लोकसभा चुनाव 2024 के नतीजों से पहले आए एग्जिट पोल पर सबकी नजर है. राज्यों की अलग-अगल लोकसभा चुनाव परिणाम को लेकर अनुमान सामने आ रहे हैं. ऐसे में बात करेंगे कर्नाटक की सबसे हॉट सीट हासन की. इंडिया टुडे - Axis My India के सर्वे के मुताबिक, हासन से JDS उम्मीदवार प्रज्वल रेवन्ना के जीतने की संभावना है. प्रज्वल रेवन्ना का मुकाबला कांग्रेस के श्रेयस पटेल से है. एग्जिट पोल के मुताबिक, मौजूदा सांसद को यहां से बढ़त मिल रही है.
Karnataka Exit Poll 2024: सेक्स वीडियो कांड वाले JDS सांसद प्रज्वल रेवन्ना पर बड़ी अपडेट
इंडिया टुडे-एक्सिस माई इंडिया एग्जिट पोल के मुताबिक, भाजपा को कर्नाटक में 20 से 22 लोकसभा सीटें मिलने की संभावना है. वहीं जेडीएस को 2 से 3 सीटें मिल सकती हैं. यानी NDA को दक्षिण राज्य में 23 से 25 सीटों पर जीत मिल सकती है. वहीं कांग्रेस को 3-5 सीट मिलने की संभावना है.

हासन सीट पर 26 अप्रैल को मतदान हुआ था. पिछले साल सितंबर महीने में दोनों पार्टियों में गठबंधन हुआ था. इंडिया टुडे-एक्सिस माई इंडिया एग्जिट पोल के मुताबिक, भाजपा को कर्नाटक में 20 से 22 लोकसभा सीटें मिलने की संभावना है. वहीं जेडीएस को 2 से 3 सीटें मिल सकती हैं. यानी NDA को दक्षिण राज्य में 23 से 25 सीटों पर जीत मिल सकती है. वहीं कांग्रेस को 3-5 सीट मिलने की संभावना है.
प्रज्वल रेवन्ना पर यौन शोषण के गंभीर आरोपचुनाव के दौरान हासन लोकसभा सीट प्रज्वल रेवन्ना के कथित सेक्स वीडियो की वजह से चर्चा में आ गई थी. कर्नाटक में उनके कई 'आपत्तिजनक' वीडियो वायरल हुए थे. इसके बाद कर्नाटक सरकार ने उनके खिलाफ जांच के लिए एसआईटी का गठन किया था और पूरे मामले की जांच शुरू की थी. प्रज्वल रेवन्ना को एसआईटी ने तलब किया था, लेकिन वह हाजिर नहीं हुए थे, क्योंकि वीडियो सामने आने से पहले वो जर्मनी चले गए थे.
हालांकि राजनीतिक दवाब पड़ने के बाद गुरुवार, 30 मई की रात को रेवन्ना बेंगलुरु लौट आए. एसआईटी ने उन्हें एयरपोर्ट पर ही गिरफ्तार कर लिया था. अगले दिन कोर्ट ने उन्हें छह जून तक पुलिस हिरासत में भेजने का आदेश दिया था.
ये भी पढ़ें- आंध्र प्रदेश, ओडिशा, सिक्किम और अरुणाचल में लोकसभा के साथ होंगे विधानसभा चुनाव, तारीखें ये रहीं
साल 2019 में प्रज्वल को मिली थी जीतहासन लोकसभा सीट से प्रज्वल रेवन्ना ने साल 2019 में पहली बार जीत हासिल की थी. जेडीएस के सांसद को कुल 52.91 फीसदी मत के साथ 6 लाख 76 हजार 606 वोट मिले थे. उन्होंने बीजेपी के एम मंजू को पराजित किया था. हासन लोकसभा सीट से पूर्व प्रधानमंत्री और प्रज्वल रेवन्ना के दादा एचडी देवगौड़ा तीन बार सांसद रह चुके हैं. उन्होंने साल 2004, 2009 और 2014 में यहां से जीत हासिल की थी.
वीडियो: दिल्ली का मुख्यमंत्री कौन बन रहा है: बता रहा है एक्सिस माई इंडिया का एग्जिट पोल