The Lallantop
Logo

बिलकिस बानो वाली सीट पर AAP ने चौंका दिया पर जीता कौन?

लिमखेड़ा में AAP ने चौंका दिया, लेकिन कहानी इतने पर ही खत्म नहीं होती

Advertisement

गुजरात (Gujarat) के दाहोद जिले (Dahod District) की लिमखेड़ा सीट (Limkheda Election Result 2022). यहां भारतीय जनता पार्टी (BJP) के प्रत्याशी भाभोर शैलेश सुमनभाई ने 3663 वोटों से जीत हासिल की है. भाभोर शैलेश सुमनभाई को 69417 वोट मिले हैं. इस सीट पर इस बार आम आदमी पार्टी ने सभी को चौंकाया है. AAP प्रत्याशी बारिया नरेशभाई पूनाभाई लिमखेड़ा में दूसरे नंबर पर रहे हैं. नरेशभाई पूनाभाई को कुल 65754 वोट मिले हैं. AAP के अच्छे प्रदर्शन के चलते यहां सबसे बड़ा झटका लगा है कांग्रेस को. लिमखेड़ा में हमेशा मुख्य मुकाबले में रहने वाली कांग्रेस इस बार यहां तीसरे नंबर पर आई है. कांग्रेस उम्मीदवार गोंदिया रमेशकुमार बादियाभाई के खाते में महज 8093 वोट आए हैं और उनकी जमानत भी जब्त हो गई है.

Advertisement

Advertisement
Advertisement