The Lallantop

पता है मुकेश सहनी की VIP पार्टी का क्या हाल हुआ? महागठबंधन ने डिप्टी सीएम का सपना दिखाया था

Bihar Election Result 2025: VIP ने 12 सीटों पर अपने उम्मीदवार खड़े किए थे. भारतीय चुनाव आयोग (ECI) के ताजा रुझानों के मुताबिक, VIP सभी 12 सीटों पर पिछड़ती नजर आ रही है.

Advertisement
post-main-image
महागठबंधन की तरफ से डिप्टी CM के चेहरे और VIP नेता मुकेश सहनी. (PTI)

Bihar Assembly Election Result: बिहार विधानसभा चुनाव की मतगणना जारी है. रुझानों में 200 सीटों पर लीड के साथ जनता दल यूनाइटेड (JDU) और भारतीय जनता पार्टी (BJP) वाले नेशनल डेमोक्रेटिक अलायंस (NDA) को बंपर बहुमत मिलता नजर आ रहा है. लेकिन इस चुनाव में विपक्ष के डिप्टी सीएम चेहरे और महागठबंधन की विकासशील इंसान पार्टी (VIP) के नेता मुकेश सहनी को बड़ा झटका लगा है.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

बिहार चुनाव में VIP ने 12 सीटों पर अपने उम्मीदवार खड़े किए थे. भारतीय चुनाव आयोग (ECI) के ताजा रुझानों के मुताबिक, VIP सभी 12 सीटों पर पिछड़ती नजर आ रही है. यानी मुकेश सहनी का सपना चकनाचूर होता दिख रहा है. डिप्टी सीएम पद के लिए उन्होंने महागठबंधन में खूब संघर्ष किया था.

मुकेश को ना केवल महागठबंधन का डिप्टी सीएम चेहरा घोषित किया गया, बल्कि उन्होंने 12 सीटों पर भी अपने उम्मीदवारों को लड़ाया. हालांकि, रुझानों में उनकी पार्टी कोई कामयाबी हासिल नहीं कर पाई है. RJD नेता तेजस्वी यादव ने उन पर जो दांव खेला था, वो फेल होता नजर आ रहा है.

Advertisement

मुकेश सहनी के भाई और VIP के राष्ट्रीय अध्यक्ष संतोष सहनी गौड़ा बौराम सीट पर 12 उम्मीदवारों में 9वें नंबर पर हैं. हालांकि, मुकेश ने भाई को बैठाकर इस सीट पर राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के बागी अफजल अली खान को समर्थन दे दिया था. RJD के टिकट पर चुनाव लड़ रहे अफजल खुद इस सीट पर BJP के सुजीत कुमार से पीछे चल रहे हैं. बागी होने पर RJD ने अफजल को पार्टी से निकाल दिया था.

इन 12 सीटों पर VIP के उम्मीदवार

  1. लौरिया
  2. केसरिया
  3. सिकटी
  4. कटिहार
  5. आलमनगर
  6. गौड़ा बौराम
  7. दरभंगा
  8. औराई
  9. बरुराज
  10. बिहपुर
  11. गोपालपुर
  12. चैनपुर

रुझानों में चैनपुर विधानसभा सीट पर महागठबंधन की RJD और VIP आमने-सामने चुनाव लड़ रही हैं. इस सीट पर रुझानों में JDU के जमा खान आगे चल रहे हैं. वहीं, मतगणना में RJD के ब्रज किशोर बिंद दूसरे नंबर पर हैं, जबकि VIP के गोविंद विंद 5वें नंबर पर हैं. अन्य सीटों पर VIP के ज्यादातर कैंडिडेट दूसरे नंबर पर चल रहे हैं.

Advertisement

वीडियो: नीतीश-बीजेपी पर खुल गईं बड़ी बातें, तेजस्वी यादव का गेम कहां पलट गया?

Advertisement