The Lallantop

Belaganj Election Results 2025 Live: क्या JD(U) करेगी खेल, मौजूदा विधायक से आगे RJD प्रत्याशी

Bihar Election Results 2025 Live: इलेक्शन कमीशन (ECI) के डेटा के मुताबिक इस सीट पर 23 राउंड में 16 राउंड की गिनती हो चुकी है. RJD के Vishwanath Kumar Singh को अब तक 67 हजार 581 वोट मिले हैं.

Advertisement
post-main-image
JD(U) की Manorma Devi Vishvanath से 6 हजार 250 वोट पीछे हैं. (फोटो- X/PTI)

Bihar Election Results 2025 Live: बिहार विधानसभा चुनावों के बाद वोटों की गिनती जारी है. शुरुआती रुझानों में NDA गठबंधन को बहुमत मिलता दिख रहा है. बिहार की 243 विधानसभा सीटों में बेलागंज विधानसभा पर भी लोगों की नजर है. इस सीट पर सुरेंद्र यादव के बेटे Vishwanath Kumar Singh RJD से चुनावी मैदान में हैं. लेटेस्ट आंकड़ों के मुताबिक, RJD प्रत्याशी Vishwanath Kumar Singh सबसे आगे चल रहे हैं. वहीं, JD(U) प्रत्याशी Manorma Devi दूसरे नंबर पर हैं.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

इलेक्शन कमीशन के डेटा के मुताबिक इस सीट पर 23 राउंड में 16 राउंड की गिनती हो चुकी है. RJD के Vishwanath Kumar Singh को अब तक 67 हजार 581 वोट मिले हैं. वो सीट पर सबसे आगे हैं. JD(U) की Manorma Devi उनसे 6 हजार 250 वोट पीछे हैं. उन्हें अब तक 61 हजार 331 वोट मिले हैं.

इसके बाद तीसरे नंबर पर इंडिपेंडेंट कैंडिडेट लालू यादव हैं. उन्हें अभी तक 1 हजार 944 वोट मिले हैं.

Advertisement
गया जिले की सीट

बिहार की बेलागंज विधानसभा सीट गया जिले के अंतर्गत आती है. विधानसभा क्षेत्र गंगा के उपजाऊ मैदान में पड़ता है. पास में ही फल्गु नदी है. इस लिहाज से बेलागंज की मिट्टी बेहद उपजाऊ है. ग्रामीण क्षेत्र होने के कारण विधानसभा क्षेत्र की अधिकांश आबादी का जीवन यापन खेती किसानी पर निर्भर है. 2008 के परिसीमन के बाद सदर ब्लॉक और बेलागंज ब्लॉक का अधिकांश हिस्सा इसी निर्वाचन क्षेत्र में आता है.

बेलागंज विधानसभा से RJD के दिग्गज नेता सुरेंद्र प्रसाद यादव कुल आठ बार विधायक रहे हैं. उन्होंने 1990 और 1995 में जनता दल व 2000 से 2020 तक लगातार छह बार RJD से विधानसभा चुनाव जीते.

2011 की जनगणना के मुताबिक बेलांगज की कुल आबादी 2 लाख 22 हजार 3 है. यहां की आधी से कुछ ज्यादा जनता ही पढ़ी लिखी है. बेलांगज में 52.22 फीसद साक्षरता दर है. 2020 के चुनावी आंकड़ों के मुताबिक यहां कुल 2 लाख 67 हजार 466 मतदाता हैं. मगर चुनावी समीकरण के लिहाज से मुस्लिम और यादव किसी भी दल की बाजी पलटने की ताकत रखते हैं. विधानसभा क्षेत्र में 15.8 फीसद मुस्लिम और 15.6 फीसद यादव मतदाता हैं. RJD नेता सुरेंद्र प्रसाद यादव की जीत में इनकी भूमिका अहम रही है.  बेलागंज में लगभग 29.59 प्रतिशत अनुसूचित जाति के वोटर्स हैं.

Advertisement
पिछले चुनाव का रिजल्ट

2020 के विधानसभा चुनाव में RJD नेता सुरेंद्र प्रसाद यादव ने जीत हासिल की थी. 2024 में आरजेडी ने सुरेंद्र यादव को जहानाबाद लोकसभा सीट से अपना प्रत्याशी बनाया. उनके जीतने के बाद बेलांगज सीट खाली हुई तो उपचुनाव हुआ. JDU ने मनोरमा देवी को उतारा. उनका मुकाबला आरजेडी प्रत्याशी विश्वनाथ सिंह से था. मनोरमा देवी को कुल 73334 वोट मिले. उनके प्रतिद्वंद्वी विश्वनाथ सिंह सिर्फ 51943 वोट ही हासिल कर सके थे. 21391 मतों के अंतर से मनोरमा देवी ने बेलागंज विधानसभा सीट पर जेडीयू को पहली जीत दिलाई.

मौजूदा विधायक का परिचय

मनोरमा देवी पहली बार साल 2001 में मोहनपुर ब्लॉक प्रमुख बनीं. इसके बाद 2003 से 2009 तक आरजेडी से एमएलसी रहीं. बाद में जेडीयू ने भी उन्हें एमएलसी बनाया. साल 2020 में गया जिले की अत्री विधानसभा सीट से जेडीयू की टिकट पर चुनाव लड़ा, लेकिन हार का सामना करना पड़ा. मनोरमा देवी के पति बिंदेश्वरी यादव बिहार की सियासत का चर्चित चेहरा रहे हैं. एक जमाने में वे लालू प्रसाद यादव के करीबी थे. 2020 में पटना एम्स में उनका निधन हो गया. 2024 के चुनावी हलफनामे के मुताबिक मनोरमा देवी के पास 72 करोड़ रुपये से अधिक की संपत्ति है. एक करोड़ रुपये से ज्यादा का कर्ज है. मनोरमा देवी ने साल 1997 में बोधगया की मगध यूनिवर्सिटी से एमए की डिग्री हासिल की. उनके खिलाफ तीन आपराधिक मामले लंबित हैं.

वीडियो: Bihar Chunav Results 2025: रुझान देख जेडीयू नेता अनंत सिंह के घर बना जश्न का माहौल

Advertisement