टीम लल्लनटॉप ने कर्नाटक के चिकमगलूर जिले का दौरा किया जहां 70 के दशक के अंत में पूर्व PM इंदिरा गांधी ने चुनाव लड़ा था. यहां एक नारा 'एक शेरनी सौ लंगूर' काफी लोकप्रिय हुआ था. इस जिले को कॉफी की भूमि के रूप में जाना जाता है. लोगों को लगता है कि चिकमगलूर से गांधी परिवार का नाता पुराना है, लेकिन अब वोटर मौजूदा मुद्दे के हिसाब से किसी भी राजनीतिक दल के बारे में सोचते हैं.