लिए अक्षय खन्ना को रणवीर सिंह से 20 गुना कम पैसे मिले

Advertisement

Advertisement