क्रिसमस 2025 पर भिड़ेंगी अक्षय, आमिर, आलिया की फिल्में. अल्लू अर्जुन AA22 में किस रोल में आएंगे नज़र? SSMB 29 के लिए प्रियंका चोपड़ा का लुक टेस्ट हुआ. सिनेमा से जुड़ी ऐसी ही और खबरें पढ़ने के लिए नीचे स्क्रॉल करें.
'पुष्पा 2' के बाद इस 1000 करोड़ी फिल्म में भगवान कार्तिकेय का रोल करेंगे अल्लू अर्जुन
Pushpa 2 से पहले Allu Arjun को घर-घर में पहुंचाने वाले Trivikram बनाएंगे ये भयंकर बजट वाली फैंटसी फिल्म.
.webp?width=360)
#'द फाइव स्टार वीकेंड' का हिस्सा बनेंगी जेनिफर गार्नर
जेनिफर गार्नर, 'द फाइव स्टार वीकेंड' नाम के नॉवल पर आधारित सीरीज में काम करेंगी. इस सीरीज में गार्नर, हॉलीस शॉ के रोल में होंगी. जो एक फेमस फूड इंफ्लुएंसर हैं. उनकी ज़िंदगी बाहर से पिक्चर परफेक्ट हैं. लेकिन असल में तमाम मुश्किलों से घिरी हुई है. एलीन हिल्डरब्रैंड की लिखी ये दूसरी नॉवेल है, जिस पर सीरीज बनने जा रही है. इससे पहले उनकी 'द परफेक्ट कपल' नाम की नॉवल पर भी सीरीज बन चुकी है.
# सेलेना गोमेज या नैटली पोर्टमैन करेंगी ब्रिटनी स्पीयर्स का रोल
पॉप-स्टार ब्रिटनी स्पीयर्स की बायोपिक बनने जा रही है. इसमें ब्रिटनी के रोल के लिए कई नामों पर चर्चा चल रही है. इस रेस में सिंगर सेलेना गोमेज और एक्टर नैटली पोर्टमैन सबसे आगे चल रही हैं. 'विकेड' के डायरेक्टर जॉन एम. चू ने गोल्डन ग्लोब के दौरान इंटरव्यू में बताया कि वो ब्रिटनी की कहानी को दुनिया के सामने लाने जा रहे हैं. ये फिल्म ब्रिटनी की ऑटोबायोग्रफी 'द वुमन इन मी' पर आधारित होगी.
# अल्लू अर्जुन AA22 में करेंगे भगवान कार्तिकेय का रोल
अल्लू अर्जुन के करियर की 22वीं फिल्म त्रिविक्रम श्रीनिवास के साथ होगी. ये फिल्म हिन्दू पुराणों से प्रेरित होगी. इस फिल्म में अल्लू भगवान कार्तिकेय का रोल निभाएंगे. जिन्हें युद्ध का देवता यानी गॉड ऑफ वॉर माना जाता है. ये एक सोशल- फैंटेसी फिल्म होगी. इसे काफी ग्रैंड स्केल पर बनाने की तैयारी है. कुछ रिपोर्ट्स में इस फिल्म का बजट 800 करोड़ से 1200 करोड़ रुपए के बीच बताया जा रहा है.
# SSMB 29 के लिए प्रियंका चोपड़ा का लुक टेस्ट हुआ
एस.एस.राजमौली की अगली फिल्म SSMB 29 में प्रियंका चोपड़ा और महेश बाबू काम करने जा रहे हैं. फिल्म के लिए बीते दिनों हैदराबाद में इन दोनों का लुक टेस्ट भी हो चुका है. महेश और प्रियंका के अलावा पृथ्वीराज सुकुमारन भी फिल्म का हिस्सा थे. मगर किन्हीं वजहों से वो इस फिल्म से अलग हो गए हैं. जिसके बाद जॉन अब्राहम के फिल्म से जुड़ने की खबरें आ रही हैं. फिल्म की पूरी कास्ट फिलहाल हैदराबाद में वर्कशॉप के लिए इकट्ठी हुई है.
# क्रिसमस 2025 पर भिड़ेंगी अक्षय, आमिर, आलिया की फिल्में
आमिर खान ने पिछले दिनों एक इवेंट के दौरान बताया कि उनकी फिल्म 'सितारे ज़मीन पर' क्रिसमस 2025 पर सिनेमाघरों में लगेगी. मगर इस डेट पर पहले ही दो फिल्में अनाउंस हो चुकी हैं. पहली फिल्म है अक्षय की 'वेलकम टु द जंगल' और दूसरी फिल्म है YRF स्पाय यूनिवर्स की आलिया भट्ट स्टारर 'अल्फा'. इसके अलावा 'अवतार- फायर एंड ऐश' 19 दिसंबर को थिएटर्स में रिलीज़ के लिए शेड्यूल्ड है.
# सिद्धार्थ मल्होत्रा और कारण जौहर फिर साथ काम करेंगे
कारण जौहर और सिद्धार्थ मल्होत्रा एक बार फिर साथ काम करने जा रहे हैं. अगर रिपोर्ट्स की मानें, तो इस फिल्म को 'गुंजन सक्सेना' फेम शरण शर्मा डायरेक्ट करेंगे. ये एक ह्यूमन ड्रामा होगी. फिल्म को लेकर बातचीत जारी है. करण और सिद्धार्थ ने इससे पहले 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर', 'शेरशाह' और 'योद्धा' जैसी फिल्मों पर साथ काम किया है.
वीडियो: दी सिनेमा शो: अल्लू अर्जुन की 'पुष्पा 2' के मेकर्स मैत्री मूवी मेकर्स और सुकुमार के घर और दफ्तर पर क्यों पड़े छापे?