बिहार में विधानसभा चुनावों के लिए 6 नवंबर को वोटिंग हुई. इसी दौरान आम आदमी पार्टी (AAP) और कांग्रेस ने बीजेपी के पूर्व सांसद और RSS विचारक राकेश सिन्हा को वोट डालने के लिए ही घेर लिया. दोनों पार्टियों ने राकेश सिन्हा पर 'वोटर फ्रॉड' का आरोप लगाया. आरोप इसलिए लगा क्योंकि राकेश सिन्हा ने 10 महीने पहले हुए दिल्ली चुनाव में भी वोट डाला था. और आज हुए बिहार चुनाव में भी मतदान किया. सवाल उठाए गए कि 10 महीने के अंतराल में राकेश सिन्हा दो राज्यों वोट कैसे डाल सकते हैं.
राकेश सिन्हा के बिहार में वोट करने पर सवाल, AAP-कांग्रेस ने कहा- 'दिल्ली में भी वोट डाला था'
बिहार में आज पहले फेज़ का मतदान हुआ. राकेश सिन्हा ने वोट डाला. दिल्ली में फरवरी में चुनाव हुए थे, राकेश सिन्हा ने तब दिल्ली में भी वोट डाला था.
.webp?width=360)

इसी साल फरवरी में दिल्ली में विधानसभा चुनाव हुए थे. तब राकेश सिन्हा ने नागरिक जिम्मेदारी निभाते हुए वोट डाला था. बाद में सामाजिक जिम्मेदारी निभाते हुए सोशल मीडिया पर फोटो भी शेयर की. और आज बिहार में मतदान था. राकेश सिन्हा ने एक बार फिर नागरिक और सामाजिक जिम्मेदारी निभाते हुए वोट भी डाला और फोटो भी शेयर कर दी. लेकिन इस बार ऐसा करना उनके लिए समस्या बन गई.
AAP विधायक सौरभ भारद्वाज ने X पर लिखा,
सबको संस्कार सिखाने वाले RSS के विचारक राकेश सिन्हा जी ने दिल्ली विधानसभा चुनाव में वोट डाला और आज बिहार चुनाव में भी वोट डाला. ये दिल्ली यूनिवर्सिटी के मोतीलाल नेहरू कॉलेज में पढ़ाते हैं, तो ये बिहार का पता चाह कर भी नहीं दिखा सकते. आपको लगता है कि भाजपा सरकार की चोरी पकड़ लेंगे तो ये सुधार जाएंगे? बिल्कुल नहीं, ये खुल्लम खुल्ला चोरी करेंगे. आज भी AQI मॉनिटरिंग स्टेशन पर फर्ज़ीवाड़ा जारी है.
वहीं कांग्रेस की सोशल मीडिया हेड सुप्रिया श्रीनेत ने भी सिन्हा पर निशाना साधा. उन्होंने उनके दोनों पोस्ट्स को शेयर करते हुए लिखा कि यह कौन सी योजना के तहत हो रहा है.
इन आरोपों पर राकेश सिन्हा का भी बयान आया. उन्होंने कहा कि फरवरी में हुए चुनावों के दौरान उनका नाम दिल्ली की मतदाता सूची में था. लेकिन बिहार की राजनीति में सक्रियता के कारण उन्होंने अपना पता बदलकर बिहार के बेगूसराय के मानसेरपुर कर लिया था. संघ विचारक राकेश सिन्हा ने इन आरोपों को लेकर मानहानि का मुकदमा करने की भी चेतावनी दी.
एक वीडियो जारी कर उन्होंने ये बातें कहीं. दावा किया कि अब उनका नाम सिर्फ बिहार की वोटर लिस्ट में शामिल है.

इसके बाद राकेश सिन्हा ने अपने बिहार की वोटर ID भी शेयर की. जिसमें बेगुसराय के पते का जिक्र है.
वीडियो: राजधानी: बिहार चुनाव से ठीक पहले आया राहुल का 'हाइड्रोजन बम', 'वोट चोरी' से NDA का खेल बिगड़ जाएगा?
















.webp)




