दिल्ली विधानसभा चुनाव (Delhi assembly election) का प्रचार थम चुका है. लेकिन राजनीतिक दलों के बीच का सियासी घमासान उफान पर है. कालकाजी विधानसभा में 3 जनवरी की देर रात जमकर हंगामा हुआ. BJP और AAP के नेताओं ने एक दूसरे पर मारपीट और कैश बांटने के आरोप लगाए. दिल्ली की CM आतिशी ने कालकाजी सीट से BJP प्रत्याशी रमेश बिधुड़ी के बेटों और भतीजों को लेकर कई आरोप लगाए. जिस पर बिधुड़ी का भी पलटवार आया है. इस बीच दिल्ली सीएम आतिशी के खिलाफ दिल्ली पुलिस ने मामला भी दर्ज किया है. दिल्ली की CM और कालकाजी से AAP प्रत्याशी आतिशी ने आरोप लगाया कि रमेश बिधुड़ी के बेटे और भतीजे कालकाजी के वोटर ना होते हुए भी कालकाजी इलाके में घूम रहे हैं. पूरा मामला जानने के लिए देखें वीडियो.
दिल्ली की CM Atishi पर क्यों हुई FIR, Kalkaji पर क्या होगा?
BJP और AAP के नेताओं ने एक दूसरे पर मारपीट और कैश बांटने के आरोप लगाए. दिल्ली की CM आतिशी ने कालकाजी सीट से BJP प्रत्याशी रमेश बिधुड़ी के बेटों और भतीजों को लेकर कई आरोप लगाए.
Advertisement
Advertisement
Advertisement