बाड़मेर: पचपदरा में बन रही रिफाइनरी से किस उद्योग को खतरा है?
एचपीसीएल और राजस्थान सरकार मिलकर बना रही हैं रिफाइनरी.
दी लल्लनटॉप की चुनाव यात्रा पहुंच चुकी है राजस्थान के बाड़मेर में. जिस इलाके में इस समय हम मौजूद हैं उसे पचपदरा साल्ट के नाम से जाना जाता है. साल्ट इसलिए क्योंकि यहां नमक बनाने का काम किया जाता है. लगभग 500 सालों से यहां नमक बनाने का काम हो रहा है. लेकिन अब इस पर संकट के बादल मंडरा रहे हैं. क्योंकि यहां पर देश की सबसे बड़ी रिफाइनरी बनाने का काम हो रहा है. इस रिफाइनरी की जद में कई सारी नमक की खदानें भी आ रही हैं. हमने यहां के लोगों से बात की. क्या है स्थानीय लोगों की प्रतिक्रिया, जानने के लिए वीडियो देखिए.