बिहार में महागठबंधन ने मुख्यमंत्री के चेहरे के तौर पर तेजस्वी यादव के नाम पर मुहर लगा दी है. महागठबंधन में शामिल सभी दलों के नेता गुरुवार, 23 अक्टूबर को एक मंच पर जुटे और सीएम फेस के लिए तेजस्वी के नाम का ऐलान किया. वहीं मुकेश सहनी को गठबंधन की ओर से उपमुख्यमंत्री का चेहरा घोषित किया गया.
'अगर तेजस्वी की परछाई भी गलत करे तो...', CM फेस बनते ही बदले तेजस्वी के तेवर, कहा- खत्म हो जाएगी JDU
Bihar Assembly Election 2025: Tejashwi Yadav ने महागठबंधन का CM Face बनते ही हुंकार भरते हुए कहा है कि अगर Bihar की जनता उन्हें 20 महीने देती है तो वह ऐसा काम करेंगे, जो 20 साल में भी नहीं हुआ. साथ ही उन्होंने कहा कि वह भ्रष्टाचार और कानून व्यवस्था के मुद्दे पर जरा भी समझौता नहीं करेंगे.


इस दौरान तेजस्वी यादव ने एनडीए और भाजपा पर कई बड़े आरोप लगाए. उन्होंने नीतीश को एनडीए का सीएम फेस न बनाने पर भी बात की. साथ ही राजद के ऊपर लगने वाले जंगलराज के आरोपों पर भी जवाब दिया. पढ़ें तेजस्वी के संबोधन की खास बातें.
नीतीश कुमार पर क्या कहा?तेजस्वी यादव ने कहा कि एनडीए ने नीतीश कुमार को मुख्यमंत्री पद का चेहरा घोषित नहीं किया है. वह चुनाव के बाद नीतीश को मुख्यमंत्री नहीं बनाएंगे. इसकी पुष्टि किसी और ने नहीं, बल्कि अमित शाह ने की है. उन्होंने यहां तक कहा कि चुनाव के बाद जेडीयू को खत्म कर दिया जाएगा. तेजस्वी ने कहा,
NDA लगातार 20 साल से सत्ता में है. आपने हमेशा मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित किया है. इस बार आप नीतीश कुमार को मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार क्यों नहीं घोषित कर रहे हैं? चुनाव के बाद ये लोग JDU को भी खत्म कर देंगे. पार्टी का अस्तित्व ही खत्म हो जाएगा. हमने साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस की है. एनडीए में नीतीश कुमार के साथ अन्याय हो रहा है. एक भी संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस नहीं हुई है. उनके सीएम चेहरे की कोई आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है. हम शुरू से ही कह रहे हैं कि बीजेपी वाले नीतीश कुमार को मुख्यमंत्री नहीं बनाने वाले हैं.

तेजस्वी यादव ने राजद पर लगने वाले जंगलराज के आरोपों पर भी बात की. उन्होंने कहा कि यह भाजपा का फैलाया हुआ प्रोपैगैंडा है. इसके अलावा उन्होंने आरोप लगाया कि आज बिहार में हर जगह केवल भ्रष्टाचार और अफसरशाही व्याप्त है. विधायक और मंत्रियों तक की बात नहीं सुनी जाती. तेजस्वी ने कहा,
हम आप सभी को बताना चाहते हैं कि भाजपा द्वारा जंगलराज के लगाए गए आरोप निराधार हैं. आज बिहार में अपराध लगातार बढ़ रहे हैं. बिहार में एक भी दिन ऐसा नहीं जाता, जब 200 राउंड फायरिंग न होती हो. मैं बिहार की जनता को बताना चाहता हूं कि तेजस्वी भ्रष्टाचार से कभी समझौता नहीं करेंगे. तेजस्वी अपराध करने वाले किसी भी व्यक्ति को नहीं छोड़ेंगे. अगर तेजस्वी की परछाई (छाया) भी गलत काम करेगी तो उसको भी तेजस्वी सजा दिलाने का काम करेगा, ये हमारा संकल्प है. हम एक नया बिहार बनाने का काम करेंगे.

तेजस्वी यादव ने कहा कि अगर उनकी सरकार बनती है और वह सीएम बनते हैं तो बिहार की सरकार वह नहीं चलाएंगे बल्कि बिहार की जनता चलाएगी. उन्होंने कहा कि तेजस्वी सीएम बनेंगे तो साथ में बिहार की जनता भी सीएम बनेगी. तेजस्वी यादव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा,
मैं पूरे विश्वास के साथ कहना चाहता हूं कि 5 साल नहीं, अगर बिहार की जनता हमें 20 महीने दे तो हमारी सरकार 20 महीने में वो काम कर देगी जो इन लोगों ने 20 साल में नहीं किया. हमने प्रण लिया है कि कोई भी परिवार बिना सरकारी नौकरी के नहीं रहेगा.

यह भी पढ़ें- तेजस्वी यादव होंगे महागठबंधन के सीएम फेस, डिप्टी सीएम के लिए इस नेता के नाम पर मुहर
सीएम पद का चेहरा बनने पर क्या कहा?तेजस्वी यादव ने मुख्यमंत्री पद के चेहरे को लेकर कहा कि महागठबंधन का सीएम चेहरा कौन होगा, ये सवाल उठ रहा था. हमने बिहार के विकास के लिए हाथ मिलाया है, सरकार बनाने के लिए नहीं. हम लालू यादव, राबड़ी देवी, राहुल गांधी, सोनिया गांधी और अन्य सभी का महागठबंधन पर फिर से भरोसा जताने के लिए शुक्रिया अदा करते हैं. हम एनडीए की डबल इंजन वाली सरकार को उखाड़ फेंकने के लिए मिलकर काम करेंगे, जिसका एक इंजन भ्रष्टाचार और दूसरा इंजन अपराध है.
वीडियो: जमघट: दीपांकर भट्टाचार्य ने बताया कम्युनिस्ट पार्टी का इतिहास; राहुल गांधी, तेजस्वी यादव, मोदी पर कौन से राज़ खुले?