The Lallantop
Logo

रंगरूट: देश के सबसे टॉप विश्वविद्यालयों में शामिल JNU में जैसे मिलता है एडमिशन?

देश की सबसे मशहूर यूनिवर्सिटी में कौनसे कोर्स पढ़ाए जाते हैं?

JNU. देश की राजधानी के बीचों-बीच स्थित एक हरा भरा कैंपस. जो अपनी पढ़ाई और रिसर्च के लिए पूरे देश भर में जाना जाता है. वो यूनिवर्सिटी जो देश की सबसे बेहतरीन यूनिवर्सिटीज की लिस्ट में हमेशा टॉप पर रहती है. हमारे पास आप लोगों के खूब सारे मैसेज आए थे कि कभी JNU के बारे में भी बताइए. यहां किस तरह के कोर्स होते हैं और कैसे एडमिशन मिलता है. जानने के लिए देखिए वीडियो.