The Lallantop

गांधी-मोदी के कॉन्सेप्ट पर वरुण-अनुष्का की आने वाली फिल्म सुई-धागा में क्या है

ये फिल्म अपने नाम के मुताबिक सिलाई-कढ़ाई करने वाले दो लोगों की कहानी है.

Advertisement
post-main-image
फिल्म 'सुई-धागा' के लुक में वरुण धवन औऱ अनुष्का शर्मा.
#1. वरुण धवन और अनुष्का शर्मा की फिल्म आ रही है 'सुई-धागा'. इस फिल्म का आइडिया महात्मा गांधी के स्वदेशी कॉन्सेप्ट से लिया गया है. आज के समय में इसे रेलेवेंट बनाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मेक इन इंडिया वाले कॉन्सेप्ट से जोड़ दिया गया है. इसलिए इस फिल्म को गांधी जयंती से ठीक पहले 28 सितंबर को रिलीज़ किया जाएगा.
#2. ये फिल्म अपने नाम के मुताबिक सिलाई-कढ़ाई करने वाले दो लोगों की कहानी है. इसमें वरुण धवन मौजी नाम के टेलर का किरदार निभा रहे हैं. अनुष्का का रोल एक कढ़ाई-बुनाई करने वाली महिला का है. बेसिकली फिल्म में हथकरघा (Handloom) और लघु उद्योग (Small scale industries) जैसी चीज़ों को प्रमोट किया जाएगा.
फिल्म में मौजी के किरदार के लिए सिलाई मशीन चलाते वरुण धवन.
फिल्म में मौजी के किरदार के लिए सिलाई मशीन चलाते वरुण धवन.


#3. अनुष्का और वरुण अपने रोल को ऑथेंटिक बनाने के लिए लगातार सिलाई और कढ़ाई की प्रैक्टिस कर रहे हैं. वरुण कपड़े सीना सीख रहे हैं और अनुष्का कपड़ों पर कढ़ाई करना. अनुष्का अपने रोल को लेकर इतनी सीरियस हैं कि वो कढ़ाई वाली चीज़ें अपने घर ले जाकर प्रैक्टिस कर रही हैं. आत्मनिर्भरता भी फिल्म का एक अहम एंगल रहने वाला है.
फिल्म के सेट पर अनुष्का और अपने किरदार के लिए कढ़ाई की प्रैक्टिस करती अनुष्का.
फिल्म के सेट पर अनुष्का (बाएं). अपने किरदार के लिए कढ़ाई की प्रैक्टिस करती अनुष्का.


#4. 2017 में गांधी जयंती के मौके पर यशराज फिल्म्स ने यूट्यूब पर एक वीडियो अपलोड किया था. इस वीडियो में वरुण और अनुष्का गांधी जी को याद करते हुए दिखाई दे रहे हैं. दोनों कलाकार भारत की आज़ादी में बापू के योगदान की सराहना करते हुए हिंदुस्तानियों को सुई-धागा देने के लिए थैंक यू भी बोलते हैं. ये वीडियो फिल्म अनाउंस होने के तुरंत बाद उसे प्रमोट करने के मकसद से बनाया गया था. वो वीडियो आप भी देख लीजिए:

#5. पिछले दिनों दिखाया गया कि ये लोग फिल्म में कैसे दिखेंगे. इसमें मौजी और ममता किसी आंगन में बैठे नज़र आ रहे हैं. मौजी बॉबी प्रिंट शर्ट (जो ऋषि कपूर की बॉबी फिल्म से पॉपुलर हुई थी) और मूंछों के साथ नज़र आ रहे हैं. साथ में उनकी पत्नी ममता भी हैं. वो साड़ी और मोजे पहने बैठी हैं और शरमा रही हैं. फिल्म के ये किरदार किसी भी शहरी लंतरानी से दूर खालिस देहाती लगते हैं.
फिल्म 'सुई धागा' में इसी लुक में नज़र आएंगे वरुण और अनुष्का.
फिल्म 'सुई धागा' में इसी लुक में नज़र आएंगे वरुण और अनुष्का.


#6. 'सुई-धागा' के इन कलाकारों के हाथ फिलहाल फिल्मों से भरे हुए हैं. वरुण इस फिल्म से ठीक पहले अप्रैल में सुजीत सरकार की 'अक्टूबर' में नज़र आएंगे और इसके बाद वो अभिषेक वर्मन की 'शिद्दत', 'एबीसीडी 3' और 'कलंक' जैसी फिल्मों में दिखाई देंगे. अनुष्का भी शादी के बाद से लगातार शूटिंग में व्यस्त हैं. उनकी आने वाली फिल्मों की लिस्ट में उनके होम प्रोडक्शन की 'परी' और 'कनेडा', और शाहरुख़-कटरीना स्टारर 'ज़ीरो' जैसी फिल्में हैं.
फिल्म 'अक्टूबर' के एक सीन में वरुण और 'परी' के एक सीन में अनुष्का.
फिल्म 'अक्टूबर' के एक सीन में वरुण और 'परी' के एक सीन में अनुष्का.


#7. फिल्म की शूटिंग फरवरी, 2018 में मध्य प्रदेश में शुरू हो चुकी है. इसे डायरेक्ट कर रहे हैं 'दम लगाके हइशा' वाले शरत कटारिया और प्रोड्यूस कर रहे हैं मनीष शर्मा (यशराज फिल्म्स). मनीष इससे पहले अनुष्का को यशराज बैनर की फिल्म 'बैंड बाजा बारात' में डायरेक्ट कर चुके हैं.
फिल्म की शूटिंग के लिए साड़ियों के लिए मशहूर मध्य प्रदेश के चंदेरी पहुंचे वरुण और अनुष्का.
फिल्म की शूटिंग के लिए साड़ियों के लिए मशहूर मध्य प्रदेश के चंदेरी पहुंचे वरुण और अनुष्का.




ये भी पढ़ें:
फिल्म 102 नॉट आउट: जिसमें अमिताभ बच्चन रिश्ते में ऋषि कपूर के बाप लगेंगे

अब तक की सबसे लंबी इनकम टैक्स रेड पर बनी है अजय देवगन की ये फिल्म

अक्षय कुमार की फिल्म ‘गोल्ड’ की 8 बातें, जो कई रेकॉर्ड तोड़ सकती है

उस फिल्म की 8 बातें जिसमें सुशांत सिंह राजपूत डाकू बने हैं

एक ही नाम की दो फिल्में आ रही हैं, भारी कंफ्यूज़न होने वाला है



वीडियो देखेें: Ajay Devgn की आने वाली फ़िल्म Raid के पीछे की असली कहानी

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement