The Lallantop

बीजेपी की हार के बाद पाकिस्तान में निकाली गई मोदी की शव यात्रा?

कांग्रेस की जीत पर पाकिस्तान में जश्न मनाने के वीडियो चल रहे हैं.

Advertisement
post-main-image
फोटो - thelallantop
एक नया दिन और एक नया झूठ. चुनाव ख़त्म हुए तो ज़्यादातर झूठ भी चुनावों को बेस बनाकर आ रहे हैं. जाहिर सी बात है. नतीजों के बाद कुछ पार्टियों के कार्यकर्ता बुरा मानकर बैठे हैं और झूठ फैलाकर थोड़ी तसल्ली चाहते हैं. लेकिन इस बार के झूठ में शवयात्रा भी शामिल है.
  • क्या है दावा वो जान लीजिए
कहा जा रहा है कि राजस्थान, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में हार के बाद प्रधानमंत्री मोदी के पुतले की शव यात्रा निकाली गई. हमारे देश में नहीं पाकिस्तान में.
“हिन्दुओं तुम्हारा अंत निश्चित है अब भी समय है. तुम्हारी आँखे खोलो”
“हिन्दुओं तुम्हारा अंत निश्चित है अब भी समय है. तुम्हारी आँखे खोलो”


नोटा दबाने वालो को समर्पित है वीडियो. तीन राज्यों में कांग्रेस की जीत पर पाकिस्तान में मोदी जी कि शव यात्रा निकाली गई वो भी भद्दी भद्दी गालियों के साथ। हिंदू अब भी नहीं जागा तो तुम्हारा अन्त निश्चित है। पाकिस्तान इतना खुश क्यों हुआ अपने आप से पूछो।“
  • अब हमने शुरू की पड़ताल
ये वीडियो फेसबुक और ट्विटर पर जमकर वायरल हो रहा है. पांच राज्यों में चुनावों के बाद 11 दिसंबर को नतीजे आए. लेकिन ये वीडियो लोगों ने 23, 24 और 25 दिसंबर के आस पास सोशल मीडिया पर डालने शुरू कर दिए. जिसके स्क्रीनशॉट्स आप देख सकते हैं
इस तरह के पोस्ट वायरल हुए सोशल मीडिया पर
इस तरह के पोस्ट वायरल हुए सोशल मीडिया पर


हमने वीडियो को ध्यान से सुना, तो पता लगा इसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ, हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर को भी हाय-हाय कहा जा रहा है. अब पाकिस्तान में कोई मनोहर लाल खट्टर की हाय-हाय क्यों करेगा, यही सोचने वाली बात है.
  • फिर हमने हमें मिला भाई का फैन
वीडियो में हमें एक हाथ नज़र आया, जिसने ब्रेसलेट पहन रखा था
वीडियो में हमें एक हाथ नज़र आया, जिसने ब्रेसलेट पहन रखा था


जैसा सलमान खान पहनते हैं. हमें शक हुआ कि पाकिस्तान में सलमान के इतने फैन तो नहीं होने चाहिए. तभी हाथ में पहना हुआ कलावा भी नज़र आया. जो कि आमतौर पर हिन्दू पहनते हैं. कुछ और लोग भी हाथ में कड़ा पहने नज़र आये. साथ ही नारेबाजों का उच्चारण भी पाकिस्तानी नहीं लग रहा था. आसपास के लोग भी पकिस्तान में आमतौर पर पहने जाने वाले कुरते पहने नहीं दिख रहे थे.
  • अब हमने इंटरनेट का सहारा लिया
हमें मिला ‘द साइलेंस मीडिया’ नाम का यूट्यूब चैनल. वहां भी यही वीडियो दिखा. डिस्क्रिप्शन में  लिखा था, ‘हरियाणा में व्यापारियों ने निकाला नरेंद्र मोदी और खट्टर की शवयात्रा’. शब्दावली पर मत जाइये जैसा लिखा है वैसा ही आपको पढ़कर सुनाया है. इसमें नीचे आपको डेट भी दिखेगी. तारीख है 9 फरवरी 2018. यानी ये वीडियो बीजेपी के चुनाव हारने के बाद का नहीं है.
'द साइलेंस मीडिया' के यूट्यूब चैनल पर अपलोड है ये वीडियो
'द साइलेंस मीडिया' के यूट्यूब चैनल पर अपलोड है ये वीडियो


यूट्यूब पर ही दूसरे चैनल्स पर भी ये वीडियो दिखा. कहीं 27 अगस्त 2017 की तारीख थी तो कहीं 29 अगस्त 2017 की. अब तक ये पक्का हो गया था कि वीडियो चुनाव नतीजों के बाद की तो कतई नहीं है.
अलग-अलग यूट्यूब चैनल पर हमें ये वीडियो दिखा
अलग-अलग यूट्यूब चैनल पर हमें ये वीडियो दिखा


यू ट्यूब के कई वीडियो पर ये भी लिखा नज़र आया कि “राम रहीम के भक्तों ने मोदी और खट्टर की शव यात्रा निकाली.”  हमने मीडिया रिपोर्ट्स को खंगाला तो कहीं इससे जुड़ी ख़बर नहीं मिली. कई जगहों पर ये वीडियो हिंदी भाषा में मोदी और खट्टर का विरोध करती आवाजों के साथ दिखाई पड़ा.
पड़ताल के दौरान ये वीडियो कई चैनल्स पर दिखा
पड़ताल के दौरान ये वीडियो कई चैनल्स पर दिखा


ऐसा दिखाने की कोशिश की गई कि ये हरियाणा का है. जो कि सही नहीं था. हरियाणा में मोदी और खट्टर की शव यात्रा निकाली तो गई थी लेकिन ये उसका वीडियो नहीं है. उसकी असली तस्वीर ये है.
ये स्क्रीनशॉट भी देखिए
ये स्क्रीनशॉट भी देखिए


बस हमारी पड़ताल पूरी हुई. ये शव यात्रा व्यापारियों ने निकाली, या फिर राम रहीम के भक्तों ने निकाली, ये तो साफ नहीं है लेकिन ये बात स्पष्ट हो गई कि ये वीडियो पाकिस्तान का नहीं है और ना ही तीन राज्यों में बीजेपी के हारने के बाद ऐसी कोई शव यात्रा निकाली गई.
तो ये थी हमारी आज की पड़ताल जिसमें इस वीडियो के साथ दी गई जानकारी झूठी निकली. अगर आपके पास है कोई खबर, कोई पोस्ट, ऑडियो या कोई वीडियो जिसकी सच्चाई पर आपको शक है तो हमें भेजिए lallantopmail@gmail.com पर और हम करेंगे उसकी पड़ताल.
Narendra Modi
नोट: इसी खबर का वीडियो देखिए, हमने कट लगाकर गाली को हटा दिया है


 

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement