The Lallantop

बिहार चुनाव: 2616 उम्मीदवार मैदान में, 1085 नए, किसने बदले इस बार सबसे ज्यादा उम्मीदवार?

Bihar Assembly Election में इस बार दोनों गठबंधन ने कई नए चेहरों पर दांव लगाया है. लोकप्रिय चेहरों की बात करें तो बीजेपी ने लोकगायिका मैथिली ठाकुर को अलीनगर से, राजद ने मुख्यमंत्री दारोगा प्रसाद राय की पोती करिश्मा राय को परसा से और भोजपुरी एक्टर और सिंगर खेसारी लाल यादव को छपरा से टिकट दिया है. जन सुराज ने कर्पूरी ठाकुर की पोती जागृति ठाकुर को मोरवा से उतारा है.

Advertisement
post-main-image
मैथिली ठाकुर, खेसारी लाल यादव और रितेश पांडे जैसे उम्मीदवार पहली बार अपनी किस्मत आजमा रहे हैं. (इंडिया टुडे)

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 (Bihar Assembly Election) के लिए दो फेज में चुनाव होने हैं. पहले फेज में 6 नवंबर को 18 जिलों की 121 सीटों पर और दूसरे फेज में 11 नवंबर को 20 जिलों की 122 सीटों पर वोटिंग होगी. इन दोनों फेज में कुल 2,616 उम्मीदवार मैदान में हैं. इसमें से 1,085 प्रत्याशी यानी करीब 41 फीसदी पहली बार चुनाव लड़ रहे हैं.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement
एनडीए और महागठबंधन में कितने लोग पहली बार लड़ रहे हैं?

एनडीए गठबंधन ने 243 सीटों में से 23 फीसदी यानी 56 लोगों को पहली बार चुनावी मैदान में उतारा है. इसमें बीजेपी ने 19 सीटों पर नए चेहरों को मौका दिया है. वहीं जदयू ने 15, लोजपा (रामविलास) ने 19, राष्ट्रीय लोक मोर्चा ने 2 और हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (सेक्युलर) ने 1 नए चेहरे को मौका दिया है.

महागठबंधन ने इस बार 243 की जगह 255 उम्मीदवारों को टिकट दिया है. विपक्षी गठबंधन के बीच 12 सीटों पर फ्रेंडली फाइट है. इन 255 उम्मीदवारों में 37 फीसदी यानी 92 उम्मीदवार पहली बार अपनी किस्मत आजमा रहे हैं.

Advertisement

महागठबंधन में राजद ने सबसे ज्यादा 49 नए चेहरों पर भरोसा जताया है. वहीं कांग्रेस ने 22, भाकपा माले ने 5, विकासशील इंसान पार्टी ने 11 और कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया ने 3 नए चेहरों पर दांव खेला है.

बिहार के चुनावी समर में पहली बार अपनी किस्मत आजमा रही प्रशांत किशोर की जन सुराज पार्टी ने 90 फीसदी यानी 218 नए चेहरों पर दांव लगाया है. वहीं असदुद्दीन ओवैसी की AIMIM ने 26 में से 18 यानी 69 फीसदी नए चेहरों को टिकट दिया है.

इसके अलावा विभिन्न छोटे दलों ने भी इस बार नए चेहरों पर दांव लगाया है. वहीं कई निर्दलीय भी पहली बार चुनावी मैदान में ताल ठोंक रहे हैं. लोकप्रिय चेहरों की बात करें तो बीजेपी ने लोकगायिका मैथिली ठाकुर को अलीनगर से, राजद ने मुख्यमंत्री दारोगा प्रसाद राय की पोती करिश्मा राय को परसा से और भोजपुरी एक्टर और सिंगर खेसारी लाल यादव को छपरा से टिकट दिया है. जन सुराज ने कर्पूरी ठाकुर की पोती जागृति ठाकुर को मोरवा से, गणितज्ञ केसी सिन्हा को कुम्हरार से और भोजपुरी गायक रितेश पांडेय को करगहर से मैदान में उतारा है.

Advertisement

ये भी पढ़ें - तेजस्वी को सीएम फेस बनाने में देरी क्यों हुई? कांग्रेस प्रभारी ने लल्लनटॉप को बताई वजह

रालोमा प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा ने अपनी पत्नी स्नेह लता को सासाराम से और लोजपा (रामविलास) चीफ चिराग पासवान ने अपने भांजे सीमांत मृणाल को गरखा विधानसभा सीट से टिकट दिया है. वहीं HAM ने पूर्व मंत्री अनिल कुमार के भतीजे रोमित कुमार को अतरी सीट से प्रत्याशी बनाया है. 

ये सभी उम्मीदवार पहली बार चुनावी मैदान में उतरे हैं. इसके पहले ये राज्यसभा या विधान परिषद के सदस्य भी नहीं रहे हैं. राजनीतिक दलों ने जीतने की संभावना को ध्यान में रखते हुए इन पर दांव लगाया है. अब देखना है कि ये उम्मीदवार अपने-अपने दल के भरोसे पर खरा उतर पाते हैं या नहीं. 

वीडियो: रोजगार को लेकर NDA पर भड़के खेसारी लाल यादव, 'नीतीश सरकार में हुए पेपर लीक' पर क्या बोल गए?

Advertisement