The Lallantop

'BJP के पास JDU के नेताओं के वीडियो… ', कन्हैया कुमार ने नीतीश कुमार पर बड़ी बातें बोल दीं

क्या भविष्य में कांग्रेस और नीतीश कुमार एक साथ आ सकते हैं? इसके जवाब में कन्हैया कुमार ने कई बड़े दावे कर दिए.

Advertisement
post-main-image
कन्हैया कुमार का दावा है कि अब नीतीश कुमार मुख्यमंत्री नहीं बनेंगे. (वीडियो ग्रैब)

कांग्रेस नेता कन्हैया कुमार (Kanhaiya Kumar) बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) को लेकर बड़ा दावा कर रहे है. उनके मुताबिक अगर एनडीए की सरकार आई भी तो बीजेपी उनको मुख्यमंत्री नहीं बनाएगी. इसके अलावा लल्लनटॉप के खास शो जमघट में उन्होंने दावा किया कि जदयू (JDU) के कई बड़े नेताओं के वीडियो फुटेज बीजेपी के पास हैं.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

लल्लनटॉप के संपादक सौरभ द्विवेदी ने कन्हैया कुमार से सवाल किया कि क्या भविष्य में कांग्रेस और नीतीश कुमार एक साथ आ सकते हैं? इसके जवाब में कन्हैया ने कहा,

इसकी संभावना बड़ी क्षीण है. कारण ये है कि महाराष्ट्र में बीजेपी ने एकनाथ शिंदे जी पर पहले कब्जा किया, उसके बाद शिवसेना पर कब्जा किया. यहां क्या हुआ कि जदयू पर पहले कब्जा किया गया. नीतीश जी बाद में कब्जा हुए. वहां ये हुआ कि शिंदे जी को पहले कब्जा किया गया शिवसेना को बाद में किया गया. यहां क्या हुआ कि जदयू को पहले कब्जा किया गया. नीतीश जी बाद में कब्जा हुए. जब आपके सारे सेनापतियों ने ही समझौता कर लिया है. किसी का वीडियो बना कर रख लिया  है. आप थोड़ी पड़ताल करेंगे तो आपको जदयू के किसी न किसी नेता का वीडियो मिल जाएगा. पत्रकार महकमे में हैं वो वीडियो. और बड़े कमांडर यानी टू, थ्री और फोर जो जदयू के लीडर हैं, उनके वीडियोज हैं. एकदम बढ़िया एचडी क्वालिटी में.

Advertisement

कन्हैया कुमार ने आगे बताया,  

नीतीश जी पलटने का फैसला बाद में लेते हैं. ईडी बेल पहले बजाती है इनके नेताओं के घर पर. सिर्फ नेताओं के घऱ पर नहीं, इनके रिश्तेदारों के घर पर भी. उनकी कोठियों पर. उसके बाद सब आकर कहते हैं प्रभु चलिए उधर ही. तो नीतीश जी भी सोचते हैं कि पार्टी ही नहीं बचेगी. और ये बात मैं पूरी जिम्मेदारी से कह रहा हूं. जितनी मेरी समझदारी है उसके हिसाब से मैं आश्वस्त हूं कि नीतीश जी और जदयू इस प्रदेश को अब नेतृत्व नहीं देंगे.

ये भी पढ़ें - 'सेना 10 फीसदी आबादी के नियंत्रण में... पिछड़ों को मौका नहीं', बिहार में बोले राहुल गांधी

Advertisement

कन्हैया कुमार ने इस इंटरव्यू में नीतीश कुमार के अलावा प्रशांत किशोर, तेजस्वी यादव और चिराग पासवान के बारे में भी अपनी राय दी है. इसके अलावा उन्होंने बिहार में राजनीति के अपराधीकरण पर भी खुलकर अपनी बात रखी है. ये पूरा इंटरव्यू आप लल्लनटॉप के यूट्यूब प्लेटफॉर्म और वेबसाइट पर देख सकते हैं.

वीडियो: जमघट: कन्हैया कुमार ने तेजस्वी यादव के वायरल वीडियो के पीछे की असली कहानी बताई

Advertisement