The Lallantop
Logo

UP चुनाव: लखनऊ में तीसरी कक्षा के बच्चे के अंदर महात्मा गांधी को लेकर ये ज़हर किसने भर दिया?

देश के विभाजन के इतिहास पर इन बच्चों की सोच ने चौंका दिया.

Advertisement

2022 में होने वाले UP विधानसभा चुनाव से पहले ‘दी लल्लनटॉप’ जानने निकला UP का हाल. “क्या हाल है UP” की इस सीरिज़ में हम आपको बताएंगे, सुनाएंगे और रूबरू कराएंगे UP के तमाम जिलों की परेशानी, दिक्कतें और वहां के मुद्दे. इस कड़ी में टीम पहुंची लखनऊ. यहां टीम स्टडी हॉल स्कूल के बाहर हैं. कुछ बच्चे स्कूल के गेट के बाहर खड़े थे. उनमें से ज्यादातर अलग-अलग स्कूलों में तीसरी कक्षा में पढ़ते हैं. इन बच्चों ने कोरोनोवायरस की उत्पत्ति, महात्मा गांधी और विभाजन के बारे में क्या बताया, जानने के लिए देखें वीडियो.

Advertisement

Advertisement
Advertisement