The Lallantop

BJP तो जीती 240 सीटें, पर NDA की सरकार में JDU-TDP के अलावा इस बार किसका 'रसूख' दिखेगा?

Loksabha Election 2024 के रिजल्ट के बाद कुल मिलाकर परिस्थिति कुछ ऐसी बन गई है कि BJP को सरकार बनाने के बाद अपने NDA के सहयोगी दलों का विशेष ख्याल रखना होगा. क्योंकि साफ़ है कि सरकार इनके बिना अब चल-दौड़ नहीं सकती. बिलकुल भी नहीं.

Advertisement
post-main-image
मंत्रिमंडल में किसकी ज्यादा पैठ दिखेगी | फाइल फोटो: आजतक

लोकसभा चुनाव 2024 के नतीजे कल आ गए. केंद्र की सत्ता में बैठी BJP को इस बार पूर्ण बहुमत यानी 272 सीटें नहीं मिलीं. पार्टी 240 के आंकड़े पर ही रुक गई. हालांकि, पार्टी के लिए अच्छा ये रहा कि उसके नेतृत्व वाले राष्ट्रीय लोकतांत्रिक गठबंधन (NDA) को पूर्ण बहुमत मिला गया. NDA को कुल 292 सीटें मिली हैं. दूसरी तरफ INDIA गठबंधन को 234 और अन्य के खाते में 17 सीटें आई हैं. कुल मिलाकर अब परिस्थिति कुछ ऐसी बन गई है कि BJP को सरकार बनाने के बाद अपने NDA के सहयोगी दलों का विशेष ख्याल रखना होगा. क्योंकि साफ़ है कि सरकार इनके बिना अब चल-दौड़ नहीं सकती. बिलकुल भी नहीं.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement
नीतीश, चंद्रबाबू नायडू और चिराग का रहेगा दबदबा!

NDA में BJP के बाद सबसे ज्यादा सीटें तेलुगु देशम पार्टी (TDP) को मिली हैं. आंध्र प्रदेश के नेता एन चंद्रबाबू नायडू की इस पार्टी को 16 सीटों पर जीत हासिल हुई है. इसके बाद नंबर आता है नीतीश कुमार की पार्टी JDU का. JDU के खाते में 12 सीटें आई हैं. बिहार की ही एक और पार्टी - लोक जनशक्ति पार्टी (राम विलास) (LJPRV)- ने NDA में सबसे अच्छी परफॉर्मेंस दिखाई है. चिराग पासवान के नेतृत्व में पार्टी ने सभी 5 में से 5 सीटें जीत ली हैं. शिवसेना शिंदे गुट की भी 7 सीटें हैं.

अब जाहिर है कि जिसकी जितनी ज्यादा सीटें, उसका सरकार में उतना दबदबा भी दिखेगा. मंत्रिमंडल में पैठ भी दिखेगी. बढ़िया मंत्रालय भी मिलेंगे. आगे देखते हैं होता है क्या?

Advertisement

ये भी पढ़ें:- खडूर साहिब में खालिस्तान नेता अमृतपाल सिंह ने सबको चौंका दिया

NDA में शामिल किस पार्टी को कितनी सीटें मिलीं?

#भारतीय जनता पार्टी (BJP) - 240 सीट
#तेलुगु देशम पार्टी (TDP) - 16 सीट
#जनता दल (यूनाइटेड) (JDU) - 12 सीट
#शिवसेना शिंदे गुट (SHS) - 07 सीट
#लोक जनशक्ति पार्टी (राम विलास) (LJPRV)- 05 सीट
#जनता दल (सेक्युलर) (JDS) - 02 सीट
#राष्ट्रीय लोकदल (RLD) - 02 सीट 
#जन सेना पार्टी (JSP) - 02 सीट
#असम गण परिषद (AGP) - 01 सीट 
#यूनाइटेड पीपुल्स पार्टी लिबरल (UPPL)-  01 सीट
#अखिल झारखंड छात्र संघ (AJSUP) - 01 सीट
#राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) - 01 सीट
#हिंदुस्तानी पब्लिक मोर्चा (HAM) - 01 सीट
#अपना दल (सोनेलाल) (ADS) - 01 सीट
#तमिल मनीला कांग्रेस (मूपनार) (TMCM) - 0 सीट
#नागा पीपुल्स फ्रंट (NPF) - 0 सीट
#राष्ट्रवादी लोकतांत्रिक प्रगतिशील पार्टी (NDPP) - 0 सीट
#अम्मा पीपुल्स डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन (AMMK) - 0 सीट
#भारत धर्म जन सेना (BDJS) - 0 सीट 
#पट्टाली मक्कल काची (PMK) - 0 सीट
#राष्ट्रीय लोक मोर्चा (RLM) - 0 सीट
#सुहलदेव भारतीय समाज पार्टी (SBSP) - 0 सीट
#2 स्वतंत्र उम्मीदवार (NDA समर्थित)- 0 सीट

वीडियो: Raebareli Result 2024: रायबरेली में राहुल गांधी की भारी जीत, BJP के दिनेश को कितने वोट मिले?

Advertisement

Advertisement