बिहार विधानसभा चुनाव (Bihar Election Result) के रुझान आ गए हैं. NDA क्लीन स्वीप करता दिख रहा है. जीतनराम मांझी (Jitan Ram Manjhi) की पार्टी हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा- सेक्युलर (HAM-S) ने 6 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे थे. इनमें से पांच सीटों पर HAM(S) को बढ़त मिलती दिख रही है. जीतन राम मांझीकी बहू दीपा कुमारी, इमामगंज सीट पर, तो समधन ज्योति देवी, बाराचट्टी सीट पर आगे चल रही हैं.
Bihar Election Results: जीतनराम मांझी की बहू और समधन का क्या हुआ?
Bihar Chunav 2025 Result: पांच सीटों पर HAM(S) को बढ़त मिलती दिख रही है. Deepa Kumari, इमामगंज सीट पर तो Jyoti Devi, बाराचट्टी सीट पर आगे चल रही हैं.


ECI के मुताबिक, इमामगंज सीट पर दीपा कुमारी 1 लाख 4616 वोटों के साथ बढ़त बनाए हुए हैं. वहीं, बाराचट्टी विधानसभा सीट पर HAM(S) उम्मीदवार और मांझी की समधन ज्योति देवी 88 हजार 517 वोटों के साथ आगे चल रही हैं.
अन्य सीटों की बात करें तो कुटुम्बा विधानसभा सीट पर HAM(S) कैंडिडेट ललन राम 56676 वोट पाकर सबसे आगे हैं. वहीं, अतरी विधानसभा सीट पर HAM(S) के रोमित कुमार 91946 वोटों के साथ बढ़त बनाए हुए हैं. सिकंदरा सीट से HAM(S) से मौजूदा विधायक प्रफुल्ल कुमार मांझी 62945 वोट पाकर आगे चल रहे हैं.
ये भी पढ़ें: 'दे दो केवल 15 ग्राम', जीतन राम मांझी से NDA में कुछ इस अंदाज में डिमांड रखी है
इमामगंज सीट पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी का गढ़ है. उन्होंने 2020 में यहां से जीत दर्ज की थी. फिर 2024 में गयाजी संसदीय सीट से लोकसभा चुनाव जीतने के बाद ये सीट खाली हो गई. इसके बाद, उपचुनाव में इस सीट से जीतन राम मांझी ने अपनी बहू दीपा कुमारी को मैदान में उतारा. दीपा भी ये सीट जीत गईं और अब फिर से मैदान में हैं. मांझी ने साल 2015 के चुनावों में भी इस सीट से जीत हासिल की थी.
बाराचट्टी सीट की बात करें तो जीतन राम मांझी खुद इस सीट से दो बार विधायक रहे चुके हैं. उनकी समधन यानी बहू दीपा कुमारी की मां ज्योति देवी भी दो बार इस सीट से विधायक रह चुकी हैं. अब तीसरी बार चुनावी मैदान में हैं. राजद की तरफ से तनुश्री मांझी इस सीट से चुनाव लड़ रही हैं.
बिहार चुनाव के नतीजों की सबसे विश्वसनीय कवरेज लाइव देखने के लिए क्लिक करें.
वीडियो: जमघट: जीतन राम मांझी ने नीतीश कुमार और लालू यादव के बारे में कौन सा किस्सा सुनाया?


















