The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Election
  • bihar election 2025 Tejashwi Yadav to be CM face of mahagathbandhan PC in patna

तेजस्वी यादव होंगे महागठबंधन के सीएम फेस, डिप्टी सीएम के लिए इस नेता के नाम पर मुहर

Bihar Assembly Election 2025: Mahagathbandhan ने CM Face के चेहरे को लेकर तस्वीर साफ कर दी है. गुरुवार को महागठबंधन में शामिल सभी दलों के नेता एक मंच पर जुटे और प्रेस कॉन्फ्रेंस में Tejashwi Yadav को सीएम फेस बनाने की घोषणा की. उन्होंने साफ कर दिया कि महागठबंधन तेजस्वी यादव के नेतृत्व में ही चुनाव लड़ेगा.

Advertisement
Mahagathbandhan PC
मंच पर एक साथ नजर आए महागठबंधन के सभी दल (फोटो- आजतक)
pic
सचिन कुमार पांडे
23 अक्तूबर 2025 (Updated: 23 अक्तूबर 2025, 12:53 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

बिहार में महागठबंधन की ओर से तेजस्वी यादव ही मुख्यमंत्री पद का चेहरा होंगे. गुरुवार, 23 अक्टूबर को महागठबंधन की ओर से आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में इसका ऐलान किया गया. वहीं वीआईपी प्रमुख मुकेश सहनी को डिप्टी सीएम का उम्मीदवार घोषित किया गया. इस दौरान तेजस्वी यादव के साथ महागठबंध के कई नेता मंच पर मौजूद रहे. कांग्रेस नेता अशोक गहलोत और मुकेश सहनी समेत लेफ्ट के भी कई नेता वहां पहुंचे हैं.

तेजस्वी यादव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बोलते हुए कहा कि सीएम चेहरे को लेकर आप लोग बेताब थे, लेकिन हम लोग नहीं. हम लोग बिहार को बनाने पर फोकस कर रहे हैं, न कि मुख्यमंत्री या उपमुख्यमंत्री बनाने पर. साथ ही तेजस्वी ने यह भी कहा कि नीतीश कुमार को अब तक NDA ने सीएम फेस घोषित नहीं किया है. उन्होंने आरोप लगाया कि आज बिहार में हर विभाग में भ्रष्टाचार और अफसरशाही फैली हुई है. उन्होंने कहा कि किसी जनप्रतिनिधि और मंत्री तक की बात नहीं मानी जाती है. 

नीतीश को सीएम नहीं बनाएगी भाजपा: तेजस्वी

तेजस्वी यादव ने यह भी कहा कि भाजपा ने तय कर लिया है कि वह नीतीश कुमार को मुख्यमंत्री नहीं बनाएगी. उन्होंने कहा कि एनडीए ने केवल उनकी घोषणाओं की नकल की और जमीन पर कोई काम नहीं किया. तेजस्वी ने मौजूदा एनडीए सरकार को नकलची सरकार कहा. उन्होंने आरोप लगाया कि इस सरकार ने बिहार की महिलाओं को 10 हजार रुपये की घूस देने की कोशिश की.  उन्होंने यहां तक कहा कि नीतीश कुमार के साथ एनडीए में अन्याय हो रहा है. चुनाव के बाद जदयू को खत्म कर दिया जाएगा. 

एनडीए को दी चुनौती

तेजस्वी यादव ने कहा कि भाजपा के बड़े-बड़े मुख्यमंत्री बिहार आ रहे हैं, RSS के लोग आ रहे हैं, लेकिन किसी ने अब तक बिहार को लेकर कोई विजन नहीं बताया है. हमारी सरकार बनेगी तो लोग एजेंडा तय करेंगे, लोग सरकार चलाएंगे. तेजस्वी मुख्यमंत्री नहीं बनेगा, बिहार की जनता मुख्यमंत्री बनेगी. उन्होंने एनडीए को चुनौती देते हुए कहा कि जब तक वह बिहार में हैं, किसी माई के लाल में दम नहीं है कि संविधान बदल सके या आरक्षण खत्म कर सके. उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा सांप्रदायिकता फैलाने की कोशिश करती है.

पोस्टरों में सिर्फ तेजस्वी का चेहरा था

तेजस्वी को सीएम फेस बनाने के संकेत पहले ही मिल गए थे, जब प्रेस कॉन्फ्रेंस से पहले केवल उनके ही चेहरे वाले पोस्टर लगाए गए थे. हालांकि पोस्टर में केवल तेजस्वी का चेहरा होने पर विवाद भी हुआ. भाजपा ने तंज कसा था कि RJD राहुल गांधी को साइडलाइन कर रही है. वहीं कांग्रेस नेता पप्पू यादव ने कहा कि वोट तो राहुल गांधी के चेहरे पर ही मिलेंगे, तेजस्वी यादव के चेहरे पर नहीं. इधर, प्रेस कॉन्फ्रेंस शुरू होने से पहले तेजस्वी यादव और कांग्रेस नेता अशोक गहलोत की बंद कमरे में काफी देर तक बातचीत भी हुई.

प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान गौर करने वाली बात यह भी रही कि अंतिम समय में बिहार कांग्रेस प्रभारी कृष्णा अल्लावरू के बैठने की जगह बदल दी गई. पहले उन्हें अशोक गहलोत के बगल में बैठना था, लेकिन उन्हें फिर एकदम किनारे वाली कुर्सी पर बैठाया गया. वहीं कृष्णा अल्लावरू की कुर्सी पर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष राजेश राम को बैठाया गया.

यह भी पढ़ें- बिहार के बाद अब पूरे देश में SIR! चुनाव आयोग शुरू करने जा रहा है वोटर लिस्ट की बड़ी सफाई

मालूम हो कि काफी समय से तेजस्वी को गठबंधन का सीएम फेस बनाने की अटकलें लगाई जा रही थीं. लेकिन कांग्रेस अब तक इस पर कोई स्पष्ट जवाब नहीं दे रही थी. सीटों के बंटवारे पर भी काफी समय से बात अटकी हुई थी. हालांकि अब सभी प्रमुख मुद्दों पर महागठबंधन में शामिल पार्टियों के बीच बात बनती हुई दिख रही है.

वीडियो: राजधानी: बिहार में महागठबंधन के उम्मीदवार आमने-सामने, RJD-कांग्रेस में ठनी!

Advertisement

Advertisement

()