The Lallantop

जिन सीटों के लिए नीतीश कुमार चिराग पासवान से अड़ गए, वहां कौन जीत रहा?

Bihar Election Result 2025: सीट बंटवारे के दौरान कुछ ऐसी सीटें थीं, जो Chirag Paswan की LJP (RS) के खाते में जा रही थीं, लेकिन CM Nitish Kumar इन सीटों पर अड़ गए थे.

Advertisement
post-main-image
नीतीश कुमार और चिराग पासवान के बीच 5 सीटों पर रार थी. (ITG)

Bihar Vidhan Sabha Chunav Result: बिहार विधानसभा चुनाव के रुझानों में एक बार फिर CM नीतीश कुमार के सिर जीत का सेहरा बंधता नजर आ रहा है. नीतीश की जनता दल यूनाइटेड (JDU) उन 5 सीटों में से 4 पर बढ़त बनाए हुए है, जो उन्होंने केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान की लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) से छीनी थीं. सीट बंटवारे में ये 5 सीटें चिराग के कोटे में जाने थीं, लेकिन नीतीश अड़ गए और अपने उम्मीदवार खड़े किए.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

भारतीय चुनाव आयोग (ECI) के रुझानों के मुताबिक, JDU और BJP के राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) को बंपर बहुमत मिलता दिख रहा है. NDA 202 सीटों पर आगे है, जबकि महागठबंधन की लीड केवल 35 सीटों पर है. इस बीच उन सीटों की भी चर्चा चल रही है, जिन पर नीतीश और चिराग पासवान अपना-अपना दावा ठोक रहे थे.

नीतीश ने पांच सीटें- मोरवा, गायघाट, सोनबरसा, राजगीर और एकमा- अपने पास ही रखी थीं. इन सीटों पर चिराग का भी दावा था. बिहार चुनाव की मतगणना की बात करें तो इनमें मोरवा को छोड़कर बाकी 4 सीटों पर नीतीश की पार्टी बढ़त बनाए हुए है.

Advertisement

5 सीटों के रुझान

मोरवा: राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के रणविजय साहू JDU के विद्यासागर सिंह निषाद से 6,556 वोटों से आगे हैं.

गायघाट: JDU की कोमल सिंह 1,08,104 वोट लेकर जीत गई हैं. उन्होंने RJD के निरंजन रॉय को 23,417 मतों से हरा दिया. दूसरे नंबर पर रहे निरंजन रॉय को 84,687 वोट मिले.

Advertisement

सोनबरसा: JDU विधायक और मंत्री रत्नेश सदा 61,048 वोटों के साथ फिर से जीत की तरफ बढ़ रहे हैं. यहां कांग्रेस प्रत्याशी सरिता देवी दूसरे नंबर पर हैं.  

राजगीर: JDU के मौजूदा विधायक कौशल किशोर 55,428 के बड़े मार्जिन के साथ जीत गए. उन्हें कुल 1,07,811 वोट मिले. उनकी टक्कर दूसरे नंबर पर रहे भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी-लेनिनवादी) लिबरेशन (CPI-ML) के विश्‍वनाथ चौधरी से थी, जिनके खाते में मात्र 52,383 वोट आए.

एकमा: इस सीट पर JDU के मनोरंजन सिंह आगे हैं. दूसरे नंबर पर RJD के श्रीकांत यादव चल रहे हैं. मनोरंजन 59,774 वोट लेकर बढ़त बनाए हुए हैं.

वीडियो: बिहार चुनाव 2025: रुझानों में पिछड़े तेजस्वी तो कौन सा वीडियो वायरल हो गया, राघोपुर से क्या बोले थे?

Advertisement