The Lallantop

दिल्ली में मज़दूरों और ऑटो ड्राइवर्स के लिए सस्ते घर, DDA की नई हाउसिंग स्कीम का एलान

DDA housing schemes: ‘वंचित समूह’ के लोगों को नरेला, सिरसपुर और लोकनायक पुरम में फ्लैटों पर 25 प्रतिशत की छूट दी जाएगी. वहीं, वसंत कुंज, द्वारका और रोहिणी में 110 फ्लैट उपलब्ध कराए जाएंगे. और क्या है इस घोषणा में?

post-main-image
दिल्ली के LG ने मंजूरी दे दी है. (फ़ाइल फ़ोटो - इंडिया टुडे)
author-image
कुमार कुणाल

दिल्ली में विधानसभा चुनाव (Delhi Assembly Elections 2025) से पहले DDA ने ऐसा एलान किया है जिसे बीजेपी के चुनावी वादे के तौर पर देखा जा रहा है. दिल्ली विकास प्राधिकरण (DDA) ने ‘वंचित समूहों’ के लिए आवास योजनाओं की घोषणा की है. दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना, जो डीडीए के चेयरमैन भी हैं, ने इन योजनाओं को मंजूरी दे दी है. इस पहल का मकसद SC/ST वर्ग के लोगों समेत आर्थिक रूप से ‘वंचित समूहों’ को फ़ायदा पहुंचाना बताया गया है. कंस्ट्रक्शन मजदूर, ऑटो-रिक्शा और कैब ड्राइवर्स, महिलाएं, विधवाएं, विकलांग, पूर्व सैनिक और वीरता पुरस्कार हासिल करने वाले इस योजना को फायदा उठा सकेंगे.

दिल्ली चुनाव से पहले जहां एक तरफ़ आम आदमी पार्टी कई योजनाओं की घोषणा कर चुकी है. अब बीजेपी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार की इस योजना को LG से मंजूरी मिल गई है. इस घोषणा के मुताबिक़, ‘वंचित समूह’ के लोगों को नरेला, सिरसपुर और लोकनायक पुरम में फ्लैटों पर 25 प्रतिशत की छूट दी जाएगी. वहीं, DDA ने विशेष आवास योजना 2025 को भी मंजूरी मिली है. इसके तहत वसंत कुंज, द्वारका और रोहिणी में 110 फ्लैट उपलब्ध कराए जाएंगे.

न्यूज़ एजेंसी PTI की ख़बर के मुताबिक़, वसंत कुंज में फ्लैट ई-नीलामी के ज़रिए बेचे जाएंगे. इसके अलावा बाक़ी जगहों (नरेला, सिरसपुर और लोकनायकपुरम) में ‘पहले आओ पहले पाओ’ की नीति लागू होगी. DDA के बयान में आगे कहा गया है कि योजनाएं 31 मार्च, 2025 तक सीमित अवधि के लिए उपलब्ध हैं. योजना के तहत नरेला में लगभग 700 EWS फ्लैट भी 25 प्रतिशत छूट के साथ उपलब्ध कराए जाएंगे.

इन योजनाओं का लाभ ख़ासकर उन मजदूरों को मिलेगा, जिनका ‘दिल्ली भवन एवं अन्य निर्माण श्रमिक कल्याण बोर्ड’ के अंतर्गत रजिस्ट्रेशन है. आदेश में ये भी बताया गया है कि DDA सस्ता घर आवास योजना 2024 और DDA मध्यम वर्गीय आवास योजना 2024 के तहत भी छूट दी जाएगी. इसके तहत लाभार्थी ग्रुप्स के लिए उपलब्ध फ्लैटों में से 25 प्रतिशत आरक्षित किए जाएंगे.

ये भी पढ़ें - LG ने आतिशी को केजरीवाल से बेहतर CM बताया, मुख्यमंत्री ने उन्हें BJP का ‘प्रॉक्सी’ बता दिया

इंडिया टुडे में छपी कुमार कुणाल की रिपोर्ट बताती है कि इन योजनाओं को ध्यान में रखते हुए DDA ने लोन मुहैया कराने के लिए वित्तीय संस्थाओं से साझेदारी की तैयारी भी की है. इन योजनाओं का फायदा उठाने वालों को जल्द ही लोन मिल सके.

वीडियो: एलजी वीके सक्सेना की खुली चिट्ठी पर क्यों भड़के केजरीवाल?